PM Kisan e KYC Kaise Kare in Hindi: सम्मान निधि योजना सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से दिसंबर 2018 को लागू की गई है. साल 2018 के रबी सीजन में 20 हजार करोड़ रूपये का बजट पास किया गया था. लेकिन किसानों की अधिक संख्या और दिलचस्पी होने के कारण योजना का वार्षिक खर्च 75 हजार करोड़ रू का हुआ. वर्ष 2023 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना e-KYC की 15 किस्तें किसानों को मिल चुकी है.
11वीं क़िस्त 10 करोड़ किसानों को मिली थी. लेकिन 12वीं क़िस्त 8 करोड़ किसानों को मिली थी. क्योंकि जब योजना का लाभ लेने वाले किसानों की जाँच हुई तो 2 करोड़ किसानों का नाम योजना से हटा दिया गया. क्योंकि वे इस योजना के सही पात्र नही थे. यह योजना केवल 2 हेक्टेयर जमीन वाले या इससे कम जमीन वाले किसानों के लिए ही है. 15वीं क़िस्त में 8 करोड़ से भी अधिक किसानो को 18 हजार करोड़ से भी अधिक रकम DBT की मदद से किसानो के बैंक खातों में पहुंचा दी गयी है.

e – KYC करवाना क्यों जरूरी है ? जानें पूरी प्रक्रिया
अगर आवेदक का नाम लिस्ट में नहीं आ रहा है और वह किस्त का लाभ नहीं उठा पा रहा तो उसे ई केवाईसी ( PM-Kisan e-KYC ) करना पड़ेगा क्योंकि ई केवाईसी के अंदर हम आवेदन पत्र में हुई त्रुटियों को ठीक कर सकते हैं. आवेदन फार्म में सही जानकारी भरकर ही आप योजना का लाभ उठा सकते हैं.
ई केवाईसी करने की प्रक्रिया के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. ( PM Kisan e KYC Kaise Kare in Hindi )
- सबसे पहले pmkisan.gov.in official website को Open करके Farmer corner पर स्क्रॉल करें.
- यहां पर Name Correction as per Aadhar के Option पर Click करना है.
- अब registration number और केप्चा code भर कर registration search करें.
- अब आप आपके Form की सारी details देख सकते हैं.
- यहां पर जो भी Details गलत है उनको सही करें.
- अब agree per click करें.
- अब मोबाइल पर OTP आएगा उसे भी भर दें.
- अब name correction के option पर click कर दें.
- अब जो नाम आधार कार्ड में दिया गया है, वही नाम आवेदन फार्म में सही हो चुका है.
आधार कार्ड से खाते में पैसे कैसे चेक करें?
- वैसे तो खाते में पैसे की जानकारी आप बैंक से भी ले सकते हैं, लेकिन घर बैठे खाते में पैसा आया है या नहीं इसकी जानकारी आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से भी ले सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ Steps लेने होंगे.
- सबसे पहले योजना की Official Website pmkisan.gov.in को Open करना होगा.
- अब यहां पर Home Page Open कर ले.
- अब Farmer Corner में know your status पर Click करें.
- अब नए page पर Know Your Registration Number पर Click करें.
- फिर आधार कार्ड नंबर भर दें.
- अब मोबाइल पर OTP आ जाएगा.
- ओटीपी भरने के बाद रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा.
- अब Registration Number और Mobile Number भरकर कैप्चा कोड को भर दें.
- अब Get Data पर Click करें.
- अब Screen पर installment की List आ जाएगी.
- अगर इस लिस्ट में आपका नाम नहीं है, तो जल्दी से जाकर PM-Kisan e KYC करवा ले, नहीं तो अगली किस्त नहीं मिलेगी.
Name Correction के लिए कोन- से जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?
Name correction के लिए आधार कार्ड सबसे Important Document है. आधार कार्ड पर जो भी नाम लिखा होता है वही आपको फॉर्म में भरना होता है, नहीं तो आपका e – KYC Complete नहीं होगा और ना ही आपका लिस्ट में नाम आएगा.
PM Kisan Beneficiary Status को Aadhar Number से कैसे check करें ?
Beneficiary Status Check करने के लिए PM Kisan सम्मान निधि योजना को Official Website (pmkisan.gov.in) को Open करें. यहाँ पर Farmers Corner में Know Your Status पर Click करके आप अपना Beneficiary Status Check कर सकते हैं.
PM Kisan e KYC Kaise Kare in Hindi – मुख्य तथ्य
योजना | किसान सम्मान निधि योजना |
लेख | e- KYC कैसे करें ? |
कब शुरू हुई | दिसम्बर 2018 को |
किसने शुरू की | PM नरेंद्र मोदी जी ने |
मंत्रालय का नाम | Ministry of Agriculture Farmers Welfare |
योजना का मुख्य उद्देश्य | लघु एवं सीमांत किसानों को आर्थिक मदद पहुंचाना |
Official Website | pmkisan.gov.in |
Helpline Number | 011- 24300606 |