Viklang नागरिकों की मदद करने के लिए सरकार द्वारा Viklang Loan Yojana चलाई गई है. इस Yojana के अंतर्गत सरकार Viklang नागरिकों को कम ब्याज दर पर Loan देती है. अन्य नागरिकों की तरह Divyang नागरिक भी अपने जीवन में आगे बढ़ पाए इस कोशिश में सरकार ने उनके लिए कई योजनाएं शुरू की है, जिनमें से एक NHFDC Yojana है जो कम ब्याज दर पर Loan दे रही है. इस Loan की मदद से Viklang Applicant अपना Business Start कर सकते हैं, अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं, सहायक उपकरणों की खरीदारी भी कर सकते हैं और माइक्रो क्रेडिट का लाभ भी उठा सकते हैं. Yojana का लाभ उठाने के लिए आवेदक के पास सभी Imortant Documents होने चाहिए.

मुख्य तथ्य
Yojana | Viklang Loan Yojana |
कब शुरू हुई | 2016 में |
किसने शुरू की | PM नरेंद्र मोदी जी ने |
देश | भारत |
विभाग | विकलांग जन सशक्तिकरण विभाग |
मंत्रालय | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्रालय भारत सरकार |
उद्देश्य | विकलांग नागरिको को आत्मनिर्भर बनाना |
लाभार्थी | 14 – 45 वर्ष तक की आयु के विकलांग नागरिक |
Official Website | nhfdc.nic.in |
Helpline number | 011-45803730 |
Email ID | [email protected] |
Toll Free Number | 1800-11-4515 |
उद्देश्य
Viklang नागरिकों को अपने जीवन में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से इस Yojana की शुरुआत की गई है. यह Yojana केद्र सरकार ने शुरू की है. इस Yojana के कारण उपभोक्ता कम ब्याज दर पर आसानी से Loan लेकर अपना Business शुरू कर सकते हैं, जिससे वह स्वयं तो कार्यरत होंगे ही वह अन्य लोगों को भी काम दे सकते हैं. इससे उनको आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है. यह सब Loan आपको Punjab National Bank द्वारा दिए जाएंगे. इसके अंतर्गत विद्या लक्ष्मी पोर्टल कार्य कर रहा है
सरकार इस Yojana को The National Handicap Finance And Development Corporation (NHFDC) के तहत चला रही है.
लाभ एवं विशेषताएं
- Vikalang Applicant को दिया जाने वाले Loan को चुकाने की अवधि 3 वर्ष से 10 वर्ष तक की होती है.
- Loan को चुकाने के लिए सरकार द्वारा लंबा समय निर्धारित किया गया है. ताकि उपभोक्ता को कोई परेशानी ना हो.
- Sceam का लाभ उठाने के लिए Applicant की 40% Viklangta होनी चाहिए.
- इस Viklangta का एक आपके पास सरकारी प्रमाण पत्र भी होना चाहिए. जिसे UDID Card खा जाता है.
- UDID Card को Civil Hospital में जाकर बनवाना पड़ता है.
- यह Card CMO द्वारा Applicant की जाँच करके तैयार किया जाता है.
- Loan अगर कोई महिला ले रही है तो उसको ब्याज दर में अधिक छूट दी जाएगी.
- इस Loan में 5% से 8% तक ब्याज दर तय की गई है.
- अगर कोई भी Viklang व्यक्ति इस Yojana के तहत Business Loan के लिए आवेदन कर चुका है तो और वह Education Loan के लिए भी आवेदन करना चाहता है तो वह आवेदन कर सकता है.
- आवेदक स्वयं सहायता समूह का सदस्य होना चाहिए.
- Yojana के अंतर्गत 50 हजार – 25 लाख रुपए तक का Loan दिया जाता है.
किसके लिए है यह योजना
- यह Yojana 18 वर्ष – 45 वर्ष की आयु के Viklang नागरिकों के लिए है.
- मानसिक विकलांग के लिए 14 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है.
- Applicant का भारत देश का नागरिक होना अनिवार्य है.
- Viklang महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले ब्याज दर में 1% छूट दी गई है.
- Education Loan 12th passed Applicant को मिलेगा.
- 10th Passed Applicant Business Loan के लिए Apply कर सकता हैं.
- Skill Traning के लिए भी Apply कर सकते हैं.
- नेत्र हीन, मानसिक रूप से रोगी और जो बोलने या सुनने में सक्षम नहीं है, उन नागरिकों के लिए .5 % की छूट दी गई है.
- Business के लिए से अप्रूव्ड होना अनिवार्य है.
