पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2025 – PM Surya Ghar Yojana in Hindi: यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ घरों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का प्रावधान किया गया है. योजना के अंतर्गत सरकार घरों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रोत्साहित करेगी और उसके लिए सब्सिडी भी दी जाएगी.
योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपने घर की छत पर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सोलर सिस्टम लगवाना पड़ेगा, जिससे आपकी बिजली की बचत भी होगी और सरकार आपकी सब्सिडी के रूप में आर्थिक मदद भी कर पाएगी. इस योजना में केंद्र सरकार 75000 करोड़ से भी अधिक रुपए का निवेश कर रही है.

योजना के मुख्य तथ्य
योजना | पीएम सूर्य घर योजना |
PMSGY Full Form | PM Surya Ghar Yojana |
किसने शुरू की | केंद्र सरकार ने |
कब शुरू हुई | 13 फरवरी 2024 को |
विभाग | Ministry Of New And Renewable Energy |
उद्देश्य | बिजली की बचत |
लाभार्थी | देश के 18 वर्ष की आयु से अधिक हे नागरिक |
Free बिजली यूनिट | 300 Unit |
आवेदन करने का तरीका | Online |
Official Website | pmsuryaghar.gov.in |
Toll Free Helpline Number | 15555 |
उद्देश्य
यह योजना भारत सरकार द्वारा बिजली की बचत को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. इस योजना के प्रोत्साहन के लिए सरकार सब्सिडी का भी प्रावधान कर रही है. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत उपभोक्ता अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाएंगे और जिससे उनको बिजली की बचत के साथ-साथ सब्सिडी भी मिलेगी. इस योजना में सरकार सब्सिडी के साथ-साथ कम ब्याज दर पर लोन भी दे रही है.
इस योजना के अंतर्गत एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का प्रावधान किया गया है. इस योजना को बढ़ावा मिलने से हमें स्वच्छ जीवन भी मिलेगा, क्योंकि इस बिजली का निर्माण सूर्य की ऊर्जा से हो रहा है, जो पूर्ण तरीके से स्वच्छ है इसमें कोई प्रदूषण नहीं होगा. सरकार इस योजना में भारी सब्सिडी दे रही है.
योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना से लोग बिजली के लिए आत्मनिर्भर बनेंगे.
- योजना के अंतर्गत एक करोड़ घरों को 300 यूनिट तक की बिजली मुफ्त दी जाएगी.
- सोलर बिजली के कारण लोगों का खर्च कम होगा और उन्हें आर्थिक मदद भी मिलेगी.
- सोलर पैनल लगवाने वाले व्यक्ति को कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी.
- आर्थिक मदद के लिए सरकार सब्सिडी भी दे रही है.
- जो परिवार से 300 यूनिट की बिजली से गुजारा कर लेता है उसके लिए यह फ्री बिजली हो जाती है.
- और जो परिवार 300 यूनिट से अतिरिक्त यूनिट खर्च करता है, उसे सिर्फ 300 UNIT से अतिरिक्त यूनिट का ही बिल देना पड़ेगा.
- योजना का लाभ उठाने के लिए हम घर बैठे Online आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए हमें भाग दौड़ की आवश्यकता नहीं होगी.
- सोलर पैनल लगवाने के लिए हमें कोई अन्य खर्च की जरुरत नहीं होगी जैसे कि किसी जगह को किराये पर लेना आदि.
- यह पैनल हम अपने घर की छत पर ही लगा सकते हैं.
- इस योजना का लाभ उठाने वाले आवेदक की सालाना आय डेट लाख रूपये से अधिक नही होनी चाहिए.
- इस योजना के अंतर्गत अतिरिक्त बिजली पावर ग्रिड को बेचकर पैसे कमा सकते हैं.
- योजना को संपूर्ण रूप से सक्षम बनाने के लिए 75 हजार करोड रुपए का बजट तैयार किया गया है.
- इस योजना में सरकार सब्सिडी के साथ-साथ कम ब्याज दर पर लोन भी दे रही है.
- योजना में उपभोक्ता को 300 Unit तक की Free बिजली मिलेगी.
- इसके अतिरिक्त सोलर पैनल लगवाने के लिए 60 –70% तक की सब्सिडी की सुविधा भी दी जाएगी.
- अगर आपके घर में 100–150 यूनिट प्रति महीना बिजली का खर्च होता है तो आपको एक किलो वाट का सोलर पैनल लगवाना पड़ेगा.
- 1 किलो वाट के सोलर पैनल के ऊपर सरकार 30000 रुपए की सब्सिडी देगी.
- 2 KW वाट के सोलर पैनल के ऊपर सरकार 60000 रुपए की सब्सिडी देगी.
- 3 किलोवाट या इससे अधिक का सोलर लगवाने पर 78000 रूपये की सब्सिडी दी जाएगी.
किसके लिए है यह योजना
- योजना का लाभ उठाने के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
- आवेदक के पास अपना खुद का घर होना चाहिए.
- किराए के घर पर योजना लागू नहीं होगी.
- घर में बिजली कनेक्शन जरुर होना चाहिए.
- सोलर पैनल लगाने के लिए पर्याप्त जगह(2KW के सोलर पैनल लिए 200Sq.Feet जगह) भी होनी चाहिए.
- आवेदक के पास कंजूमर नंबर होना चाहिए.
- आवेदक का नाम BPL सूची या मनरेगा के अंतर्गत होना चाहिए.
- आवेदक की सालाना आय 1.5 lakh (डेट लाख) रुपए से अधिक नही होनी चाहिए.
- आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी पर नहीं होना चाहिए.
- यह योजना सभी वर्ग के नागरिकों के लिए है.
- योजना का लाभ उठाने के लिए आवश्यक है कि आवेदक का आधार कार्ड उसके बैंक खाते से लिंक हो.
- 2KW के सोलर से आप सालाना 9460 रूपये की बचत कर सकते हैं.
Important Documents
आवेदक का आधार कार्ड | बिजली का बिल |
राशन कार्ड | आय प्रमाण पत्र |
निवास प्रमाण पत्र | मोबाइल नंबर |
पासपोर्ट साइज फोटो | आधार कार्ड से लिंक बैंक अकाउंट नंबर |
Solar Panel लगवाने में कितनी लागत आएगी ?
Solar Panel | Investment |
1KW | 50 हजार Rupye |
2KW | 1.10 Lakh Rupye |
3KW | 1.45 Lakh Rupye |
Step-1: Registration के लिए Online Process
- सबसे पहले आप Yojana की Official Website को Open करें.
- यहाँ पर Left side में Apply for Rooftop के Option पर Click करना है

