Nrega Job Card Yojana को वर्ष 2005 में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के द्वारा चलाया गया था. इस Yojana के अंतर्गत 1 वर्ष में 100 दिनों के लिए रोजगार दिया जाता है. Yojana के तहत रोजगार पाने के लिए आवेदक को Job Card बनवाना पड़ता है, उसके लिए आप Online आवेदन कर सकते हैं. यह Yojana केवल ग्रामीण क्षेत्र में शुरू किया गया है.
Nrega Job Card के अंतर्गत 6:00 AM – 1:00 PM तक काम करने का समय तय किया गया है. इस Yojana के अंतर्गत 260तरह के काम आते हैं. नरेगा और मनरेगा (Nrega or Mgnrega) एक हो Yojana हैं. पहले इस Yojana का नाम Nrega Yojana था. बाद में इसमें MG यानि महात्मा गाँधी जोडा गया है. अब इसे Mgnrega के नाम से भी जाना जाता है.

Yojana | Nrega Job Card Yojana |
NREGA Full Form | National Rural Employment Guarantee Act. |
किसने शुरू की | पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी ने |
कब शुरू की | वर्ष 2005 में |
देश | भारत |
सम्बन्धित विभाग | केंद्र सरकार |
मंत्रालय | ग्रामीण विकास मंत्रालय |
उद्देश्य | ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार बढ़ाना और गरीबी दूर करना |
लाभार्थी | 18 – 60 साल तक की आयु के नागरिक |
Official Website | nrega.nic.in |
Helpline Number |
उद्देश्य
ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के उद्देश्य से इस Yojana को लागू किया गया है. मनरेगा योजना के अंतर्गत आवेदक को अपने निवास स्थान के 5 किलोमीटर के दायरे में ही रोजगार दिलवाना होता है. आवेदक को काम के लिए Apply करने के 15 दिनों के अंदर अंदर काम मिल जाता है. अगर 15 दिनों के अंदर आपको रोजगार नहीं मिल पाता है तो आपको बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
इस Job Card को हर साल बनवाया जाता है. Card बनने के बाद Job Card List बनाई जाती है. Yojana के भागीदार का इस List में नाम आ जाएगा.
लाभ एवं विशेषताएं
- MGNREGA Yojana के अंतर्गत 1 अप्रैल 2024 से मजदूरी राशि बढ़ा दी गई है.
- हर राज्य में मजदूरी का Rate अलग-अलग होता है.
- आवेदक को काम देने से लेकर उसके वेतन तक का पूरा हिसाब Online Save रखा जाता है. इससे धोखाधड़ी होने के Chance खत्म हो जाते हैं.
- इस Yojana का Bajat 40 100 Crod रुपए है.
- जो नागरिक इस Yojana के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं, उनको उनके कार्य की राशि सीधी उनके Bank Account में Send कर दी जाएगी.
- इस Yojana को केंद्र सरकार द्वारा चलाया गया है.
- यह Card 5 सालों तक काम करता है.
- 5 साल के बाद इस Card को ग्राम पंचायत द्वारा दोबारा से बनाया जाता है.
किसके लिए है यह योजना
- यह Yojana ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार नागरिकों के लिए है.
- Yojana के अंतर्गत पुरुष एवं महिलाएं दोनों आते हैं.
- यह Yojana 18 – 80 साल तक के नागरिकों के लिए है.
- इस Yojana को ग्रामीण क्षेत्र की बेरोजगारी और गरीबी को कम करने के लिए बनाया गया है.
- इस Yojana के अंतर्गत हर Cast का व्यक्ति आवेदन कर सकता है.
Important Documents
आवेदक के Aadhar Card की Copy | Passport Size Photo |
Bank Account Number और Bank Details | ID Card |
Voter Card | Pan Card |
Residence Certificate | Birth Certificate |
Mobile Number |
Nrega Job Card बनवाने के लिए Online Process
- Nrega Job Card बनवाने के लिए आपको Umang.gov.in को Open कर लेना है.
- अब Screen पर Left Side में Search के पास Three Line पर Click करें.
- अब Next Page Open हो जाएगा जहाँ पर आपको Login/Register के Option पर Click करना है.
- अब Login का Page Open हो जाएगा, जहाँ पर आपको Register Here पर Click करके पूछी गयी सारी जानकारी भरके login के Option पर Click कर दे.
- अब Search में MGNREGA भर दें.
- अब MGNREGA का Page Open हो जाएगा.
- Page पर General Service के Box में से Apply For Job Card के Option पर Click करना है.
- अब Job Card Application Details भर दें.
- General Details के Box में Father/Husband Name, Address, State District, Block, Panchayat, Village, Social Category, Name Of The Family, Application Date और Ration Card Number भर के Next पर Click कर दें.
