MP Viklang Pension Yojana (Divyang Pension) 2024 in Hindi: इस Yojana की शुरुआत MP की सरकार द्वारा की गयी है. इस Yojana की मदद विकलांग से नागरिकों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. जो नागरिक 40% से अधिक विकलांग है उसको 600-1500 रूपये महीना पेंशन दी जाएगी. यह स्कीम केवल उन लोगों के लिए है जिनकी वार्षिक आय 48 हजार रूपये से कम है. 6 वर्ष की आयु से अधिक नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन का भी प्रावधान दिया गया है.

मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन (Divyang Pension) योजना के मुख्य तथ्य
योजना | मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना (Divyang Pension) |
कब शुरू की | 18 जून 2009 |
किसने शुरू किया | मध्य प्रदेश सरकार ने |
राज्य | मध्य प्रदेश |
विभाग | सामाजिक सुरक्षा मध्य प्रदेश |
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के सभी विकलांग नागरिक |
उद्देश्य | राज्य के सभी विकलांग नागरिकों को पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता देना |
पेंशन राशि | 600 रूपये प्रति महीना |
आवेदन प्रक्रिया | Online और Offline |
ऑफिशल वेबसाइट | socialsecurity.mp.gov.in |
Helpline number | 0755- 2556916 |
[email protected] |
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि विकलांग व्यक्तियों की मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत भी की है।
योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना के अंतर्गत सभी विकलांग नागरिकों को 600-1500 रूपये प्रति महीना पेंशन राशि दी जाएगी.
- इस पेंशन राशि की मदद से विकलांग नागरिकों को आर्थिक सहायता मिलेगी और आत्मनिर्भर भी बन पाएंगे.
- जो व्यक्ति 40% से अधिक विकलांग हैं, उन्ही को इस योजना का लाभ मिल पाएगा.
- राज्य के विकलांग नागरिक घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते हैं.
- 6 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
किसके लिए है यह योजना
- इस योजना के अंतर्गत केवल मध्य प्रदेश के नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं.
- जिस नागरिक की सालाना आय 48000 रूपये से अधिक होगी वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता.
- सरकारी कर्मचारी भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते.
- आवेदक का बैंक अकाउंट आधार नंबर से Link होने पर ही योजना का लाभ मिल पाएगा.
- जो विकलांग व्यक्ति तीन पहिया या चार पहिया वाहन का इस्तेमाल करता हैं, वे इस योजना के पात्र नहीं माने जाएंगे.
Important Documents
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- विकलांगता प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट नंबर
मध्य प्रदेश की विकलांग पेंशन योजना (Divyang Pension) में मोबाइल से e- KYC करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले समग्र पोर्टल की Official Website (socialsecurity.mp.gov.in) को Open करें.
- Website को Open करने के बाद समग्र पोर्टल पर e- KYC के Option पर Click करें.
- अब New Page पर समग्र आईडी और कैप्चा कोड डालकर Search के Button पर Click करें.
- अब अगले Page पर अपना Mobile Number भर दे.
- Mobile Number भरने के बाद OTP भेजें पर Click करें.
- अगर आपका Mobile Number पहले से ही Link है तो Mobile Number जो की “समग्र में पंजीकृत है” Option आ जाएगा.
- यहां पर आपको Mobile Number के आखिरी चार नंबर दिखाई देंगे.
- अगर आप मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो Update करें के बटन पर Click करें और अगर अगर मोबाइल नंबर नहीं बदलना चाहते हैं तो OTP भेजें के बटन पर Click करें.
- जब आप OTP भेजें के Option पर Click करेंगे तब आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा.
- उसे मैसेज को बंद करने पर आपके मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी प्रविष्ट करें का Option दिखाई देगा.
- उसमें OTP भर दे.
- अब सुरक्षित करें के बटन पर Click कर दें.
- अब New Page पर आधार नंबर या वर्चुअल आईडी भरनी है.
- आधार नंबर दर्ज करें के Option में आप अपना आधार नंबर भर देंगे.
- अब OTP द्वारा e- KYC करना चाहते हैं तो ओटीपी द्वारा Option पर Click करेंगे और बायोमेट्रिक द्वारा करना चाहते हैं तो बायोमेट्रिक के Option पर Click करेंगे.
