प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना क्या है – PM Ujjwala Yojana?

PM Ujjwala Yojana in Hindi (PMUY): प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना महिलाओं की किचन को सहज बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मई 2016 में आरम्भ की गयी थी. इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को फ्री LPG गैस कनेक्शन देना है. इस योजना के लागू होने से मिट्टी के चूल्हों का प्रयोग कम हो जाएगा जिससे प्रदुषण कम होगा और पर्यावरण साफ रहेगा. महिलाओं की सेहत पर भी अच्छा असर पड़ेगा. इस योजना का बजट 8 हजार करोड़ रूपये है.

प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना

प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना – ( PM Ujjwala Yojana -PMUY )

देशभारत
किसने शुरू कीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने
कब शुरू हुई1 मई 2016
मंत्रालयपेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय भारत सरकार
Official Websitehttps://www.pmuy.gov.in

मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन लेने के लिए Important Documents

  • आधार कार्ड
  • निवास स्थान
  • बैंक खता नम्बर
  • फ़ोन नम्बर
  • BPL राशन कार्ड
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें ?

उज्ज्वला योजना के लिए आवेदन करके आप आसानी से फ्री गैस कनेक्शन ले सकते हैं. अब  फ्री LPG गैस कनेक्शन लेने के लिए आपको BPL कार्ड (गरीबी रेखा कार्ड ) और सभी Important Documents के साथ आवेदन पत्र को सही से भर कर अपने पास वाले LPG वितरण केंद्र ( गैस एजेंसी ) में जमा करवा देना है. इस आवेदन पत्र में आपको अपना नाम, पता, बैंक खाता नम्बर और फ़ोन नंबर आदि पूछी गयी सभी जानकारियां भर देनी हैं.

फ्री सिलेंडर के लिए Online आवेदन प्रक्रिया

  • फ्री सिलेंडर लेने के लिए सबसे पहले आपको ( PM Ujjwala Yojana -PMUY ) की आधिकारिक वेबसाइट को Open करना होगा.
  • फिर उज्ज्वला योजना 2.0 के आवेदन के Option पर क्लिक करना है.
  • अब एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा जहाँ आपको गैस सिलेंडर के Option पर click करना होगा.
  • जिस कंपनी का सिलेंडर आपको चाहिए है आप उसी पर क्लिक करें.
  • अब प्रोसीड टू अप्लाई ऑनलाइन के Option पर Click करें.
  • अब आवेदन पत्र Open हो जाएगा जिसे पूरी जानकारी के साथ भरना होगा और सभी Documents को Scan करके Upload कर दें.
  • अब फॉर्म को Submit करें और आवेदन का प्रिंट आउट निकलकर अपने पास रख लें.  

फायदे

  • उज्ज्वला योजना की वजह से पेड़ों की कटाई में कमी आएगी.
  • इस योजना के लागू होने से महिलाओं को सबसे अधिक लाभ मिलेगा.
  • उज्ज्वला योजना से महिलाओं को धुए से निजात मिलेगी, जिससे उनके स्वास्थय पर बढिया असर पड़ेगा.
  • इस योजना की वजह से महिलाओं को रसोई कार्य में आसानी होने के साथ-साथ समय की भी बचत होगी.
  • वातावरण भी साफ और स्वस्थ रहेगा.
  • उज्ज्वला योजना की मदद से भोजन पर धुए के असर से होने वाली मृत्यु दर मे भी कमी आई है.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 ( PM Ujjwala Yojana -PMUY ) का लाभ किन्हें मिल पाएगा ?

  • फ्री गैस कनेक्शन लेने के लिए ओएमसी से अलग और कोई गैस कनेक्शन नही होना चाहिए
  • इस योजना के लिए सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती है.
  • आवेदन करने वाली महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), प्रधानमंत्री आवास योजना, AAY अन्त्योदय अन्न योजना, ( चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियाँ, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग एसईसीसी परिवारों (AHLTin) को सूचीबद्ध किया गया है.

उज्ज्वला योजना Help Line No :

  1. 1800-233-3555 (Toll Free Help Line No)
  2. 1906 (LPG Emergancy Help Line No)
  3. 1800-266-6696 (Ujjwala Help Line No)

Leave a Comment