Ayushman Card Yojana in Hind (PMJAY): भारत सरकार ने देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए Ayushman Card Yojana का संचालन किया हैं, जिसके अंतर्गत देश के योग्य नागरिकों को इलाज के लिए सालाना 5 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है. इस योजना का पूरा नाम Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana है.
इस योजना को हम Golden Card के नाम से भी जानते हैं. सरकार द्वारा बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट Hospitals योजना के अंतर्गत लिए गये हैं. आप किसी भी Hospital में जाकर अपना इलाज करवा सकते हैं. आपको 1 पैसा भी खर्च नही करना होगा. यह योजना देश के सभी राज्यों में लागू की गयी है, इस आर्टिकल में हम आपको Ayushman Card Yojana के बारे में बताएँगे.

योजना के मुख्य तथ्य
योजना | आयुष्मान कार्ड योजना ( Ayushman Card Yojana ) |
कब शुरू की | 23 सितम्बर 2018 |
किसने शुरू की | नरेंद्र मोदी जी ने |
देश | भारत |
सम्बन्धित विभाग | Family and Health Welfare Department ,Govt Of India |
लाभार्थी | गरीबी रेखा से निचे आने वाले परिवार |
Official Website | Pmjay.gov.in |
Helpline Number | 1800-111-565 / 14555 |
जरूर पढें
विकलांग व्यक्तियों के लिए भारत सरकार द्वारा “Viklang Awas Yojana” की शुरुआत की गई है.
Ayushman Card Yojana उद्देश्य
आयुष्मान कार्ड योजना (PMJAY) के अंतर्गत देश के योग्य नागरिकों को इलाज के लिए सालाना 5 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है. अकेले UP राज्य में वर्ष 2023 में 2.80 करोड़ से भी ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए गये है. यह अब तक का सबसे अधिक कार्ड बनाने वाला राज्य बन चूका है. मार्च 2024 तक 5 करोड़ कार्ड बन चुके हैं.
“विकसित भारत संकल्प यात्रा” के तहत UP के ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों और शहरी वार्डों में केम्प लगाने से 59 लाख से ज्यादा कार्ड बनाए गये. सभी योग्य नागरिकों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए “आयुष्मान भव:” अभियान भी चलाया गया है. 17 सितम्बर 2023 से मार्च 2024 तक 1.94 करोड़ कार्ड बनाए जा चुके हैं. पिछले 5 सालो में 3.06 करोड़ कार्ड बनाए गये थे.
योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- आयुष्मान कार्ड योजना ( Ayushman Card Yojana ) के अंतर्गत जो गरीब परिवार अपना इलाज नही करवा पाते थे इस योजना की मदद से अब उनका इलाज फ्री में हो पाएगा.
- सरकार इलाज के लिए सालाना 5 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता दे रही है.
- आप जिस भी Hospital में अपना इलाज करवाना चाहें, आप करवा सकते हैं.
- एक परिवार के लिए एक ही Golden Card बनेगा.
- उत्तर प्रदेश में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” भी चलाई गयी थी, जिससे कार्ड की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.
- यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी है.
किसके लिए है आयुष्मान योजना
- यह योजना केवल उन परिवारों के लिए है, जिनका नाम सरकार की जन आरोग्य लिस्ट में शामिल है.
- गरीबी रेखा में आने वाले परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
- जिन परिवारों में 16-59 वर्ष की आयु के व्यक्ति न हों.
- जिन परिवारों के पास अन्न उगाने योग्य भूमि न हो वे परिवार इस योजना में शामिल किए गये हैं.
- कच्चे मकान में रहने वाले परिवार
- ध्याड़ी- मजदूरी करने वाले परिवारों को भी इस योजना का लाभ मिल पाएगा.
- सालाना आय 1 लाख रूपये से कम वाले परिवार भी इस योजना में शामिल हैं.