- अगर ओटीपी द्वारा के Option पर Click किया है तो अपनी सहमति देने के लिए चेक बॉक्स पर Click करना होगा.
- अब आधार से ओटीपी का अनुरोध करें के बटन पर Click करेंगे.
- फिर OTP आपके Mobile Number पर आ जाएगा.
- अब मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी का ऑप्शन दिखाई देगा.
- यहां पर आपको OTP भर देना है.
- अब स्वीकार करें के बटन पर Click करें.
- अब समग्र आईडी और आधार से रिलेटेड जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- यहां पर आपसे दो शर्तें पूछी जाएगी.
- अगर आप उन शर्तों से सहमत है तो आप उनके चेक बॉक्स पर Click करेंगे.
- हिंदी में लिखे नाम को बदलने के लिए आप दूसरे वाले चेक बॉक्स पर क्लिक करेंगे
- यहां पर आवेदक का नाम का Option मिलेगा.
- यहां पर आप आवेदक का नाम भर दें.
- इसके बाद स्थानीय निकाय को अनुरोध भेजें के बटन पर Click करें.
- इस प्रक्रिया के बाद आपका विकलांग पेंशन e- KYC पूरा ही जाएगा.
- अब आपको 24 घंटे के अंदर Update कर दिया जाएगा.
Online आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको Viklang Pension Yojna की आधिकारिक वेबसाइट (socialsecurity.mp.gov.in) पर Home Page Open करना है.
- अब आपको Home Page पर सोशल सिक्योरिटी पेंशन एंड फाइनेंशियल असिस्टेंट स्कीम के Option पर Click करें.
- अब एक New Page Open हो जाएगा.
- यहाँ पर आपको पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन के Option पर Click करना है.
- ऐसा करने से एक New Page Open हो जाएगा जहाँ पर आपको जिला और स्थानीय निकाय का चयन करना है.
- अब आपको परिवार के सभी सदस्यों की ID दर्ज करवानी होगी.
- फिर आपको पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करें के Option पर Click करना है.
- इससे आपका आवेदन पत्र Open हो जाएगा जहाँ पर आपको सभी जानकारियाँ भर देनी हैं.
- अब सभी Important Docouments Upload करके Submit कर देने हैं.
- ऐसे आपका MP Viklang Pension Yojna के लिए आवेदन पूर्ण हो जाएगा
Offline आवेदन
- सबसे पहले आवेदक को जिला पंचायत के कार्यालय में जाकर एक आवेदन फॉर्म भरना होगा.
- आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी को बिना त्रुटि के भरना है.
- मांगे गए Important Documents की फोटो कॉपी को आवेदन पत्र के साथ अटैच कर देना है.
- अब भरे हुए फॉर्म को कार्यालय में जमा करवा दे.
- इसके बाद मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन पूरा हो जाएगा.
- 15 दिनों के अंदर आपको पेंशन योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
MP Viklang Pension पासबुक देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको Official Website socialsecurity.mp.gov.in को Open करना होगा.
- यहां पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजना के Option पर Click क्लिक कर दें.
- अब आपको पेंशनर की पासबुक देखें के Option पर Click करना है.
- अब एक New Page Open हो जाएगा, जिसमें आपको पूछी गयी जानकारी जैसे; मेंबर आईडी, वित्तीय वर्ष और अपना बैंक अकाउंट भरना होगा.
- यह जानकारी भर देने के बाद कैप्चा कोड भरकर Show Details पर Click करें.
- अब आपके सामने पेंशन पासबुक की डिटेल्स आ जाएगी.
- अब आप उसे अच्छे से Check कर सकते हैं.
आवेदन की स्थिति देखने की प्रक्रिया
- आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको योजना की Official Website socialsecurity.mp.gov.in पर आपको Home Page Open करना है.
- अब यहां पर आवेदन की स्थिति ट्रैक करें के Option पर Click करना है.
- अब न्यू पेज पर आपको मेंबर आईडी भरकर Show Details पर Click करना है.
- फिर आपके सामने आवेदन की स्थिति का विवरण Open हो जाएगा.
- अब आप अपने आवेदन की स्थिति को जांच सकते हैं.
पोर्टल पर लोगिन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले योजना की Official Website के Home Page को Open करना है.
- Home Page पर आपको Logo के बटन पर Click करना है.
