प्रधानमंत्री विकलांग आवास योजना 2025 – Viklang Awas Yojana

PM Viklang Awas Yojana in Hindi (PMVAY): यह योजना केवल देश के गरीब विकलांग नागरिकों के लिए ही है जो की EWS की श्रेणी में आते हैं. इस योजना के अंतर्गत विकलांग नागरिकों के लिए घर बनवाएं जा रहे हैं. योजना की मदद से उन्हें किसी दुसरे के ऊपर बोझ बनकर नही रहना पड़ेगा. जिन विकलांग लोगों के पास अपना स्वयं का घर न हो वही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. अगर आवेदक की मासिक आय 3 हजार रूपये तक है तो वह आवेदन के लिए अप्लाई कर सकता है. आवेदन करने के लिए आवेदक के पास 40% विकलांगता Medical Certificate होना जरूरी है.

Viklang Awas Yojana
Viklang Awas Yojana

योजना के मुख्य तथ्य

योजनाप्रधानमंत्री विकलांग आवास योजना
PMVAY Full FormPradhan Mantri Viklang Awas Yojana
किसने शुरू कीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 
कब शुरू की गई2024 
देशभारत
संबंधित विभागसामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग
उद्देश्यविकलांग नागरिकों के लिए आवास उपलब्ध कराना
लाभार्थीदेश के 40% से अधिक विकलांग नागरिक 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in
जरूर पढें

अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं और विकलांगता की पेंशन में आते हैं तो आप विकलांग पेंशन योजना के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. आप इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं

विकलांग व्यक्तियों के लिए जितनी भी योजनाएं हैं उन सभी का लाभ लेने के लिए आपको UDID Card बनवाना पड़ेगा

उद्देश्य

Viklang Awas Yojana का मुख्य उद्देश्य देश के विकलांग नागरिकों को अपना घर देना है. जो विकलांग लोग आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होते हैं, उनके लिए यह योजना राहत का काम करेगी. योजना का लाभ उठाने के लिए आपको घर बैठे Online आवेदन करने की सुविधा भी दी गयी है. बताए गए सभी Important Documents के साथ आप अपना आवेदन कर सकते हैं. इस योजना का उद्देश्य से आर्थिक सहायता के साथ – साथ सामाजिक कल्याण में बढ़ोतरी भी है.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए। आप अपनी उम्र Age Calculator की मदद से check कर सकते हैं.

विकलांग योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना के लिए आवेदक Online आवेदन कर सकता है.
  • योजना के तहत आवास मिलने के कारण विकलांग नागरिकों को दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
  • वे अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर सकते हैं.
  • Online आवेदन की सुविधा होने के कारण विकलांग नागरिकों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे वह घर बैठे अपना आवेदन कर सकते हैं.
  • योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास 40% विकलांगता Medical Certificate होना जरूरी है.
  • इस योजना के लिए पात्र व्यक्तियों को घर बनाने व घर मरम्मत के लिए सरकार द्वारा आर्थिक मदद की जाएगी

किसके लिए है यह योजना

  • जिन विकलांग नागरिकों के पास अपना घर नहीं है, यह योजना केवल उनके लिए ही है.
  • आवेदक 40% विकलांग होना चाहिए.
  • विकलांग व्यक्ति गरीबी रेखा से नीचे के स्तर का होना चाहिए.
  • उसके परिवार की प्रति महीना  आय 3000 रूपये  से कम होनी चाहिए.
  • उसके पास कोई सरकारी नौकरी ना हो.
  • और उसके पास पहले से ही कोई पक्का मकान नहीं होना चाहिए

Important Documents

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते का विवरण 
  • Attested पासपोर्ट साइज फोटो
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आप आवेदन करने के लिए Yojana की Official Website को Open कर ले.
  • अब यहां पर Awassoft के Option पर Click करें.
  • Click करने के बाद Data Entry के Option पर Click करें.
Viklang Awas Yojana official website
Viklang Awas Yojana official website
  • अब आपको New Page पर चार Option मिलेंगे.
  • उसमें से आखरी Option (DATA ENTRY For AWAAS+) आवास योजना है.
  • अब आप Login Button पर Click करें.
Data Entry for Viklang Awaas Yojana
Data Entry for Viklang Awaas Yojana
  • यहां पर अपना State सेलेक्ट करें और Continue पर क्लिक करें
  • अब एक Form Open हो जाएगा, जिसमें आपको अपना Username, Password, और कैप्चा कोड भरकर Log In के बटन पर Click कर देना है.
Login Page for Viklang Awaas Yojana
Login Page for Viklang Awaas Yojana
  • फिर आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा.
  • Form में पूछी गई सभी जानकारी को सही रूप से भर देना है.
  • Form भरने के बाद Submit के बटन पर Click करें.
  • फिर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर आ जाएगा जिसे आप Save कर ले.
  • आवास की List में अपना नाम देखने के लिए इसी रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रयोग करेंगें. 
  • इस प्रकार PM Viklang Awas Yojana में Online आवेदन पूरा हो जाएगा.

