PMEGP लोन योजना – PMEGP Scheme details in Hindi: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) युवाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए Loan देने का काम करता है. इस Yojana को वर्ष 2008 में शुरू किया गया था. इस कार्यक्रम को दो योजनाओं को एक साथ मिलाकर शुरू किया गया है.
प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) और ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम (REGP) दोनों को मिलाकर यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. MSME मंत्रालय द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी को दूर करने के लिए यह योजना चलाई गई है. इस योजना के अंतर्गत बिजनेस करने के लिए 20 लाख रुपए से 50 लाख रुपए तक का Loan दिया जाता है.
बिजनेस शुरू करने में आपका जो भी खर्च होता है, उसका 5 से 10% खर्च आपको देना होता है और बाकी का 15 से 35% खर्च सरकार सब्सिडी के रूप में आपको देगी और बाकी जितने परसेंट बचता है वह बैंक चुकाएगा. बैंक इस राशि को Term Loan के रूप में देगा. Loan लेने के लिए कम से कम 18 वर्ष आयु होनी चाहिए. आवेदक आठवीं पास जरूर पढ़ा होना चाहिए. पहले यह कार्यक्रम वर्ष 2021 से 2022 तक ही लागू था लेकिन सरकार ने अब इसकी समय अवधि बढ़ाकर वर्ष 2025 से 2026 तक कर दी है.