- Applicant स्वयं सहायता समूह से जुड़ा हुआ होना चाहिए.
- आपको जिस भी विषय पर Loan लेना है, उसके कार्य की डिग्री आपके पास होनी चाहिए.
- (OBC Family) अन्य पिछड़े वर्ग की Family Annual Income ₹300000 Rupye से कम होनी चाहिए.
- (EBC Family) आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की Family Annual Income ₹100000 Rupye से कम होनी चाहिए.
- (DNT Family) खानाबदोश और अर्ध खानाबदोश जनजातियां की Family Annual Income का कोई मापदंड नहीं है.
- ग्रामीण क्षेत्र के Applicant की Annual Family Income 3 Lakh Rupye से कम होनी चाहिए.
- शहरी क्षेत्र के Applicant की Annual Family Income 5 Lakh rupye से कम होनी चाहिए.
- Loan लेने के लिए Applicant का 10 वीं पास होना जरूरी है.
- Applicant की 40% Viklangta होनी चाहिए.
- Applicant के पास Viklangta प्रमाण पत्र यानि UDID Card भी होना अनिवार्य है.
Important Documents
Applicant का नागरिक प्रमाण पत्र | Applicant Photo |
Parent Photo | Aadhar Card |
PAN Card | Cast Category Proof |
UDID Card | Aadhar Card से Linked Mobile No |
Rashan Card | Bank Details |
Annual Family Income Proof | 10th की Mark Sheet |
ID Proof |
Yojana के अंतर्गत किन तरह के Loan दिए जाते हैं ?
- Micro Credit Loan
- Swarojgaar Loan
- सहायक उपकरणों की खरीदारी और Skill Trening के लिए Loan
- Education Loan
Loan की जानकारी
Field | Loan Amount |
Agricultural Activities | 5 Lakh Rupye |
Small Business/ Trading Sector | 3 Lakh Rupye |
Small Industrial | 5 Lakh Rupye |
Education training in India | 10 Lakh Rupye |
Education training in Foreign Counties | 20 Lakh Rupye |
Note: Loan Amount चुकाने की अवधि 3 – 10 वर्ष तक की निर्धारित की गई है.
Loan देने वाले बैंकों के नाम
- Punjab and Sind Bank
- Oriental Bank of commerce (OBC)
- राष्ट्रीयकृत दिव्यांगजन वित्त और विकास निगम
- IDBI Bank
- Andhra Bank
ब्याज दर का ब्यौरा
Amount | Rate Of Intrest % |
50000 रूपये से कम Loan पर | 5% |
50 हजार – 5 लाख के Loan पर | 6% |
5 लाख – 15 लाख के Loan पर | 7% |
15 लाख – 30 लाख तक के Loan पर | 8% |
30 लाख – 50 लाख तक के Loan पर | 9% |
Note : Yojana में शामिल Bank द्वारा यह ब्याज दर निर्धारित की गई है. GST और Service Tax भीलगाया जाएगा.
Registration Process / Education Loan के लिए Online Process
- सबसे पहले आपको Viklang Loan Yojana की Official Website Nhfdc.nic.in को Open करना है.
- Website के Page पर आपको Online Facilities के निचे Second Option PUNJAB NATIONAL BANK CONCESSONAL EDUCATION LOAN पर Click करें.
- अब आपके सामने Vidyalakshmi.co.in Website का Home Page Open हो जाएगा.
- यहाँ पर आपको REGISTER के Option पर Click करना है.
- अब OK पर Click करें.
- अब Next Page पर Title, First Name, Last Name, Mobile No, Email ID, Password, Confirm Password भर के Captcha Code भर देना है.
- अब Agree to पर Click करके TERMS AND CONDITION को पढ़ ले.
- अब Close पर Click करें.
- Close करने के बाद अब फिर से Home Page Open हो जाएगा.
- अब Submit के Option पर Click कर दें.
- अब Log Out हो चूका है.
- अब जो Page Open होगा वहाँ पर USER Name में अपनी Email id भर देना है.
- अब Password भर के Captcha Code भर के Login पर Click करें.
- अब New Page Open हो जाएगा जहाँ पर आपको Left Side में Loan Application Form पर Click कर देना है.
- अब OK पर Click करें.
- अब जो Page Open होगा उसे पढ़ कर Basic Information पर Click कर दें.
- अब Next Page पर आपको अपनी Studies, Parental Income के बारे में भर के Click Here For Institute Details पर Click कर देना है.
- फिर Next Page पर अपनी Country, State Name, Institute Name, Course Name भर के Submit के Option पर Click करना है.