- अब Self के Box में Applicant की Details जैसे Name, Gender, Age, Disability है या नही, Mobile No, Aadhar Card No, Relationship With The Head Of Family आदि भरनी है.
- अब आपको अपना एक Photo Upload करना है.
- Upload करने के बाद Apply For Job Card के Option पर Click कर दे.
- अब Form Submit हो जाएगा.
- Form Submit करने के बाद Nrega Job Card बनवाने का Process Complete हो जाएगा.
- अब Screen पर Refrence Number आएगा.
- इस Number को Note करके Save कर लें.
- इस Number की Help से आप अपनी Application को Track कर सकते है.
Offline Process
- Nrega Job Card के लिए आपको अपने गाँव की ग्राम पंचायत में जाकर Form लेना होगा.
- अब Form को सही Details के साथ भर दे.
- अब Form के साथ सभी मांगे गये Documents को Attach कर दें.
- अब Form को Gram Panchayt में ही जमा करवा दे.
- Verification के बाद 15 दिनों में ही आपको Job Card मिला जाएगा.
Job Card Status कैसे Check करें ?
- Job Card Status Check करने के लिए आपको Umang.gov.in पर जाना है.
- यहाँ Screen पर Left Side में Three Line पर Click करना है.
- अब Next Page Open हो जाएगा, इसमें आप Login/Register के Option पर Click करें.
- Screen Login का Page Open हो जाएगा.
- अब यहाँ पर अपना Mobile No और MPIN भर देंना है.
- फिर Login पर Click करना है.
- अब जो Page Open होगा वहाँ पर MGNREGA Search करके General Service के Box में जाना है.
- अब आपको Track Job Card Status के Option पर Click करना है.
- अब आपकी Screen पर Track Job Card Status का Page Open हो जाएगा.
- यहाँ पर Application का Refrence No भर के Track के Option पर Click कर दें.
- अब आप Screen पर Application Details Check कर सकते हैं.
Nrega Job Portal में Attendance/ Muster Roll/ Payment Check करने के लिए Process
- सबसे पहले आप Yojana की Official Website Nrega.nic.in को Open करें.
- अब Home Page पर Quick Access पर Click करें.
- अब Click करने के बाद State Reports के Option पर Click करें.
- अब Next Page पर अपने State का नाम Select करें.
- अब Next Page पर District Select कर लें.
- अब अपना Block Select कर लें.
- फिर आपको अपनी Panchayat Select करनी है.
- अब एक New Page Open हो जाएगा.
- यहाँ पर Job Card/Registration के Box में Job Card/Employment Register के Option पर Click कर देना है.
- अब Screen पर सभी Job Card No और Name आ जाएँगे.
- अब जिस भी नाम की Attendance Check करना चाहते है तो Work Name के आगे Job Card No पर Click करें.
- अब Screen पर उस नाम की सारी Details आ जांएगी.
- यहाँ पर आपको Work Days और Attendance Show हो जाएंगी.
Job Card List Check करने और Download करने का Process
- सबसे पहले आप Nrega Gram Panchayat Open करें.
- यहाँ पर Generate Repots के Option पर Click करें.
- अब Yojana का Official Portal Open हो जाएगा.
- अब अपनी State Select कर लें.
- अब Reports के Box में Financial Year, District, Block और Panchayat Select कर लेनी है.
- अब Proceed के Option पर Click करें.
- अब Screen पर Gram Panchayat Reports का Page Open हो जाएगा.
- यहाँ पर आपको Job Card/Registration के Box में Job Card/Employment Registration पर Click करना है.
- अब Screen पर Applicant का Job Card No, Name और PPP ID आ जाएगा.
- अब आप Job Card No पर Click करें.
- अब Screen पर Applicant का Card आ जाएंगा.
- अब यहाँ पर आप List Check कर सकते है.
- Card को Download करने के लिए Screen पर Right Side में सबसे ऊपर आई बटन पर Click करना है.
- आई बटन पर Click करने के बाद Download के Option पर Click कर ले.
- अब आपका Job Card List Check करने और Download करने का Process Complete हो चूका है.
जानिए किन राज्यों में कितनी मजदूरी दर है ?
27 March 2024 को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा नई मजदूरी दर की List निकाली गयी है, जो 1 April 2024 से लागू कर दी जाएगी. निचे दी गयी List में पुरानी और नई मजदूरी दर Check कर सकते हैं.