योजना के मुख्य तथ्य ( PMEGP Scheme )
PMEGP Scheme | प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम |
PMEGP Full Form | Prime Minister Employment Generation Programme |
किसने शुरू की | केंद सरकार ने |
कब शुरू हुई | वर्ष 2008 में |
किसके लिए है | बिजनेस मलिक, संस्थान, CO- Operative Society, Charitable Trust और स्वय सहायता समूह |
आयु – Age Limit | 18 वर्ष से अधिक आयु वाले नागरिकों के लिए |
अधिकतम Project Cost | मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए 50 लाख, सर्विस यूनिट के लिए 20 लाख रूपये |
प्रोजेक्ट पर सब्सिडी | 15% से 35% |
शैक्षणिक योग्यता | आठवीं पास |
योजना की समय अवधि | वर्ष 2025 से 26 तक |
Official Website | kviconline.gov.in |
Helpline Number | 1800 30 00034 |
उद्देश्य
देश के नए युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले और बिजनेस में बढ़ोतरी हो. नए बिजनेस को बढ़ावा देना इसका मुख्य उद्देश्य है. गांव के लोगों को नए रोजगार की तलाश में शहर में आना पड़ता था. सरकार ने इस समस्या को देखते हुए उनका स्थाई रोजगार प्रदान किया है, अर्थात वे जिस जगह पर, जिस गांव में रहते हैं उसी जगह पर अपने नए कारोबार को शुरू कर सकते हैं.
इससे उन्हें वर्ष भर रोजगार मिलता रहेगा और नए व्यवसाय की भी उत्पत्ति होगी. जो लोग आधा समय काम करके फिर बेरोजगारी का शिकार होते थे, वे लोग अपने उस काम के साथ-साथ नए व्यवसाय पर भी ध्यान दे सकते हैं. इस योजना से ग्रामीण और शहरी रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.
इस योजना के तहत ब्याज दर और सब्सिडी प्रत्येक बैंक अलग-अलग दर निर्धारित करता है. ब्याज की दर आवेदक की प्रोफाइल, भुगतान क्षमता, बिजनेस कितने सालों से चल रहा है, क्रेडिट योग्यता और कुल प्रोजेक्ट कॉस्ट पर डिपेंड करता है. इस योजना से स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. PMEGP Loan के अंतर्गत बैंक Project की Cost की बकाया राशि को माइक्रो यूनिट उद्यमी को Term Loan के रूप में दे देगा.
लाभ एवं विशेषताएँ
- इस योजना के कारण ने व्यवसाय शुरू होंगे.
- युवाओं को रोजगार मिलेगा, जिससे गरीबी दर कम होगी.
- योजना के अंतर्गत आवेदक को 50 लाख रुपए की Manufacturing Unit के लिए Loan दिया जाएगा और Service Unit के लिए 20 लाख रुपए का Loan दिया जाएगा.
- General Category के आवेदकों को 10%, SC, ST, OBC, अल्पसंख्यक महिला, पूर्व कक्षा कर्मचारी, शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति और उत्तर पूर्व क्षेत्र पहाड़ियों और सीमा क्षेत्र में रहने वाले स्पेशल कैटिगरी के आवेदन को 5% की राशि का योगदान करना होता है.
- General Category में ग्रामीण क्षेत्रों में सब्सिडी दर 25% और शहरी क्षेत्र में सब्सिडी दर 15% है.
- स्पेशल कैटिगरी के लोगों के लिए सब्सिडी रेट शहरी क्षेत्र के लिए 25% और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 35% है.
- इस योजना के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग शामिल है. (MSME)
किसके लिए है यह योजना – Eligibility Criteria for Business Loan
- यह Yojana पुरुष और महिलाओं दोनों ले लिए है.
- General Category और स्पेशल कैटिगरी के लोग भी आवेदन कर सकते हैं.
- योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक कम से कम 18 वर्ष का होना चाहिए.
- आवेदक 8वीं पास होना चाहिए.
- SC, ST, OBC, अल्पसंख्यक महिला, पूर्व कक्षा कर्मचारी, शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति और उत्तर पूर्व क्षेत्र पहाड़ियों और सीमा क्षेत्र में रहने वाले स्पेशल कैटिगरी के नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
Important Documents
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पूर्ण जानकारी के साथ भरा हुआ Aplication Form
- स्पेशल कैटिगरी का सर्टिफिकेट
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- आठवीं पास की मार्कशीट
- SC /ST/ OBC, पूर्व सैनिक, अल्पसंख्यक, PHC के लिए सर्टिफिकेट
- उद्यमी विकास कार्यक्रम प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट
- DP Academy और Technical Course का Certificate (अगर हो तो)
किन संस्थानों के लिए है यह योजना
- Production Co-Operative Society
- स्वयं सहायता समूह और Charitable Trust
- बिजनेस मालिक और उद्यमी
- Society Registration Act 1860 के तहत Registered Society
बिजनेस लोन देने वाले बैंकों के नाम और ब्याज दर
Bank Name List | ब्याज दर ( Loan Interest Rate ) |
Axis Bank | 10.49% – 22% प्रति वर्ष |
IDFC First Bank | 10.99% – 23.99% प्रति वर्ष |
Bajaj Finserv | 11% – 25 % प्रति वर्ष |
HDB Financial Services | 36% प्रति वर्ष |
HDFC bank | 10.5% – 24% प्रति वर्ष |
Kotak Mahindra Bank | 10.99%-36% प्रति वर्ष |
AVN capital | 2% प्रति महीना |
Landing Kart Business Loan | 12%-27% प्रति महीना |
NeoGrowth Finance | 19%-24% प्रति महीना |
UGRO Capital | 9%-36% प्रति महीना |
Tata capital | 10.99 – 35% प्रति वर्ष |
PMEGP Scheme से अब मिलेगा एक करोड़ रुपए तक का लोन
अब आप PMEGP / REGP के अंतर्गत अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए दूसरे Loan के लिए भी Apply कर सकते हैं. इस Loan के अंतर्गत आपको एक करोड रुपए (1CR) तक की राशि मिल सकती है. 1 करोड़ के loan के लिए 10 लाख रूपये का योगदान स्वय को करना होगा. इस योजना के तहत दूसरे लिए लोन पर 15%-20% तक की सरकारी सब्सिडी भी मिलेगी. General और दूसरी सभी Catagories को 15% की सब्सिडी मिलेगी. उत्तर पूर्व क्षेत्र पहाड़ियों के लिए Loan 20% सब्सिडी मिलेगी.
बिजनेस योजना के अंतर्गत कौन-कौन से प्रोजेक्ट शामिल है
- सीमेंट और संबंध उत्पाद
- एग्रो वेस्ट फूड प्रोसेसिंग
- केमिकल/ पॉलीमर और मिनरल्स
- कोल्ड स्टोरेज एंड कोल्ड चैन सॉल्यूशन
- डेयरी और दूध उत्पादन
- फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री
- इलेक्ट्रॉनिक और विद्युत उपकरण
- फॉरेस्ट इंडस्ट्री
- कागज और संबंधित उत्पाद सर्विस सेक्टर इंडस्ट्री
- प्लास्टिक और संबंधित सेवाएं
- हॉर्टिकल्चर ऑर्गेनिक फार्मिंग
- कचरा प्रबंधन
- कपड़ा और परिधान
- स्मॉल बिजनेस मॉडल
Business Loan के लिए Online Process
- Online Form भरने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (खादी और ग्रामोद्योग आयोग) की Official Website को Open करें.
- यहाँ पर PMEGP के ऑप्शन पर क्लिक करें

