प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना – Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana

Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana in Hindi (PMRPY) 2024: देश में बढती बेरोजगारी को ख़त्म करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विभिन्न योजनाएं आरम्भ की गई हैं. उनमे से एक योजना PMRPY भी है. पहले यह योजना केवल EPS के लिए ही मान्य थी. लेकिन अब इस योजना में नियुक्ताओं का   EPF और EPS दोनों का भुगतान किया जाएगा. इस योजना के अनुसार सरकार द्वारा 8.33% ईपीएस और 3.67% ईपीएफ़ का योगदान किया जाएगा.

Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana
Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana

योजना के मुख्य तथ्य

योजना का नामप्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना
कब लागू हुई1 अप्रैल 2018
किसने लागू कीभारत सरकार
योजना की घोषणावर्ष 2016
देशभारत
उद्देश्यरोजगार के अवसर उत्पन्न करना
लाभार्थीभारत देश के नागरिक
सरकार का कंट्रीब्यूशनईपीएफ में 3.67% और ईपीएस 8.33%
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmrpy.gov.in
हेल्पलाइन नंबर
Email Id[email protected]

उद्देश्य

PMRPY से रोजगार के लिए काफी ज्यादा प्रोत्साहन मिलता है. इस योजना से देश की बेरोजगारी खत्म करने का उद्देश्य पूरा होगा और देश के लोग आत्मनिर्भर बन पाएँगे, जिससे देश सशक्तिकरण की तरफ आगे बढ़ेगा. इस योजना का लाभ सिर्फ नए रोजगार के लिए ही उठाया जा सकता है. इस योजना का लाभ सिर्फ नए रोजगार के लिए ही उठाया जा सकता है. इस योजना का आवेदन कर्ता को दो गुणा लाभ मिलता है.

  • पहला लाभ यह है कि जब आवेदन कर्ता रोजगार शुरू कर देता है तो उसे सरकार की तरफ से इंसेंटिव मिलता है.
  • दूसरा लाभ यह है कि इस योजना की मदद से रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगें.

योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • प्रतिष्ठान ईपीएफ़ एक्ट 1952 के अंतर्गत पंजीकृत होना चाहिए.  
  • प्रतिष्ठान को ECR और वैलिड LIN नम्बर दिखाना होगा.
  • कम्पनी या व्यवसाय के पास एक चालू बैंक खाता होना चाहिए.
  • पंजीकृत प्रतिष्ठान के पास संगठनात्मक पेन होना चाहिए.
  • 1 अप्रैल के बाद कम्पनी में काम कर रहे कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी होनी चाहिए.
  • सभी नए कर्मचारियों के सारे दस्तावेजों की जाँच UAN डेटाबेस के आधार पर की जाएगी, उसके बाद ही उन्हें योजना में शामिल किया जाएगा.
  • प्रतिष्ठान का ECR दिखाना होगा.
  • UAN Seeded with आधार नंबर की भी जाँच होगी.
  • सारे दस्तावेजों की जाँच के बाद सिस्टम द्वारा संस्थान को दी जाने वाली राशि की गणना की जाती है.
  • दी गयी बैंक जानकारी की भी जाँच होगी.
  • EPFO द्वारा एक Management Information System तैयार किया जाएगा. Ministry of Labour and Employment को रिपोर्ट देगी. जिससे यह योजना सफलतापूर्वक काम कर सके.
  • PMRPY का लाभ सिर्फ नए रोजगार के लिए ही होगा.
  • PMRPY का लाभ EPFO के अंतर्गत किए गए पंजीकृत प्रतिष्ठान ही उठा सकते हैं.
  • इस योजना के लाभ के लिए प्रतिष्ठान के पास श्रम सुविधा पोर्टल के अंतर्गत LIN नंबर होना चाहिए.
  • इस योजना के द्वारा देश के बेरोजगार नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगें, जिससे देश की अर्थव्यवस्था में काफी सुधार होगा.

