प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कैसे चेक करें – PM Kisan Kist Kaise Check kare : 2024

PM Kisan Kist Kaise Check Kare (PMKSN) 2024 : सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लागू की गई है. इस योजना के अंतर्गत छोटे किसानों यानी जिन किसानों के पास दो हेक्टेयर (4.9 एकड़) से कम जमीन है, उनको सालाना 6000 रुपए की मदद दी जाएगी. यह रकम साल में तीन किस्तों में दी जाएगी. हर किस्त 2000 रूपये की होती है. इस रकम का किसानों को सीधा लाभ पहुंचता है. किसानों के बैंक खाते और जमीन के बारे में जानकारी राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को दी जाती है. किसानों के बारे में दिए गए ब्योरे की जांच के बाद केंद्र सरकार किसानों के बैंक खातों में रकम को सीधा जमा करवा देती है, जिससे फ्रॉड होने का खतरा नहीं रहता. इस रकम का भुगतान प्रति चार माह के बाद 2000 रूपये की राशि देकर किया जाता है. जिससे बुवाई के समय बीज, खाद के लिए किसानों की मदद हो जाती है और किसानो पर अधिक भार भी नहीं पड़ता.

PM Kisan Kist Kaise Check Kare

Beneficiary Status को कैसे चेक करें?

  • PM किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त और आर्थिक लाभ के बारे में पता करने के लिए आपको PM किसान लाभार्थी Status और PM किसान Beneficiary List  को check करना होगा.
  • सबसे पहले PM Kisan Samman Nidhi Yojana की Official Website  pmkisan.gov.in को Open  करके  yojna  के Online पोर्टल पर जाए.
  • यहां पर Home page पर know you status पर Click करें.
  • अब Registration Number, Mobail Number, कैप्चा Code और OTP भर दे.
  • अब Screen पर PM Kisan Samman Nidhi Yojana  का लाभार्थी Status Check कर सकते हैं.

योजना के कुछ मुख्य तथ्य

योजनाPM किसान सम्मान निधि योजना कैसे चेक करें?
लेखPM Kisan Beneficiary Status /Beneficiary List कैसे चेक करें?
मंत्रालयकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
आधिकारिक वेबसाइटpmkisan.gov.in
हेल्पलाइन नंबर011- 24300606
लाभार्थीदेश के लघु और सीमांत किसान

Online Registration Prakriya

  • अब New form registration पर click करें.
  •  अब पेज पर दो Option दिखेंगे.
  • 1 Rural former registration ( ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के लिए )
  • 2 Urban farmer registration ( शहरी क्षेत्र के किसानों के लिए )
  • अब राज्य, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और कैप्चा कोड भर दें.
  • फिर Send OTP पर Click कर दें.
  • अब आपके दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा.
  • OTP भरने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • अब आवेदन फार्म में सारी सही जानकारी भर दें.
  • अब Form को Upload करके Submit के बटन पर Click कर दें.
  • अब आपको एक किसान ID मिलेगी.
  • अबआपका नाम लाभार्थी List में जुड़ जाएगा.
  • इस प्रकार Registration Complete हो जाता है.

Beneficiary List check करने की प्रक्रिया

  • योजना की किस्तों के बारे में जानने के लिए PM Kisan की Official Website pmkisan.gov.in  को Open करें.
  • अब Home Page Open करे.
  • यहां पर Farmer Corner में Beneficiary List के Option पर Click करें.
  • अब अपनी सारी details भर दें ,जैसे:- गांव, जिला, ब्लाक, तहसील, राज्य और आवेदक का नाम आदि.
  • अब Gat Report  पर Click कर दे.
  • अब आपके सामने आपके गांव की List आ जाएगी.
  • अगर List में आवेदक का नाम नहीं है तो e – KYC जरूर करवाएं.
  • अगर e-KYC करवाने पर भी List में नाम नहीं आता है तो Helpline Number पर Contact जरूर करें.

Aadhar Card से Status कैसे चेक करें

आप अपना Status चेक करना चाहते हैं और Registration नंबर याद नही है तो आधार कार्ड का नंबर भर कर आपको  Registration number मिल जाएगा. अब आधार कार्ड नंबर भरकर Status चेक कर सकते हैं.

Leave a Comment