- इसके बाद नया पेज ओपन हो जायेगा, जहाँ पर अलग-अलग तीन ऑप्शन दिये गए हैं
- Application For New Unit
- Registered Applicant
- Application For Existing Units(2nd Loan)

- अगर आप पहली बार लोन के लिए अप्लाई कर रहें हैं तो फर्स्ट ऑप्शन (Application For New Unit) पर क्लिक करें
- यहां पर पूछी गई सभी जानकारी को भर दे.
- जैसे ;आवेदक का नाम, आधार नंबर, राज्य, जिला, सामाजिक श्रेणी, गतिविधि का नाम और प्रकार, आवश्यक ऋण और Bank details आदि भर दें.

- अब Save Application Data button पर Click करें.
- आपका Online Process Complete हो जाएगा.
Business Loan के लिए Offline Process
- सबसे पहले आप ऊपर दिए गए ऑनलाइन प्रोसेस के सभी स्टेप्स को कम्पलीट कर लें.
- अब आप Application Form का एक Print Out निकाले.
- और अपने नजदीकी बैंक में जाकर इस Print Out के साथ ऊपर बताये गए Important Documents को जमा करवा दे.
- बैंक में करवाई गई सारी प्रक्रिया को पूरा करें.
- अब आपका Loan के लिए Offline Process भी पूरा हो चुका है.
Business Loan Application Status Check करने का Process
- सबसे हले आप PMEGP Business Loan Scheme की Official Website को Open करें.
- होम पेज पर MPEGP के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अगले पेज पर Registered Applicant के निचे Login बटन पर क्लिक करें.

- यहां पर आपको Current Status के Option पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने आप्लिकेशन खुल जायेगा और इसमें सबसे ऊपर Current Status दिखाई देगा जैसाकि निचे दी गई पिक्चर में दिखाया गया है।

इस तरह आप PMEGP Scheme में लोन अप्रूवल का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
Frequently Asked Questions – PMEGP Scheme
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत सबसे अधिक प्रोजेक्ट कॉस्ट कितनी है?
इस योजना के अंतर्गत Manufacturing Unit के प्रोजेक्ट के लिए 50 लाख और Service Unit के प्रोजेक्ट के लिए 20 लाख रुपए अधिकतम Loan दिया जाता है.
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत सब्सिडी कितनी है ?
योजना के योजना के अंतर्गत Project Cost का 15%-35% तक सब्सिडी दी जाती है.
क्या PMEGP के अंतर्गत Loan के लिए कॉलेटरल /सिक्योरिटी जमा करवानी पड़ती है ?
नहीं, इस योजना के अंतर्गत 10 Lakh रुपए तक की लागत वाले Project के लिए कॉलेटरल/ सिक्योरिटी जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है. योजना के अनुसार Cgtmse, ₹5 लाख – 50 लाख रुपए तक के प्रोजेक्ट के लिए कॉलेटरल गारंटी प्रदान करता है.
सरकार कितनी सब्सिडी देती है?
सरकार Project Cost की 15 से 35% तक सब्सिडी देती है.
PMEGP Loan कितने समय में मिल जाता है?
इस Loan के लिए 16 दोनों का ट्रेनिंग प्रोग्राम होता है. उसके 2 महीने के अंदर लोन पास कर दिया जाता है.
PMEGP Loan Yojana में मार्जन मनी क्या है?
मार्जन मनी खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) से मिलने वाली सब्सिडी होती है. इस राशि को सरकार PMEGP Loan के अंतर्गत आपके बिजनेस में लगाती है. यह मार्जन मनी बैंक को दे दी जाती है. इसका Lock-IN पीरियड 3 साल का होता है.
Loan की राशि के प्रयोग पर दिशा-निर्देश क्या है?
PMEGP Loan के लिए वर्किंग कैपिटल संबंधित खर्च मार्जन मनी लोक होने के बाद 3 वर्षों में कम से कम एक बार कैश क्रेडिट लिमिट के बराबर होना चाहिए. इसके अलावा यह मंजूर हुई लिमिट के यूटिलाइजेशन के 75% से कम नहीं होना चाहिए.
Which bank is best for PMEGP Loan Scheme
HDFC Bank is a well-known bank. सभी बैंको की लिस्ट आप ऊपर चेक कर सकते हैं