- अब Registration for Login का Page Open हो जाएगा.
- यहाँ पर Registration Tab पर क्लिक करें
- Step 1: यहाँ पर State, District, Company और बिजली Account Numberआदि जानकारियां भर देनी है और Next के बटन पर क्लिक करें

- अब आप Step-2 पर पहुँच जायेगें.
- Step 2: यहाँ पर Mobile Number, OTP, Email IDऔर Captcha Code आदि जानकारियां भरनी है और Submit के बटन पर क्लिक करें

- आपका Registration Process Complete हो चूका है.
- अब आप Registered Details के साथ वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हो.
Step-2: Apply For Rooftop Solar Installation Process Step-by-Step
- जैसाकि रेजिस्ट्रेशन हम पहले ही कर चुके हैं. अगर अभी तक नहीं किया है तो पहले रेजिस्ट्रेशन कम्पलीट करे. इसके लिए सभी स्टेप्स ऊपर दिए गए हैं.
- Registration Complete होने के बाद आपको Login button पर क्लिक करें
- यहाँ पर आप Mobile Number और Captcha Code डालकर Next button पर क्लिक करें.

- इसके बाद आप Proceed Button पर क्लिक करें.
- यहाँ पर आपके सामने “Apply for Rooftop Solar Installation” का पेज ओपन हो जायेगा.
- यहाँ पर सभी जरुरी जानकारी आपको बिजली बिल के हिसाब से भरनी हैं.

- अब Solar Rooftop Details में “Click for Solar Rooftop Calculator” Button पर क्लिक करना है.
- और आपके सामने Solar Rooftop Calculator आ जायेगा.

- यहाँ पर जैसे ही आप Calculate Button पर क्लिक करेगें तो आपके सामने आपकी जरुरत के हिसाब से सोलर पैनल के बारे में डिटेल्स दिखा देगा.
- इसमें आप अपनी जरुरत के हिसाब से बदलाव कर सकते हैं

- बाकि की सारी डिटेल्स भरने के बाद आप Save & Next पर क्लिक करें
- अब Step-2 पर आपको बिजली बिल की लेटेस्ट कॉपी अपलोड करना है
- इसके बाद पहले Save Button पर क्लिक करें और उसके बाद Final Submission पर क्लिक करें.

- अब आपका Rooftop Solar Installation Process Complete हो चूका है.
Step-3: Rooftop Solar Subsidy के लिए कैसे अप्लाई करें
- जैसेही आप Rooftop Solar Installation Process में Final Submission पर क्लिक करेगें तो आपको Go To Bank Details का ऑप्शन दिखाई देगा

- अब आपके सामने Bank Details for Subsidy का पेज ओपन हो जायेगा.
- यहाँ पर आपको बैंक से सम्बंधित सारी जानकारी भरनी हैं ताकि सब्सिडी सीधी आपके खाते में आ सके.
- अब Submit to MNRE बटन पर क्लिक करें.

- अब सब्सिडी प्राप्त करने के लिए प्रोसेस पूरा हो चूका है
- अब आपको PM Surya Ghar Yojana की एप्लीकेशन का एक मेल आपके द्वारा डाली गई ईमेल ID पर भी आ जायेगा.

