PM Ujjwala Yojana 2.0 in Hindi (PMUY): महिलाओं की रसोई को सहज बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 को 10 अगस्त 2021 में शुरू किया गया था. UP राज्य से इसकी शुरुआत की गई है. उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण में कुछ कमियों को दूर किया गया है और इसे बेहतर बनाया गया है. उज्ज्वला योजना 1.0 में गैस कनेक्शन लेने के लिए ₹1600 की आर्थिक सहायता दी जाती थी और गैस चूल्हा भी दिया जाता था. अब उज्ज्वला योजना 2.0 में गैस कनेक्शन गैस सिलेंडर की रिफिलिंग भी फ्री में दी जाएगी.

प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना 2.0 (PMUY) के मुख्य तथ्य
योजना | प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना 2.0 |
कब शुरू हुई | 10 अगस्त 2021 |
किसने शुरू की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने |
देश | भारत |
मंत्रालय | पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार |
उद्देश्य | देश के सभी गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन देना |
लाभार्थी | गरीबी रेखा में आने वाले परिवार |
Official Website | pmuy.gov.in |
Ujjwala Help Line No | 1800-266-6696 |
योजना का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को फ्री LPG गैस कनेक्शन देना है. इस योजना के लागू होने से मिट्टी के चूल्हों का प्रयोग कम हो जाएगा, जिससे प्रदुषण कम होगा और पर्यावरण साफ रहेगा. महिलाओं की सेहत पर भी अच्छा असर पड़ेगा. उज्ज्वला योजना 1.0 के अंतर्गत 5 साल के अंदर 8 करोड लोगों को LPG कनेक्शन देने का लक्ष्य बनाया गया था जो साढ़े 4 साल में ही पूरा कर दिया गया है.
योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- उज्ज्वला योजना 2.0 में गैस कनेक्शन गैस सिलेंडर की रिफिलिंग भी फ्री में दी जाएगी.
- इस योजना के अंतर्गत ₹3200 रूपये का गैस चूल्हे के साथ – साथ LPG सिलेंडर भी दिया जाता है.
- सरकार की तरफ से ₹1600 रूपये की आर्थिक मदद दी जाती हैं और गैस कंपनी की तरफ से भी ₹1600 रूपये का लोन दिया जाता है.
- इस लोन को आप किस्तों में चुका सकते हैं.
- अब इस योजना के अंदर गैस कनेक्शन लेने के लिए राशन कार्ड या किसी भी आईडी प्रूफ की जरूरत नहीं पड़ेगी.
- जो लोग दूसरे शहरों या राज्यों से काम करने के लिए अन्य जगहों पर आते हैं, उनको फ्री गैस कनेक्शन मिलने में आसानी होगी.
- इसके लिए उन्हें अपने हाथ से एक कागज पर लिख कर देना होगा, जहां पर वह अब रह रहे हैं. सिर्फ इसी से उन्हें गैस कनेक्शन मिल जाएगा.
- इसमें राशन कार्ड की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
- योजना के लक्ष्य के अंतर्गत 20 लाख गरीब परिवारों को Free LPG गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य बनाया गया है.
- 14.2 KG के गैस सिलेंडर के साथ 6 रिफिल फ्री मिलेंगे.
- सातवें रिफिल पर EMI देनी होगी.
- 5 KG के सिलेंडर के साथ 17 रिफिल फ्री मिलेंगे उसके बाद ली गई रिफिल पर EMI देनी होगी.
- अब बिना किसी प्रमाण पत्र के हर कोई इस योजना का लाभ उठा सकता है.
- जो परिवार 5 किलो का सिलेंडर ले रहा है उसको 3 महीने के अंदर 8 सिलेंडर मिलेंगे.
- जब उपभोक्ता को पहली किस्त मिल जाएगी उसके 15 दिन बाद दूसरी सिलेंडर की किस्त भेज दी जाएगी.
- किस्त के बारे में सारी जानकारी उपभोक्ता के मोबाइल पर पहुंच जाएगी.
