Pashu Kisan Credit Card Scheme in Hindi ( Pashu KCC ): पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत पशुपालन एवं कृषि मंत्री J.P दलाल जी के द्वारा की गई है. यह योजना वर्ष 2022 में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत पशुपालकों को पशुओं के लिए क्रेडिट कार्ड के रूप में ऋण दिया जाता है. इस योजना में ऋण को 6 किस्तों में दिया जाएगा. उपभोक्ता को 1 साल में ही ऋण की राशि को 4% ब्याज के साथ भरना होगा. पहली किस्त की रकम मिलने पर ही ब्याज लगना शुरू हो जाएगा.

Important Imformation – Pashu Kisan Credit Card Scheme
योजना | प्रधानमंत्री पशु पालन किसान क्रेडिट कार्ड योजना |
कब शुरू हुई | वर्ष 2022 |
किसने शुरू की | पशु पालन एवं कृषि मंत्री J.P दलाल |
राज्य का नाम | हरियाणा |
सम्बन्धित विभाग | पशुपालन और डेयरी विभाग |
मंत्रालय का नाम | मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय |
योजना का मुख्य उद्देश्य | राज्य में पशुपालन व्यवसाय में वृद्धि करना |
किसको लाभ मिलेगा | हरियाणा राज्य के पशुपालक को |
Official Website | https://dahd.nic.in |
Helpline Numbers | 1800-180-1551, 1800-115-526 |
योजना का उद्देश्य
गांव में अधिकतर लोग पशुपालन करते हैं. इस योजना की मदद से पशुओं का इलाज और देखभाल अच्छे से हो पाए, यही योजना का उद्देश्य है. योजना के कारण पशुपालन व्यवसाय में बढ़ोतरी हो पाएगी जिससे देश को भी फायदा पहुंचेगा. पशुपालकों को कम ब्याज दर पर ऋण देकर उनके बोझ को कम करना भी इसका उद्देश्य है.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना के कारण पशुपालन के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा.
- दिए गए ऋण से पशुपालक पर ज्यादा ब्याज दर के ऋण का बोझ नहीं रहेगा.
- ऋण के लिए गारंटी की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड को बैंकों में डेबिट कार्ड की तरह भी USE किया जा सकता है.
- पशुपालक को बिना किसी गारंटी के 1 लाख 60 हजार रुपए का ऋण दिया जाएगा.
- भैंस के लिए 60249 का ऋण और गाय के लिए 40783 रुपए का ऋण दिया जाएग.
- 1 साल में ही ऋण का भुगतान करना अनिवार्य है.
- पहले ऋण का भुगतान करने पर ही दूसरा ऋण मिलेगा.
- 3 लाख से अधिक ऋण पर 12% ब्याज दर देनी होगी.
- बैंक में से लोन लेने पर 7% ब्याज दर देनी होगी.
- लोन की राशि समय पर जमा करवाने पर 3% की छूट भी दी जाएगी.
किस पशु के लिए कितनी ऋण राशि तय की गयी है ?
पशु का नाम | कितना ऋण मिलेगा (रूपये) |
भेंस | 60249 /- |
गाय | 40783 /- |
मुर्गी | 720 /- |
भेड़/ बकरी | 4063 /- |
सूअर | 16327 /- |
किसके लिए है यह योजना?
- मछली पालन, समुंद्री मछली पालन, दुग्धालय, मुर्गी पालन, गाय, भैंस, सूअर, भेड़ और बकरी पालने वालो को इस योजना में ऋण दिया जाता है.
- आवेदक की आयु 18 -75 वर्ष तक की होनी चाहिए.
- अगर उपभोक्ता की असमय मृत्यु हो जाती है तो वह अपनी जगह 60 साल की आयु तक के व्यक्ति को अपना नॉमिनी बना सकता है.
- नॉमिनी बनाने के लिए आवेदक को फॉर्म भरते समय नॉमिनी का नाम भरना होगा.
योजना के लिए Important Documents
- आवेदक का हरियाणा राज्य का निवासी होना अनिवार्य है.
- पशुओं का Health Certificate होना जरूरी है.
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- Mobial No
- जिन पशुओं का बीमा है, उन्हीं के लिए ऋण दिया जाएगा.
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
योजना के तहत ऋण देने वाले बैंकों की लिस्ट
- Punjab National Bank
- HDFC Bank
- State Bank Of India
- Axix Bank
- ICICI Bank
- Bank Of Broda etc
Offline आवेदन कैसे करें?
- आवेदन के लिए अपने पास वाले बैंक में जाकर योजना का Application Form ले.
- Application Form को सभी सही जानकारी के साथ भर दें.
- Form भरने के बाद सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच कर दें.
- अब Form को बैंक में ही जमा करवा दे.
- आवेदक और आवेदन पत्र की जांच के बाद ही आपको पशुपालन क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा.
- इस प्रक्रिया में लगभग 1 महीने का समय लग जाएगा.
Online आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको योजना की Official Website pmkisan.gov.in को Open करना होगा.
- अब आवेदन पत्र को Download करें.
- Form को सही से भरकर Upload कर दे.
- Form के साथ में सभी Important Documents attach कर दे.
- अब Submit के बटन पर Click कर दें.
- अब आपका आवेदन पूरा हो चूका है.