शहरी क्षेत्र में शमिल अन्य योग्य पात्र:
दुकानदार | ध्याड़ी मजदूर | हस्तशिल्प कारीगर |
रिक्शा वाले | कुली | कूड़ा उठाने वाला |
फेरी वाले | गार्ड | राजमिस्त्री |
मोची | प्लम्बर | वेल्डर |
धोबी | चपरासी | वेटर |
मकेनिक | स्वीपर | श्रमिक |
मिस्त्री | माली | पेंटर |
परिवहन कर्मचारी | घरेलू नोकर | असेम्बलर |
टेलर | कंडक्टर |
Important Documents
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- फॅमिली आई डी
नए आयुष्मान कार्ड बनवाने की प्रक्रिया
- नए आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए योजना की नए कार्ड की Official Website Beneficiary.nha.gov.in को Open करें.
- अब Right Side में Login के Box में अपना Mobail Number और OTP भर दें.
- अब Login के बटन पर Click करके नए कार्ड की प्रक्रिया पूरी करें.
आयुष्मान कार्ड योजना (PMJAY) List में अपना नाम कैसे देखें ?
- भारत में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को Ayushman Card Yojana में अपना नाम देखने के लिए Ayushman Bhart की Official Website pmjay.gov.in पर visit करना होगा.
- Website पर टॉप राइट साइड में “I am Eligible“ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर अपना Mobile Number वेरीफाई करने के लिये “Verify” पर क्लिक करें.
- अब आपके Mobile Number पर जो OTP आया है, उसे भरें और और साथ में कैप्चा कोड भी भरें और Login के बटन पर क्लिक करें.

- अब आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा, जहाँ पर आप Select Category में Search By Name/ Search HHD Number/ Search By Ration Card Number/ Search By Mobile Number/ Search By MMJAA ID आदि भरें और Search के बटन पर Click करें.
- अब आपका नाम List में दिखाई देगा.

- अब आप अपना Ayushman Card बनवा सकते हैं.
Note: यह List सरकार की तरफ से ही बन कर आती है. इसमें हम अपना नाम अपनी मर्जी से नही लिखवा सकते. जिसका भी नाम List में नही होगा, उस परिवार का Ayushman Card नही बनेगा.
आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनवाएँ ? Ayushman Card Online प्रक्रिया
- आयुष्मान योजना की List में आपका नाम आने के बाद Pmjay.gov.in की Website पर Visit करना है.
- फिर आपको How To Get Ayushman Card के निचे तीन Option दिए गये होंगे, जिनमे से Register पर Click करना है.
- फिर एक नया Interface Open हो जाएगा, जिसमे आपको सभी जानकारियाँ जैसे: State, District, Mobile Number, Date Of Birth, E-mail id, Name और Gender आदि भरनी होंगी.
- अब Submit के बटन पर Click करें.
- अब आपका रजिस्ट्रेशन आवेदन पूरा हो जाएगा
निजी और पंजीकृत हस्पताल के माध्यम से Ayushman Card के लिए Online Process
- कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आप अपने पास वाले सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में जाएँ.
- वहाँ पर आपका नाम Jan Arogy Yojana की List में देखा जाएगा.
- अगर आपका नाम लिस्ट में है, तभी आप कार्ड बनवा सकते हैं.
- इसके लिए आपको अपने Important Docouments की फोटो कॉपी जैसे आधार कार्ड, फोटो, Mobile Number, राशन कार्ड और फेमली आईडी आदि हॉस्पिटल में देने होंगे.
- ऐसा करने से आपका रजिस्ट्रेशन आसानी से हो जाएगा.
- 10-15 दिनों के अंदर आपको अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड मिल जाएगा.
CSC केंद्र के माध्यम से Ayushman Card के लिए Online Process
- सबसे पहले आप अपने पास वाले सेवा केंद्र ( CSC) में जाएँ और वहाँ आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहें.
- CSC सेंटर में सबसे पहले Yojana की List में आपका नाम चेक किया जाएगा.
- आपका नाम List में होने पर ही आयुष्मान गोल्डन कार्ड बन सकता है.