- Home Page Open होने के बाद उसमें आपको आवेदक की यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भर देना है.
- अब Logo के बटन पर Click करें.
- अब आपका पोर्टल पर लॉगिन हो चुका है.
योजना में अपनी पात्रता जानने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको योजना के Official Website के Home Page को Open करना है.
- फिर सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं आर्थिक सहायता योजना के Option पर Click करें.
- अब New Page Open हो जाएगा, जहां पर आपको सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं हेतु अपनी पात्रता जाने के Option पर Click करना है.
- अब New Page पर एक फार्म दिखाई देगा.
- इस फॉर्म में आपको सारी जानकारियां भर देनी है,
- जैसे लिंग और निशक्तता का प्रकार
- विवाहित स्थिति और क्या BPL कार्ड धारक है
- क्या निशक्तता प्रमाण पत्र है
- निशक्तता का प्रतिशत आयु आदि भरना होगा.
- अब योजनाएं खोजों के बटन पर Click करें.
- इसके बाद आपके सामने योजना खुल जाएगी.
- अब आप अपनी पात्रता के बारे में जान सकते हैं.
निकाय वर असफल भुगतान की लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले योजना की ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज को खोलना है.
- अब स्क्रीन पर निकाय वार असफल भुगतान की लिस्ट के Link पर Click करना है.
- New Page Open होने के बाद उसमें आपको अपने जिले, महीने, लोकल बॉडी, पेंशन टाइप एवं साल का selection करना है.
- अब कैप्चा कोड को भी भर दें.
- अब आपको Search के बटन पर Click करना होगा.
- निकाय वार असफल भुगतान की List आपके सामने आ जाएगी.
- अब आप List को अच्छे से Check कर सकते हैं.
जिलेवार असफल भुगतान की List देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले MP Viklang Pension Yojna की Official Website के Home Page को Open करें.
- अब जिलेवार असफल भुगतान की सूची के Link पर Click करें.
- अब आपके सामने New Page Open हो जाएगा, जिसमें आपको आवेदक के बारे में सारी जानकारियां भरनी है; जैसे जिला, पेंशन टाइप, वर्ष, महीना आदि.
- फिर कैप्चा कोड भी भर दे.
- अब आपको Search के बटन पर Click करना है.
- जिलेवार असफल भुगतान की List आपके सामने आ जाएगी.
जिलेवार पोस्ट ऑफिस के भुगतान की जानकारी देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले योजना की Official Website को Open करें.
- यहां पर आपको Home Page खोलना है.
- Home Page पर जिलेवार पोस्ट ऑफिस से भुगतान की जानकारी के Link पर Click करना है.
- अब एक New Page Open होगा जिसमें आपको पूछी गई सारी जानकारियां भरनी है; जैसे वर्ष, महीना, पेंशन टाइप आदि.
- फिर कैप्चा कोड भी भर दें.
- अब Search के बटन पर Click करें.
- जिलेवार पोस्ट ऑफिस के भुगतान की जानकारी आपके सामने Open हो जाएगी.
ग्राम पंचायत वार लाभार्थी पेंशन हितग्राहियों की List देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले योजना की Official Website के Home Page को Open करें.
- अब ग्राम पंचायत वार लदवंती पेंशन हितग्राहियों की List के Link पर Click करें.
- अब एक New Page Open हो जाएगा.
- जहां पर आपको पूछी गई सारी जानकारियां भरनी है; जैसे जिला, लोकल बॉडी, गांव, ग्राम पंचायत, वर्ष, महीना और पेंशन का टाइप आदि.
- अब कैप्चा कोड भी भर दें के बटन पर Click करें.
- ग्राम पंचायत की सारी जानकारियां आपकी स्क्रीन पर आ जाएंगे.
निकाय वर एरिया से पेंशन भुगतान की जानकारी देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले योजना की Official Website के Home Page को Open करें.
- अब निकाय वार एरिया से पेंशन भुगतान की जानकारी के Link पर Click करें.
- अब आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा.
- जिसमें आपको पूछी गई जानकारियां जैसे; जिला, वर्ष, महीना, पेंशन टाइप आदि भरना होगा.
- अब कैप्चा कोड भर दे.
- फिर आपको जनरेट दी रिपोर्ट के Link पर Click करना है.