- अब Next Page पर SAVE करके OK कर दें.
- अब Personal Information के Page को Fill कर लें.
- अब SAVE करें और OK दबाएँ.
- अब Parent Banker Details के Page में Branch IFSC में Student और Parent/Husband का IFSC Code भरना है.
- अब Student और Parent/Husband का Banker, Bank Branch, Account Type, Ac No भर देना है.
- अब Yes के Option को Click करके Save कर लेना है.
- अब Next Page पर Course Details Fill करके Save कर लें.
- अब Course Of Finance Details के Page में अपने Course के खर्च की Details Fill कर देनी है.
- अब Save के Option पर Click करके Next का बटन दबाएँ.
- अब यहाँ पर Upload Documents के Page पर Student की Mark Sheet, Proof Of Admission to the Course, Proof of Income, Schedule of Expenses for the Course as given by Institution, Form 16 (Latest), ITAO / IT Return (Latest), Copy of Land Record, Undertaking Letter in the absence of PAN & Aadhar, Applicant Photo, Parent Photo, Garander Photo आदि Documents Upload कर देने हैं.
- अब Terms and Conditions अच्छे से पढ़ कर Tik कर दें.
- अब Save दबाकर Preview पर Click करके Print Out निकाल लें.
- अब Process Complete हो चूका है.
- अब Vidya Laxmi की ओर से जो आपको NHFDC Yojana के तहत Loan दे रही है, वहाँ से आपको फ़ोन करके पूरी जानकारी ली जाएगी.
दक्ष पोर्टल पर Nhfdc loan के लिए Offline Process
- सबसे पहले आपको दक्ष पोर्टल पर nhfdc.nic.in Search करना है.
- वहां पर Loan कैसे ले के Option पर Click करें.
- यहां पर आपको सबसे नीचे ऋण आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए एक क्लिक करना है के Option पर Click करें.
- Click करने के बाद आपके सामने Loan Application Form आ जाएगा.
- वहां पर PDF पर Click करने पर आपके सामने PDF/Form Open हो चुका है.
- यहां पर Right Side में Screen सबसे ऊपर Arrow दिखाई दे रहा है, Download के लिए वहां पर Click करें.
- अब Form को Download करके Save कर ले.
- अब Form का Print Out निकाल ले.
- Print Out निकाल के Form को Fill कर दें.
- अब Form के साथ मांगे गये Important Documents Attach करके CSC Centre या पंजाब नेशनल बैंक में जमा करवा दें.
NOTE: अगर आपको Form Download करने में दिक्कत आ रही है तो आप सीधा CSC Centre या पंजाब नेशनल बैंक में जाकर Form ले लें. वहाँ के कर्मचारी आपके Form को Fill कर देंगे. फिर आप उसे वहीं पर जमा करवा दें.
Categories of Training Programs
Programs | Period |
Long-term training program | 6 महीने – 1वर्ष तक |
Short term training program | 2 – 5 महीने |
Up Skilling programs | Up to 1 Month |
Entrepreneurship development programs | Short-term training program |
Note: Non residential long term or short terms training programs करने वाले Applicant की 80% Attendence पर ₹1000 Rupye का हर वजीफा भी दिया जाएगा.
Up Skilling programs में Applicant की 80% या उससे अधिक Attendence होने पर 2500 रुपए का मासिक वजीफा दिया जाएगा.
Frequently Asked Questions – Viklang Loan Yojana
NHFDC की Full Form क्या है ?
National Handicapped Finance And Development Corporation (राष्ट्रीय विकलांग वित्त एवं विकास निगम)
योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी विकलांगता को शामिल किया गया है ?
स्वर्ण बाधित (जो व्यक्ति सुन नहीं सकते), दृष्टिबाधित (जो व्यक्ति देख नहीं सकते), अस्थि बाधित (हड्डियों की परेशानी वाले), कुष्ठ रोग, मानसिक बीमारी वाले व्यक्ति इस योजना में शामिल किए गए हैं.
NDFDC Yojana कौन-कौन से Business के लिए Loan देती है ?
Service / training , कमर्शियल वाहन खरीदने के लिए Loan, कृषि गतिविधियों को चलाने के लिए Loan, Business शुरू करने के लिए या फिर पुराने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए Loan दिया जाता है.
Sir ma Pasa sa viklang hu halp me sir 79 8280 3905 muja bajnas karna chia ma araria bhargama bihar ka niyacy hu
Sir mai handycap house wife muje
Parkinson’s hai muje.tritment ke liy lone chiye please help me 500000lack