हरियाणा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2025 – Mukhyamantri Bal Seva Yojana Haryana

Mukhyamantri Bal Seva Yojana Haryana: हरियाणा सरकार द्वारा एक अच्छी पहल की गई है. इस Yojana के अंतर्गत कोरोना काल में जिन भी बच्चों के Parents की Death हो गई है, अर्थात वे अनाथ हो गए हैं या फिर एक Parents की Death हुई है (माता या पिता दोनों में से एक की) तो उन बच्चों की देखरेख के लिए इस Yojana का आयोजन किया गया है. इस Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा इस बच्चों की शिक्षा, देखरेख, खान-पान और रहने का पूरा प्रबंध किया गया है. 

Mukhyamantri Bal Seva Yojana Haryana
Mukhyamantri Bal Seva Yojana Haryana

मुख्य तथ्य

योजनाहरियाणा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2025
कब शुरू की गयीवर्ष 2024 में
किसने शुरू कीहरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री जी ने
राज्यहरियाणा
सम्बन्धित विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
मंत्रालय 
उद्देश्यकोरोना काल में हुए अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता देकर Indepndent बनाना
लाभार्थीकोरोना काल में हुए अनाथ बच्चे
Official WebsiteHarayana.gov.in  
आवेदनOnline और Offline
Helpline Number 
 

उद्देश्य

हरियाणा मुख्यमंत्री बाल सेवा Yojana के अंतर्गत कोरोना काल में जिन व्यक्तियों की मृत्यु हुई है, उनके बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस Yojana का आरंभ किया गया है. उन बच्चों को बेहतर देखभाल और अच्छी शिक्षा मिल पाए इसके लिए सरकार योगदान कर रही है. सरकार द्वारा ₹2500 रूपये हर महीने उन अनाथ बच्चों को दिया जाएगा. उन बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके इस उद्देश्य के साथ इस Yojana को लागू किया गया है.

हरियाणा मुख्यमंत्री बाल सेवा Yojana का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि जो बच्चे कोरोना काल में अनाथ हुए है, वे जब तक 18 साल के पूरे नहीं हो जाते तब तक उन्हें हर महीने ₹2500 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाए.

लाभ एवं विशेषताएँ

  • कोरोना के समय हुए अनाथ बच्चों की बाल देखभाल संस्थानों मे देखरेख की जाएगी.
  • उन बच्चों के लिए 1500 रूपये महीना उनके Bank Account में डाला जाएगा.
  • जमा की गयी राशि को 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर निकाल कर बच्चे को दे दिया जाएगा.
  • अगर बच्चे का Bank Account Open नही है तो उसका Account खुलवा दिया जाएगा.
  • बच्चों को पढ़ाई करने के लिए एक Tablet भी दी जाएगी.
  • हरियाणा मुख्यमंत्री बाल सेवा Yojana के अंतर्गत जब तक बच्चा पढ़ाई कर रहा है तब तक हर वर्ष ₹12000 रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी, जिससे वह अपने अन्य जरूरतों को पूरा कर सकते हैं.
  • इस Yojana का लाभ उठाने के लिए आप Online और Offline दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं.
  • लड़कियों के लिए कस्तूरबा गांधी विद्यालय में शिक्षा देने का प्रावधान है और विद्यालय में ही उनके रहने का बंदोबस्त किया जाएगा.
  • लड़कियों के की शादी के लिए भी 51000 रूपये Bank Account में डाल दिए जाएंगे, जिसे वे अपनी शादी के समय निकलवा सकती हैं.

किसके लिए है यह योजना

  • कोरोना महामारी के समय जिन बच्चों के Parents की Death हुई है, उन्हें इस Yojana का लाभ मिलेगा.
  • लाभार्थी हरियाणा राज्य के निवासी होने चाहिए.
  • बच्चों के माता-पिता सरकारी कर्मचारी नहीं होने चाहिए.
  • बच्चों की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए.
  • यह योजना लड़के और लड़कियों दोनों के लिए  है.
  • इन बच्चों को 2500 रुपए महीना आर्थिक मदद के लिए दिया जाएगा.
  • जिन बच्चों की उनके रिश्तेदार देख-रेख कर रहे हैं, उन्हें 2500 रुपए प्रति महीना दिया जाएगा.
  • और जिन बच्चों को अनाथालय में भेजा गया है, उन्हें ₹1500 रूपये महीना उनके Bank Account में डाल दिया जाएगा.
  • लड़के और लड़कियों दोनों के लिए शिक्षा का प्रबंध किया गया है और वहीं पर रहने के लिए भी आवास स्थान (Hostel) दिया जाएगा.
  • लड़कियों को उनकी शादी के लिए 51000 रूपये दिए जाएंगे, जिनको वह अपनी शादी के समय निकाल सकती हैं.
  • लड़के और लड़कियों को पढ़ाई के लिए लैपटॉप आदि भी दिया जाएगा.
  • पढ़ाई से अलग ₹12000 रूपये सालाना दिए जाएंगे अन्य खर्चो के लिए.

Important Documents

  • Aadhar Card
  • Family ID
  • Parents Death Certificate
  • Address Proof
  • Passport Size Photo
  • Applicant का Birth Certificate
  • Mobile Number
  • Bank Account Number

Offline Process

  • सबसे पहले Applicant को जिला बाल संरक्षण इकाई / जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जाना है.
  • कार्यालय में जाकर Yojana का Application Form ले लेना है.
  • Form को ध्यान पूर्वक भरके उसके साथ मांगे गये सभी Important Documents अपने Photo के साथ Attach कर दें.
  • अब इस Form को वहीं कार्यालय में ही जमा करवा दें.
  • आपका आवेदन Complete हो चूका है.

Online Process

Note: हरियाणा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में Online Process के लिए अभी तक कोई Guide Line नही दी गयी है. जैसे ही Online Process Start हो जाता है वैसे ही हम आपको Article के जरिए सूचित कर देंगें. तब तक आप Offline Process से Application डाल सकते हैं.

Frequently Asked Questions – Mukhyamantri Bal Seva Yojana Haryana

हरियाणा मुख्यमंत्री बल सेवा योजना क्या है ?

इस योजना के अंतर्गत कोरोना महामारी के समय जिन बच्चों के Parents की Death हो गयी थी उन बच्चों की देख-रेख और पालन पोषण के लिए सरकार द्वारा मदद की जा रही है.

योजना का लाभ कैसे उठाएं ?

योजना का लाभ उठाने के लिए Applicant को जिला बाल संरक्षण इकाई / जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जाकर Application Form भरके Submit करवाना है. तभी आगे की कार्यवाही हो पाएगी.

क्या लड़कियों को भो योजना का लाभ मिलेगा ?

जी हाँ, 18 वर्ष तक के सभी अनाथ लड़के और लडकियों को इस योजना का लाभ मिलेगा.

क्या योजना के लिए Online भी Apply कर सकते हैं ?

अभी Online आवेदन के लिए कोई Guide Line नही दी गयी है. उसके लिए कुछ समय Wait करना होगा.

Leave a Comment