NSC Calculator: Calculate National Savings Certificate Returns

NSC Calculator Tool की मदद से आप अपनी Investment पर मिलने वाले Returns को Calculate कर सकते हैं जिससे की आप यह जान पायें की Maturity पर आपको Total कितना amount मिलने वाला है. इसलिए, इस Tool को Use करके आप अपनी NSC Investment को प्लान कर सकते हैं.

NSC Calculator

Total Investment: ₹0
Total Interest Earned: ₹0
Maturity Value: ₹0
Tax Deduction (80C): ₹0
* Note: NSC typically has 5-year tenure but calculator allows custom durations. Interest is compounded annually. Tax deduction available under Section 80C up to ₹1.5 lakh.
NSC Calculator
NSC Calculator

How to Use NSC Calculator

NSC Calculator का इस्तेमाल करने के लिए आपको तीन वैल्यूज एंटर करनी पड़ेगी।

  • सबसे पहले आप Investment Amount डाले. एक लाख का Amount इसमें पहले से ही डाला गया है जिसको आप अपने Amount से बदल सकते हैं.
  • इसके बाद दूसरी फील्ड के अंदर आप Current Rate of Interest डालें. अभी इसमें 7.7% डाला गया है ,जो की आसानी से Change किया जा सकता है.
  • इसके बाद तीसरी फील्ड में आप Time Period डाले जोकि अभी 5 Years डाला गया है.

Calculator कैसे काम करता है?

अगर आपने National Savings Certificate पहले से ही ले रखा है तो आपको पता ही होगा की इसमें सालाना बेसिस पर Interest कैलकुलेट होता है. और जो भी Interest बनता है वह Amount अगले साल के Principal Amount में जोड़ दिया जाता हैं जिस पर अगले साल फिर से ब्याज दिया जाता है। इस तरह यह प्रोसेस चलता रहता है जब तक की NSC की अवधि पूरी नहीं होती।

अगर आप इसका फार्मूला जानने के इच्छुक हैं तो इसका फार्मूला इस प्रकार है :

A = P × (1 + r/100)ⁿ

इस फार्मूला को समझने के लिए हम आपको इसमें इस्तेमाल की गयी टर्म्स का मीनिंग बता देते हैं.

A = Maturity Amount

P = Principal Amount

r = Interest Rate

n = Number of Years

चलिए इसे हम एक उदहारण से समझ लेते हैं जो की इस प्रकार है:

P = ₹12,000/-

r = 7.7%

n = 5 Years

Now A = 12000 × (1 + 7.7/100)^5 = ₹17,388/- जिसमें ₹5,388 का इंटरेस्ट भी शामिल है.

Calculator क्यों इस्तेमाल करना चाहिए ?

  • इस कैलकुलेटर की मदद से आप सिर्फ कुछ ही सेकण्ड्स में कॅल्क्युलेशन्स कर अपना टाइम बचा सकते हैं.
  • अगर आप NSC Calculator का इस्तेमाल करते हैं तो इससे गलती होने की सम्भावना न के बराबर होती है और यह तुरंत ही रिजल्ट देता है.
  • इसमें आपको ग्राफ के माध्यम से समझाया जाता हैं की प्रतिवर्ष आपको कितना ब्याज मिलने वाला है और लास्ट में Maturity पर आपको Interest के साथ में कितना Final Amount मिलेगा।

Tax में छूट

अगर आप Investment Purpose के लिए कोई ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसमें Compound Interest के साथ-साथ टैक्स में भी लाभ मिलता है.

इसमें धारा 80C के तहत अधिकतम डेढ़ लाख तक की छूट मिलती है. यह छूट NSC में इन्वेस्ट की गयी टोटल राशि पर होती है .

उदहारण के लिए, अगर आप ₹25,000/ -NSC में 5 वर्ष के लिए इन्वेस्ट करते है तो आपको पहले 4 वर्ष तक इतना ही टैक्स लाभ मिल जायेगा और यह लाभ अधितम 1.5 लाख तक मिल सकता है.

पहले 4 वर्षों तक आपको जितना भी NSC पर ब्याज मिलता है वह भी टैक्स फ्री रहता है लेकिन पांचवे वर्ष में जितना भी ब्याज बनता है उस पर आपको टैक्स देना पड़ेगा क्योंकि इस वर्ष में NSC इन्वेस्टमेंट की Maturity हो जाती है.

इसको हम निचे दी गयी टेबल के माध्यम से समझ लेते हैं जिसका कैलकुलेशन ₹25000/ – की इन्वेस्टमेंट पर 7.7 % के हिसाब से 5 सालों के लिए किया गया है।

वर्षब्याज (₹)80C में छूट योग्य
1₹1,925हाँ
2₹2,073हाँ
3₹2,233हाँ
4₹2,405हाँ
5₹2,590नहीं

इसमें आपका पांच सालों में कुल ब्याज ₹9301 बन जाता है जिसमें पहले चार सालों का ब्याज ₹6711 / – बनता है जो की धारा 80C के तहत टैक्स फ्री रहेगा। साथ ही इस पर लगने वाले ब्याज पर कोई TDS आदि भी नहीं कटता।

FAQs

Is NSC interest taxable?

Yes, the interest earned from here is taxable, but the last year will be exempted. You can also get a tax deduction Under Section 80C.

What is the current NSC interest rate?

The current NSC interest rate is 7.7%, but this can be changed by the government in any quarter.

Leave a Comment