- जो जानकारी आप लेना चाहते हैं वह आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी
जिलेवार एरिया से पेंशन भुगतान की जानकारी देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले एमपी विकलांग पेंशन योजना की Official Website के Home Page को Open करें.
- यहां पर जिलेवार एरिया से पेंशन के भुगतान की जानकारी के Link पर Click करें.
- Click करने के बाद New Page Open होगा.
- जिसमें आपको साल, महीना आदि जानकारी भरननी होगी.
- अब कैप्चा कोड भी दर्ज कर दे.
- फिर Search के बटन पर Click करें.
- जिलेवार एरिया से पेंशन भुगतान की जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
विकलांग पेंशन की स्वीकृति की स्थिति देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आवेदक Yojna की Official Website के Home Page को Open करें.
- अब Home Page पर पेंशन की स्वीकृति की स्थिति के Link पर Click करना है.
- फिर एक New Page Open हो जाएगा.
- जिसमें आपको अपनी समग्र आईडी दर्ज करनी है अब आपको Show Details के Link पर Click करना है.
- पेंशन की स्वीकृति की स्थिति आपके सामने आ जाएगी.
Pension के लिए Online प्राप्त आवेदनों का सारांश देखने की प्रक्रिया
- योजना की Official Website के Home Page को Open करके पेंशन हेतु ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का सारांश के Link पर Click करें.
- अब New Page Open होने पर उसमें सभी जानकारी जैसे; जिला, लोकल बॉडी, पेंशन टाइप आदि भर दें.
- फिर Search के बटन पर Click करें.
- पेंशन हेतु ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों का सारांश आपके सामने Open हो जाएगा.
सामाजिक सुरक्षा पेंशन लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आप सामाजिक सुरक्षा पेंशन पोर्टल मध्य प्रदेश की Official Website के Home Page को Open करें.
- अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन सूची के Link पर Click करें.
- अब एक New Page Open हो जाएगा.
- जिसमें पूछी गई सभी जानकारियां भर दे.
- अब Submit के बटन पर Click करें.
- संबंधित जानकारी आपके सामने खुल जाएगी.
एमपी विकलांग पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले योजना की Official Website के Home Page को Open करें.
- अब पेंशन हेतु ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों की सूची के अंतर्गत तीन Option दिए होंगे.
- 1 स्वीकृत
- 2 अस्वीकृत
- 3 लंबित
- अब अपनी आवश्यकता के हिसाब से Link पर Click करें.
- फिर एक New Page Open हो जाएगा.
- जिसमें आपको पूछी गई सभी जानकारियां जैसे; जिला, वर्ष, महीना, पेंशन स्कीम, लोकल बॉडी आदि भर देनी है.
- फिर जनरेट लिस्ट के Option पर Click करें.
- संबंधित जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
पेंशनर के भौतिक सत्यापन की स्थिति देखने की प्रक्रिया
- योजना की Official Website के Home Page को Open करें.
- यहां पर पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन की स्थिति के Link पर Click करें.
- अब New Page Open होगा.
- जिसमें आपको समग्र आईडी, कैप्चा कोड आदि भर देना है.
- फिर आपको Show Details के Link पर Click करना है.
- पेंशनर के भौतिक सत्यापन की स्थिति आपके सामने खुल जाएगी.
स्वीकृत किए गए पेंशन प्रपोजल को देखने की प्रक्रिया
- योजना की Official Website के Home Page को Open करें.
- यहां पर स्वीकृत किए गए पेंशन प्रपोज के अंतर्गत दो Option दिए होंगे.
- 1 जिलेवार
- 2 स्थानीय निकाय वार
- अपनी आवश्यकता के हिसाब से Option पर Click करें.
- अब New Page Open हो जाएगा, जिसमें आपको अपनी सारी जानकारी जैसे; पेंशन स्कीम, लोकल बॉडी, जिला आदि भर देना है.
- फिर आपको जेनरेट रिपोर्ट के Link पर Click करना है.
- अब संबंधित जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
विकलांग पेंशन योजना राशि तथा पेंशनर की संख्या का सारांश देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले Yojna की Official Website के Home Page को Open करें.
- यहां पर आपको पेंशन राशि तथा पेंशन की संख्या का सारांश के अंतर्गत दो Option मिलेंगे.