किसके लिए है यह योजना
- Free Gas कनेक्शन लेने के लिए OMC से अलग अन्य कोई गैस कनेक्शन नही होना चाहिए.
- इस योजना के लिए सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती है.
- आवेदन करने वाली महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
- आवेदक का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना अनिवार्य है.
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, प्रधानमंत्री आवास योजना, AAY अन्त्योदय अन्न योजना, ( चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियाँ, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग SECC परिवारों (AHLTin) को सूचीबद्ध किया गया है.
Important Documents
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खता नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- BPL कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- वोटर ID कार्ड
Offline आवेदन
- उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन करके आप आसानी से Free Gas कनेक्शन ले सकते हैं.
- अब Free LPG Gas कनेक्शन लेने के लिए आपको BPL कार्ड (गरीबी रेखा कार्ड ) और सभी Important Documents के साथ आवेदन पत्र को सही से भर कर अपने पास वाले LPG वितरण केंद्र ( गैस एजेंसी ) में जमा करवा देना है.
- इस आवेदन पत्र में आपको अपना नाम, पता, बैंक खाता नम्बर और फ़ोन नंबर आदि पूछी गयी सभी जानकारियां भर देनी हैं.
Online आवेदन
- फ्री सिलेंडर लेने के लिए सबसे पहले आपको PMUY की Official Website को Open करना होगा.
- फिर उज्ज्वला योजना 2.0 के आवेदन के Option पर Click करना है.
- अब New Page Open हो जाएगा.
- जहाँ आपको गैस सिलेंडर के Option पर click करना होगा.
- जिस कंपनी का सिलेंडर आपको चाहिए है आप उसी पर Click करें.
- अब प्रोसीड टू अप्लाई ऑनलाइन के Option पर Click करें.
- अब आवेदन पत्र Open हो जाएगा, जिसे पूरी जानकारी के साथ भरना होगा.
- अब सभी Documents को Scan करके Upload कर दें.
- अब फॉर्म को Submit करें.
- फिर आवेदन का Print Out निकालकर अपने पास रख लें.
PM Ujjwala Yojna 2.0 Status Check करने की प्रक्रिया
- Status Check करने के लिए Yojna की Official Website पर जाकर उस कंपनी की Official Website को Open करें, जिस कंपनी का आप सिलेंडर ले रहे हैं.
- फिर Home Page पर Ujjwala Benificiary पर Click करें.
- अब यहां पर State और City का नाम Select करें.
- अब कैप्चा कोड भर दे और Submit के बटन पर Click करें.
- अब आपके सामने गैस कनेक्शन से जुडी सारी जानकारियां आ जाएंगे.
- अब आप उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
e-KYC करने की प्रक्रिया
- e- KYC के लिए सबसे पहले Ujjwala Yojna की Official Website को Open करके आवेदन फार्म को Download करें.
- आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी जैसे; नाम, आधार कार्ड नंबर, एलपीजी आईडी, फोन नंबर, जाति आदि सब भर दे.
- फॉर्म भरने के बाद जहां से आपने LPG Gas कनेक्शन लिया है, फॉर्म को उसी गैस एजेंसी में जमा करवा दे.
- इस प्रकार आपका e- KYC Comlete हो जाएगा.
Frequently Asked Questions – Ujjwala Yojana 2.0 in Hindi
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 कब शुरू हुई – Launch Date
10 अगस्त 2021
क्यों जरूरी है e- KYC ?
सब्सिडी ट्रांसफर करने के लिए e-KYC करवाना जरूरी है. अगर e- KYC कंप्लीट नहीं हुआ है तो उसे सब्सिडी नहीं मिलेगी.
कहां जमा करवा e- KYC फॉर्म ?
जिस गैस अजेंन्सी में आपने कनेक्शन लिया है, e- KYC फार्म वहीं जमा होगा.
उज्ज्वला योजना Help Line No:
- 1800-233-3555 (Toll Free Help Line No)
- 1906 (LPG Emergancy Help Line No)
- 1800-266-6696 (Ujjwala Help Line No)