Nrega Wage Rate 2024-25 (मजदूरी दर)
State/Union Territory | Old Wage Rate / Day | New Wage Rate / Day |
Assam | 238 Rs. | 249 Rs. |
Bihar | 228 Rs. | 245 Rs. |
Arunachal Pradesh | 224 Rs. | 234 Rs. |
Andhra Pradesh | 272 Rs. | 300 Rs. |
Haryana | 357 Rs. | 374 Rs. |
Goa | 322 Rs. | 356 Rs. |
Karnataka | 316 Rs. | 349 Rs. |
Chhattisgarh | 221 Rs. | 243 Rs. |
Himachal Pradesh | गैर -अनुसूचित क्षेत्र: 224 Rs. अनुसूचित क्षेत्र: 280 Rs. | गैर-अनुसूचित क्षेत्र: 236 Rs. अनुसूचित क्षेत्र: 295 Rs. |
Gujrat | 256 Rs. | 280 Rs. |
Nagaland | 224 Rs. | 234 Rs. |
Meghalaya | 238 Rs. | 254 Rs. |
Jammu-Kashmir | 244 Rs. | 259 Rs. |
Kerala | 333 Rs. | 346 Rs. |
Ladakh | 244 Rs. | 259 Rs. |
Madhya Pradesh | 221 Rs. | 243 Rs. |
Manipur | 260 Rs. | 272 Rs. |
Jharkhand | 228 Rs. | 245 Rs. |
Maharashtra | 273 Rs. | 297 Rs. |
Mizoram | 244 Rs. | 266 Rs. |
Punjab | 303 Rs. | 322 Rs. |
Sikkim | 236 Rs. | 249 Rs. |
Gangtok, Lachung, Lachen Panchayt | 354 Rs. | 374 Rs. |
Rajasthan | 255 Rs. | 266 Rs. |
Odisha | 237 Rs. | 254 Rs. |
Tripura | 226 Rs. | 242 Rs. |
Telangana | 272 Rs. | 300 Rs. |
West Bengal | 237 Rs. | 250 Rs. |
Uttrakhand | 230 Rs. | 237 Rs. |
Uttar Pradesh | 230 Rs. | 237 Rs. |
Tamil Nadu | 294 Rs. | 319 Rs. |
Andaman | 311 Rs. | 329 Rs. |
Nicobar | 328 Rs. | 347 Rs. |
Dadra And Nagar Haveli And Daman Dweep | 297 Rs. | 324 Rs. |
Lakshadweep | 304 Rs. | 315 Rs. |
Dadra Nagar Haveli And Daman Dweep | 294 Rs. | 319 Rs. |
Nrega में शिकायत कैसे दर्ज करें ?
- सबसे पहले आप Nrega.nic.in को Open करें.
- यहाँ पर Public Grievances के Option पर Click करें.
- अब आपको अपना State Select करना है.
- अब Screen पर एक New Page Open हो जाएगा.
- यहाँ पर Select Complaint Type पर Click करके Type Select कर लेना है.
- अब Select Complaint Source पर Click करके अपना Source Select कर लें.
- अब अपना District, Block और Gram Panchayt, Applicant का नाम, Applicant के Father/Husband Name, Complainant Address और Email, Mobile No आदि भर देना है.
- अब Details and Location of Complaint के Second Box में Complaint Against Whom, State, District आदि भर दें.
- अब Complaint Category के Box में जिस भी Type की Complaint है, उसे Select कर लें.
- अब Date Of Complaint, Date Of Occurrence Of Event Of Complaint और Complaint Description भर दें.
- अब Evidence Submitted by Complainant to prove Complaint के Box में Name And Other Details Of Witnesses, Details Of Documents भर के Captcha Code भर दें.
- अब Save Complaint के Option पर Click कर दें.
Frequently Asked Questions – Nrega Job Card Yojana
Nrega Yojana क्या है ?
यह भारत सरकार द्वारा चलाई गई ऐसी योजना है, जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की कमी को पूरा करने के लिए 100 दिनों के लिए रोजगार दिया जाता है. इस रोजगार को लेने के लिए एक Job Card भी बनवाया जाता है Job Card बनने के बाद ही आपको रोजगार मिलेगा.
Nrega की Full Form क्या है ?
National Rural Employment Guarantee Act.
MGNREGA की Full Form क्या है ?
Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act.
क्या मनरेगा और नरेगा अलग – अलग योजनाएं हैं ?
नही, ये दोनों एक ही Yojana है. पहले इस Yojana का नाम Nrega Yojana था. बाद में इसके आगे MG लगा दिया गया. यानि Mahatma Gandhi National Ruler Employment Guarantee Act.
Nrega Job Card का पंजीकरण कहां करवाएं ?
Nrega Job Card का पंजीकरण उमंग पोर्टल और पंचायत कार्यालय में करवाया जाता है.
Nrega Job Card बनाने में ग्राम पंचायत का क्या रोल है ?
जब आप इस Job Card के लिए आवेदन करते हैं तो यह Card ग्राम पंचायत में सत्यापन करवाया जाता है. इस Card का सत्यापन यानी जांच होने के 15 दिन के अंदर ही आपको रोजगार मिल जाता है.