- अब आप अपने सभी Important Docouments की फोटो कॉपी जैसे: आधार कार्ड, फोटो, राशन कार्ड, Mobile Number Address आदि CSC एजेंट को दे दें.
- फिर एजेंट आपका Ayusman Card Regestration कर देगा.
- 10-15 दिनों के अंदर आपका Ayushman Golden Card आपको मिल जाएगा.
Ayushman Card के लिए अपनी योग्यता का कैसे पता करें ?
- योग्यता के बारे में पता करने के लिए सबसे पहले Yojana की Official Website के Home Page को Open करें.
- यहाँ पर आप Am I Elegible के Option पर Click करें.
- फिर अपना मोबाइल नम्बर और OTP भरकर Sign In पर Click करके अपनी पात्रता के बारे में जानें.
Ayushman Card से Hospital में इलाज करवाने का Process
- जब आप आयुष्मान कार्ड से अपना इलाज करवाने जाएँ तब आपको दो बातों की जानकारी जरुर होनी चाहिए.
- आपको जिस Hospital में अपना इलाज करवाना है वह Hospital योजना में पंजीकृत होना चाहिए.
- जिस बीमारी का इलाज करवाना है वह भी आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाली बिमारियों की लिस्ट में जरुर होनी चाहिए.
- इन दोनों बातों के बारे में जानकारी होने के बाद ही आप हॉस्पिटल में अपना आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड लेकर जाएँ.
- इलाज के दोरान का सारा खर्च जैसे: रहना, खाना-पीना, किसी भी तरह की मेडिकल जाँच, एडमिट होने के बाद 15 दिनों तक का देखभाल खर्च और डिसचार्ज होने पर खाने-पिने और दवाइयों का खर्च योजना की मदद से ही होता है.
आयुष्मान योजना में पंजीकृत हॉस्पिटल कैसे (Search ) ढूंढे ? (Online Process)
- सबसे पहले अपने पास वाले हस्पताल को Search करने के लिए आप योजना की Official Website पर विजिट करें.
- स्क्रीन पर आपको तीन Option मिलेंगे.
- Am I Eligible
- Find Hospital
- Grievance Portal
- इन Options में से आपको Find Hospital पर Click करना है.
- अब New Interface आ जाएगा.
- जिसमे आपको Hospital Search करना है.
- जिसके लिए आपको Hospital Name और Type, Specialist और Empanelment Type और District कैप्चा कोड के साथ भर देना है.
- अब Search के बटन पर Click करना है.
- अब स्क्रीन पर योजना के अंतर्गत आने वाले हॉस्पिटल की लिस्ट आ जाएगी.
- जिस Hospital में आपको जाना है, वह कहाँ पर है यह जानने के लिए आप GEO Map की Help ले सकते है.
आयुष्मान योजना के अंतर्गत किन-किन बिमारियों का इलाज होता है ?
सरकार द्वारा गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए आयुष्मान जन आरोग्य योजना शुरू की है. जिसकी मदद से योजना के अंतर्गत आने वाले परिवार सालाना 5 लाख रूपये तक का फ्री इलाज करवा सकते हैं. इस योजना की मदद से 1578 बिमारियों का फ्री इलाज किया जाता है. HBP 3.0 (Health Benefit Package) के अंदर निम्न बीमारियाँ शामिल की गयी हैं.
Frequently Asked Questions – Ayushman Card Yojana (PMJAY)
Mobile से आयुष्मान कार्ड में Balance कैसे Check करें ?
Mobile से आयुष्मान कार्ड में Balance Check करने के लिए योजना की Official Website के Home Page को Open करें. यहाँ पर Am I Eligible के Option पर Click करें. अब अपना मोबाईल नंबर और केप्चा कोड भर कर आयुष्मान कार्ड में Balance Check कर लें.
आयुष्मान योजना का लाभ कैसे उठाएं ?
योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आयुष्मान भारत योजना की Official Website, CSC केंद्र या अपने नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल में जाकर लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा. अगर लिस्ट में आपका नाम है तो अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाकर योजना का लाभ उठा सकते हैं.