- 1 जिलेवार
- 2 स्थानीय निकाय वार
- आपको अपनी आवश्यकता के हिसाब से Link पर Click करना है.
- Click करने के बाद एक New Page Open होगा.
- जहां आपको अपने जिला, पेंशन टाइप, साल, महीना, लोकल बॉडी, पेंशन स्कीम आदि के बारे में भरना है.
- अब कैप्चा कोड भी दर्ज कर दे.
- फिर आपको Show Details के बटन पर Click करना है.
- सारी जानकारी आपके सामने खुल जाएंगे.
पेंशन की स्वीकृति आदेश देखने की प्रक्रिया
- स्वीकृति आदेश की प्रक्रिया देखने के लिए आप Yojna की Official Website के Home Page को Open करें.
- अब पेंशन स्वीकृति आदेश देखें के Link पर Click करें.
- अब New Page Open हो जाएगा.
- जिसमें आपको आवेदक का पोर्टल मेंबर आईडी दर्ज करनी होगी.
- फिर Show Details के बटन पर Click करें.
- अब पेंशन स्वीकृति आदेश आपके सामने खुल जाएगा.
विकलांग पेंशन योजना में स्वीकृत पेंशन प्रपोज देखने की प्रक्रिया
- Yojna की Official Website के Home Page को Open करें.
- यहां पर स्वीकृत पेंशन प्रपोज के Link पर Click करें.
- Click करने पर New Page Open हो जाएगा.
- जहां पर आपको पेंशन स्कीम, लोकल बॉडी, वर्ष, महीना और जिले का नाम भरना होगा.
- अब कैप्चा कोड दर्ज कर दे.
- फिर आपको जनरेट रिपोर्ट के Link पर Click करना है.
- अब स्वीकृत पेंशन प्रपोज आपके सामने खुल जाएगा.
लोक सेवा केंद्र द्वारा स्वीकृत आदेश देखने की प्रक्रिया
- Yojna की Official Website के Home Page को Open करें.
- अब यहां पर लोक सेवा केंद्र द्वारा स्वीकृत पेंशन स्वीकृति आदेश के Link पर Click करें.
- अब New Page Open हो जाएगा.
- जहां पर आपको आवेदक की पोर्टल मेंबर आईडी भर देनी है.
- फिर Show Details के Link पर Click करें.
- अब आपके सामने पूरी जानकारी आ जाएगी.
Frequently Asked Questions – MP Viklang Pension Yojana (Divyang Pension) 2024 in Hindi
समग्र आईडी क्या है ?
समग्र आईडी 8 अंकों का एक नंबर होता है, जिससे परिवार के सभी सदस्यों का ब्यौरा निकाला जा सकता है. समग्र आईडी के बगैर MP Viklang Yojna में आप आवेदन नहीं कर सकते.
मोबाइल से e-KYC कैसे करें ?
मोबाइल से e- KYC करने के लिए समग्र आईडी का होना जरूरी है. बिना समग्र आईडी के MP की किसी भी Yojna का लाभ नहीं उठाया जा सकता.
नई सरकारी योजना जरूर पढ़ें
- भू-आधार कार्ड योजना- BHU Aadhar Card Yojana
- हर घर हर गृहिणी योजना – Har Ghar Har Grahani Yojana
- मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना MP (मध्य प्रदेश) 2025 – Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana
- उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2025 – Bal Seva Yojana UP
- हरियाणा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2025 – Mukhyamantri Bal Seva Yojana Haryana
Respected sir
Me khushboo kushwaha me 50 %handicap hu … mujhe 600 rs pension milti hai.
Sir manneey Pradhan mantri ji aap samany mahilao ko 1500 Rd de ray rakhi uphar 1 ssl se 1000 rs de ray
Kya aapne handicapped persons ke bare me socha …unko in paiso ki jada jarurat hai sir krapaya kuch soche or ham logo ke pension badhay sir
Samanya ko aap 1500 se ray h or viklang ko jise koi Sahara nai 600
Khushboo kushwaha
97652304340
Mujhe pension nahi milata hai
Ha dear me bhi hu but MP me tho badhi hi nahi hai new CM ne bole the 1500 karne ko but kuch nahi hua sabh jhuth bada bole hai CM sar ji ne
Sahi h bhai
Mera to 90%hai fir bhi 600 hi mil raha hai