Viklang Awas Yojana List Check करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले Yojana की Official Website के Home Page को Open करना है.
  • यहां पर Stakeholders के Option पर Click करना है.
  • अब एक List Open हो जाएगी, यहां पर आपको IAY/PMAYG Beneficiary  के Option पर Click करना है.
  • अब आप रजिस्ट्रेशन नंबर भर दे.
Viklang Awas Yojana Online List Check
Viklang Awas Yojana Online List Check
  • अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो आपको एडवांस सर्च के Option पर Click करना है.
  • यहां पर आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा.
  • जहां पर आपको पूछी गई सारी जानकारियां भर देनी है.
  • जैसे; स्टेट, ब्लॉक, जनपद पंचायत, स्कीम का नाम, वर्ष, नाम, बीपीएल कार्ड नंबर, अकाउंट नंबर, पिता/ पति का नाम आदि.
  • अब आपको Submit के Option पर Click करना है.
  • Click करने के बाद आपके सामने विकलांग आवास योजना की लिस्ट Open हो जाएगी.
  • अब List में अपना नाम Check कर सकते हैं.
  • जिन आवेदकों का नाम इस List में होगा, सिर्फ उन्ही को योजना का लाभ मिल पाएगा.

विकलांग आवास योजना लिस्ट

आंध्र प्रदेशकेरलमहाराष्ट्र
गोवाउड़ीसागुजरात
पश्चिम बंगालपंजाबहरियाणा
असमसिक्किमकर्नाटक
छत्तीसगढ़राजस्थानमध्य प्रदेश
अरुणाचल प्रदेशउत्तराखंडउत्तर प्रदेश
दिल्लीतेलंगानातमिलनाडु
हिमाचल प्रदेशबिहार
झारखंडचंडीगढ़

Frequently Asked Questions – PM Viklang Awas Yojana in Hindi

विकलांग आवास योजना किसके लिए है ?

विकलांग आवास योजना 40% विकलांग नागरिकों के लिए है.

क्या विकलांग आवास योजना के लिए Online आवेदन कर सकते हैं.

हाँ, विकलांग आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विकलांग आवास योजना की अधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

विकलांग आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmayg.nic.in है.

विकलांग आवास योजना की List में अपना नाम कैसे Check करें ?

योजना की आधिकारिक वेबसाइट के Home Page को Open करके Stakeholders के Option पर Click करें. अब IAY/PMAYG Beneficiary  के Option पर Click करके आप लिस्ट चेक कर सकते हैं.

नई योजनाएं

24 thoughts on “प्रधानमंत्री विकलांग आवास योजना 2025 – Viklang Awas Yojana”

  1. Hi .my son disabled.need a house of my own n also some pension for his future. We r family of 4. 1 senior citizen, my husband, myself n son (17)

    Reply
  2. I’m Arun Kumar Handicap person with 66 % disability,, and patient of muscular dystrophy disease , i have not any home and job, Not any supporting person available, I’m alone, How can I get a house under the Government Housing Scheme?, who will provide and where I have to go for this?,

    Reply
    • You can apply online with following documents.
      Aadhar
      Handicapped certificate
      Bank account no
      Pan card
      Photo attested
      Income certificate
      caste certificate
      Residential certificate
      Age proof certificate

      Reply
  3. I’m Ramsundar Prajapati Handicap person with 65 % disability,, and patient of haemophilia disease , i have not any home and job, Not any supporting person available, I’m alone, How can I get a house under the Government Housing Scheme?, who will provide and where I have to go for this?,

    Reply
  4. Mere pass vidhansabha Patra hai jo 60% hai parantu mere pass Ghar nahin hai iske liye main aavedan karna chahta hun pradhanmantri aawas Yojana ke tahat meri yah

    Reply
  5. Ek viklang hun mere pass viklang praman Patra hain aur 7% hai mujhe aawas ki jarurat hai kripya mere mere naam per ek khas Diya jaaye pradhanmantri aawas Yojana

    Reply
  6. Me 45% se viglang hu mujhe ghr ki jrurat hai hmare pass khud ka koi ghr nhi hai please mujhe btaye from kb fill kiye jayege

    Reply
  7. Mahoday ham viklong hai aur hamare pass praman Patra bhi hai jo ki 45% ka hai aur hamko abhi tak awas nhi mila mere pas baris me rahne ke liye Ghar bhi nhi hai aur sachiv dwara bina sarve kiye apatra bta diya jata hai to kaha sampark karen please help me

    Reply
  8. I am 47% divyang parantu mala Sanjay Gandhi niraadar yojana pation shivay dusara benifit milala nahi.krupays mala pan benefits milave hi vinnti
    Jai Shri Ram

    Reply
  9. Mahoday ham viklong hai aur hamare pass praman Patra bhi hai jo ki 60% ka hai aur hamko abhi tak awas nhi mila mere pas baris me rahne ke liye Ghar bhi nhi hai aur sachiv dwara bina sarve kiye apatra bta diya jata hai to kaha sampark karen please help me

    Reply
  10. मी ज्ञानेश्वर प्रल्हाद भगत मु पोस्ट करंजी तहसील केळापूर जिल्हा यवतमाळ मी 44%अपंग आहे तरी मला घरकुल चा लाभ मिडला नाही तरी मला लाभ देण्यात यावा ही विनंती

    Reply

Leave a Comment