किसके लिए है प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना ? (Eligibility Criteria)

  • यह योजना केवल भारत के नागरिकों के लिए ही है.
  • योजना का लाभ उठाने वाले प्रतिष्ठान EPFO के अंतर्गत पंजीकृत होना चाहिए.
  • आवेदक को 6 महीने के लिए पेशेवर संस्थान से सरकारी मान्यता प्राप्त होना चाहिए.
  • प्रतिष्ठान के पास LIN नंबर होना चाहिए.
  • आवेदक मैट्रिक पास होना चाहिए.
  • कर्मचारियों का आधार कार्ड UAN से लिंक होना चाहिए.
  • आवेदक का मासिक वेतन 15 हजार या उससे कम होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 18-35 वर्ष तक होनी चाहिए.
  • अगर आवेदक किसी दूसरी सरकारी सब्सिडी योजना का लाभ उठा रहा है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता.
  • अगर बैंक के साथ फ्रोड किया है, तो भी आप योजना का लाभ नही उठा सकते.

Important Docoument

  • आधार कार्ड
  • Id Proof
  • पेन कार्ड
  • E mail id
  • Income प्रमाण पत्र
  • निवाश प्रमाण पत्र  
  • LIN नंबर
  • बैंक पास बुक
  • Registered Mobil No
  • Birth Certificate
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Online आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट को Open करना है.
  • यहाँ पर “आवेदन करें” के Option पर Click करें.
  • ऐसा करने से आपके सामने आवेदन फार्म Open हो जाएगा.
  • अब आप आवेदन फार्म में पूछी गयी सारी जानकारी भर दें.
  • इसके बाद सारे Important Docouments की फोटो कॉपी को Attach करके Submit के बटन पर Click करना है.
  • अब आपका आवेदन पूरा हो चूका है.

Offline आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट को Open करें
  • यहाँ पर “आवेदन करें” के Option पर Click करें.
  • ऐसा करने से आपके सामने आवेदन फार्म Open हो जाएगा.
  • अब आवेदन फार्म को Download करके उसका Print Out निकाल लें.
  • अब फार्म को सही जानकारी के साथ भर दें.
  • अब मांगे गये Important Docouments की फोटो कॉपी को आवेदन पत्र के साथ Attach कर दें.
  • अब आवेदन फार्म को अपने नजदीकी बैंक में जमा करवा दें.
  • बैंक से फार्म की रशीद जरुर लें.

Website पर login कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको pmrpy की Official Website पर जाकर Home Page को Open करें.
  • अब Login के बटन पर click करें.
  • अब आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा.
  • अब आपको इस पेज पर अपना LIN/PF Code और Password भर दें.
  • इसके बाद Sign in के Button पर Click करें.
  • इस प्रकार आप Sign in कर सकते हैं.

Official Login करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको pmrpy की Official Website पर जाकर Home Page को Open करना होगा.
  • अब Official Login के बटन पर click करें.
  • अब आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा.
  • अब आपको इस पेज पर अपना User Name और Password भर दें.
  • इसके बाद Sign in के Button पर Click करें.
  • इस प्रकार आप Official Login कर सकते हैं.

Loan लेने के लिए PMEGP आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप pmrpy की Official Website पर जाकर Home Page को Open करें.
  • अब यहां पर Feedback For Applicant के Option पर Click करें.
  • अब एक New Page Open हो जाएगा.
  • अब आप अपनी ID और Password भर दें.
  • फिर Login के बटन पर Click कर दें.

योजना के स्टेटिस्टिक्स

योजनाप्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजनाPMRPY टेक्सटाइल सेक्टर
वितीय लाभRs. 92,47,51,42,0731/-Rs. 23,96,73,353/-
संस्थान1,52,900802
लाभार्थियों की संख्या121,69,9602,69,044

Frequently Asked Questions – Pradhan Mantri Rojgar Protsahan Yojana

PMRPY में कितना Loan मिलेगा ?

10 लाख रूपये – 25 लाख रूपये तक का लोन मिलेगा

PMRPY के अंतर्गत कितनी सब्सिडी मिलेगी ?

PMRPY में सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में 35% और शहरी क्षेत्र में 25% सब्सिडी दी जाती है.

PMRPY में आवेदन कैसे करें ?

PMRPY में आप Online और Offline दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं.

शहरी क्षेत्र में लोन लेने के लिए कहाँ Contact करें ?

शहरी क्षेत्र में लोन लेने के लिए नोडल एजेंसी जिला उद्द्योग केंद्र (DIC) में Contact करें.

ग्रामीण क्षेत्र में लोन लेने के लिए कहाँ Contact करें ?

ग्रामीण क्षेत्र में लोन लेने के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड (KVIC) में Contact करें.

Leave a Comment