- इसके बाद Verification Process के लिए सम्बंधित विभाग की तरफ से कोई भी विजिट कर सकता है.
- वेरिफिकेशन होने के बाद सब्सिडी का पूरा अमाउंट Official Website पर चेक कर सकते हैं.
- इसके लिए लॉगिन करने के बाद Download E-Token पर क्लिक करें.

- यहाँ पर पीडीऍफ़ फाइल में आप देख सकते हैं की सरकार द्वारा कितनी सब्सिडी आपको दी गई है.
Step-4: Solar Panel Vendors List
- सब्सिडी की फाइनल अप्रूवल मिलने के बाद अब आप सोलर पैनल घर पर लगवा सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करें.
- अब आप Empanelled Vendors in MY Area पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने वेंडर्स की पूरी लिस्ट आ जाएगी

- अपने लोकेशन के वेंडर्स को सर्च करने के लिए आप सर्च बॉक्स में अपने एरिया नाम डालकर सर्च करें.
- इसके बाद आपके एरिया के सभी वेंडर्स की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी
- लिस्ट में दिए गए किसी भी वेंडर से कांटेक्ट करने के लिए आप Contact Me बटन पर क्लिक करें या दिए गए नंबर पर फ़ोन भी कर सकते हैं.

- इसके बाद वेंडर आपको खुद ही कॉल करेगा और आप सोलर पैनल को अपनी सुविधा के हिसाब से लगवा सकते हैं
Subsidy के पैसे कैसे निकाले
सोलर पैनल का इंस्टालेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद आप सब्सिडी को सीधे खाते में निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा:
- सबसे पहले आप पोर्टल पर लॉगिन करेगें.
- अब राइट साइड में दिए गए Help Documents ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Agreement with scope का ऑप्शन चुने.
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसे आपको डाउनलोड करना है और इसका प्रिंट निकाल लेना है और जिस भी वेंडर ने आपके घर पर सोलर को इनस्टॉल किया है उसी से यह फॉर्म Fill-Up करवाना है और इसे स्कैन कर लेना है.
- इसके बाद Submit Installation Details पर क्लिक करें
- अब Name of Vendor में अपने वेंडर का नाम सेलेक्ट करें
- अब Choose File पर क्लिक करें और यहाँ पर स्कैन किया हुआ फॉर्म अपलोड कर दें.
- इसके बाद Save & Next बटन पर क्लिक करें
- यहाँ पर आपको सोलर के बार में सारी डिटेल्स भरनी हैं.
- इसके बाद फिर से Save & Next बटन पर क्लिक करना है.
- यहाँ पर लगाए गए सोलर के साथ अपनी खींच कर अपलोड करना है.
- इसके बाद सोलर इंस्टालेशन पूरा होने के बाद DISCOM के द्वारा दिया गया सर्टिफिकेट भी अपलोड करें.
- अब Save & Next बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको एक Protection Checklist दिखाई देगी जिसमें आपको Yes/No का ऑप्शन चुनना है.
- इसके बाद आप Final Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपके घर पर एक बार फाइनल इंस्पेक्शन किया जायेगा और मीटर लगा दिया जायेगा
- ये सारा प्रोसेस पूरा होने के बाद पूरी सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट के अंदर आ जाएगी
योजना के तहत मिलेगा 6 लाख रूपये तक का Loan
इस योजना में सरकार द्वारा Loan देने का भी प्रावधान किया गया है. Loan लेने के लिए कोई Cost नही लगेगी. इस Loan की समय अवधि 10 वर्ष की होती है. 3 KW के सोलर के लिए 2 लाख रूपये का लोन मिल जाएगा. सोलर के लिए 10% खर्च आवेदक को करना होगा, बाकि का 90% खर्च बैंक देगा.
Solar Rooftop लगवाने के लिए केंद्र सरकार ने State Bank की ओर से Loan की सुविधा उपलब्ध करवाई है. 10 KW के सोलर के लिए 6 लाख रूपये तक का Loan मिल सकता है. 10 KW के सोलर के लिए 20% खर्च आवेदक को करना होगा और बाकि का 80% खर्च बैंक करेगा.
Frequently Asked Questions – PM Surya Ghar Yojana
AC के लिए कितना बड़ा सोलर लगवाना पड़ेगा ?
1.5 टन के AC के लिए आपको 10 सोलर पैनल लगवाने पड़ेंगे. हर एक सोलर पैनल की क्षमता 250 वॉट होनी चाहिए.
कितने किलो वाट के सोलर पर कितनी सब्सिडी मिल रही है ?
1 KW के Solar सिस्टम पर 30000 हजार रूपये की Subsidy मिल रही है. 2 KW पर 60000 रूपये और 3 KW 78000 रूपये Subsidy मिल रही है.
2KW के सोलर से कितने रुपये की बचत होगी ?
2 KW के सोलर से आप सालाना 9460 रूपयेकी बचत कर सकते हैं.