Ladli Laxmi Yojana MP 2.0: लड़कियों के जन्म दर में बढ़ोतरी करने के लिए और भ्रूण हत्या में घटोतरी करने के लिए Ladli Laxmi Yojana को चलाया गया है. वैसे तो Ladli Laxmi Yojana वर्ष 2007 में शुरू की गई थी. लेकिनLadli Laxmi Yojana 2.0 की शुरुआत 2 नवंबर 2022 को की गई है. इस Yojana के अंतर्गत लड़कियों के पालन- पोषण और पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी. जिन लड़कियों का जन्म 1 जनवरी वर्ष 2006 को या उसके बाद हुआ है, वह लड़कियां इस Yojana की पात्र है.

जन्म से लेकर लड़कियों के 21 वर्ष की होने तक सरकार द्वारा 2 लाख रूपये लड़की के Bank Account में जमा करवा दिए जाएंगे. जब लड़की 21 वर्ष की उम्र पूरी कर लेगी तब उसे यह Amount मिलेगा. सरकार की तरफ से मिलने वाली राशि को DPT के माध्यम से सीधे Bank Account में भेज दिया जाएगा.
मुख्य तथ्य
Yojana | Ladli Laxmi Yojana MP 2.0 |
शुरुआत कब और किसने की | वर्ष 2007 में MP सरकार द्वारा |
राज्य | MP |
विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
मंत्रालय | |
Yojana का उद्देश्य | भ्रूण हत्या को कम करके लड़के और लड़कियों के अनुपात में बराबरी लाना |
लाभार्थी | वर्ष 2006 में या उसके बाद जन्म ली हुई लड़कियां |
आवेदन | Online |
Official Website | Ladlilaxmi.mp.gov.in |
E-Mail ID | [email protected] |
Helpline Number | N/A |
उद्देश्य
इस Yojana का मुख्य उद्देश्य है कि MP की लड़कियों को हर Fild में कामयाब करना है. सरकार द्वारा इस प्रकार की Help से लड़कियों की शिक्षा पूरीहो पाती है. और उन्हें समाज में भी बराबरी का दर्जा मिलने में मदद हो पाती है. सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाओं के कारण भ्रूण हत्या जैसे मामलों में भी कमी आई है.
लाभ एवं विशेषताएं
- Ladli Laxmi Yojana का लाभ उठाने के लिए E- kyc करवाना अनिवार्य है.
- Yojana का उद्देश्य यह भी है कि पैसों की कमी होने के कारण लड़कियों की शिक्षा में रुकावट ना आए.
- Applicant की आयु 16 वर्ष की होने पर उसकी आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च MP सरकार द्वारा उठाया जाएगा.
- Ladli Laxmi Yojana का लाभ उठाने वाली लड़की जब 6th Class में हो जाएगी, तब उसे 2000 रूपये और 9th Class में 4000 रूपये और 11th Class और 12th Class में 6000 रूपये की Scholarship दी जाएगी.
- Ladli Laxmi Yojana का लाभ उठाने वाली लड़कियों को B.A की पढ़ाई के लिए या फिर B.Com के लिए सरकार द्वारा दो किस्तों में 25000 रूपये की राशि दी जा रही है.
- जब लड़की की आयु 21 वर्ष पूरी हो जाती है, तब उसे 2 लाख रूपये की राशि दी जाती है.
- यदि लडकी 21 वर्ष की होने पर विवाह करती है, तब भी उसे 2 लाख रूपये की राशि जाएगी.
किसके लिए है यह योजना
- Ladli Laxmi Yojana 1 जनवरी 2006 में पैदा हुई लड़कियों के लिए या फिर उसके बाद वाले वर्षों में पैदा हुई लड़कियों के लिए है.
- Applicant का निवास स्थान मध्य प्रदेश होना चाहिए.
- नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में लड़की के जन्म का पंजीकरण होना चाहिए.
- जो परिवार Tax नहीं भरता यानी अति गरीब परिवार के लिए है यह Yojana.
- जिन मां-बाप के पास दो लड़कियां हैं, उनके लिए यह Yojana अति उत्तम है.
- या फिर तीसरी लड़की को अगर Adopt किया गया है और उसका आंगनवाड़ी में पंजीकरण करवाया गया है, तो वह भी इस Yojana का लाभ उठा सकते हैं.
- जिन Applicant का E-KYC हो चुका हो, वही इस Yojana के लिए आवेदन कर सकती हैं.
- एक परिवार से दो लड़कियों को ही Yojana का लाभ मिल पाएगा.
- रेप पीड़िता से पैदा हुई लड़की को भी Yojana का लाभ मिलेगा.
- अगर लड़कियों के माता-पिता की मृत्यु हो गई है तो लड़कियां जब 5 वर्ष की हो जाएगी, तब उनका Yojana में पंजीकरण किया जाएगा.
- दूसरी लड़की को जन्म देने के पश्चात परिवार नियोजन अनिवार्य है नहीं तो दूसरी लड़की को Yojana का लाभ नहीं मिल पाएगा.
- Hospital से परिवार नियोजन का एक Certificate भी बनेगा. वह भी Documents में Attach किया जाएगा.
- अगर पहले ही बार में तीन लड़कियां पैदा होती है तो तीनों लड़कियों को Yojana का लाभ मिलेगा.
Important Documents
- Aplicant Girl का Aadhar Card
- Applicant के माता-पिता का Aadhar Card
- राशन कार्ड
- Applicant का Birth Certificate
- Applicant का Passport Size Photo
- Applicant के Parents के Passport Size Photo
- Mobile Number
- Bank Account Number
- Address Proof
- PAN Card
- Family ID
- Email ID
शिक्षा में MP सरकार का योगदान
कक्षा | रूपये |
6th | 2000 |
9th | 4000 |
11th | 6000 |
12th | 6000 |
B.A | 25000 |
B.Com | 25000 |
Online Process
- Ladli Laxmi Yojana में Online Process के लिए Yojana की Official Website Ladlilaxmi.mp.gov.in को Open करें.
- अब आपकी Screen पर Ladli Laxmi Yojana 2.0 का Homepage Open हो जाएगा.
- Homepage पर Top Right Side में आवेदन करें के Option पर Click करें.
- अब New Page Open हो जाएगा, जिसमे Important Information और Documents के बारे में बताया गया है.
- अब स्व घोषणा को पढ़कर उस पर Tick करके आगे बढ़े.

- अब Screen पर आवेदन फॉर्म आ जाएगा.
- यहाँ पर Applicant की समग्र ID Fill कर देनी है.
- फिर Family Information भर देनी है.
- अब जिस Ladli के लिए (पहली,दूसरी या जुड़वां) आप आवेदन कर रहे हैं, उसे Select कर ले.
- अब समग्र से जानकारी प्राप्त करें के Option पर Click करके आगे बढ़ें.

- अब एक New Page में Applicant और उसके Family Members की Details आ जाएंगी.
- यहाँ पर आपको उनसे अपना Relation Select करना है .
- अब आगे बढ़ें के Option पर Click करना है.

- अब आपको इस Page पर परिवार नियोजन की सारी Details Fill कर देनी है.
- अब आगे बढ़ें के Option पर Click कर दें.
- यहाँ पर आपको अपना जिला, विकासखंड, ग्राम पंचायत, वार्ड, Adress, Pin Code, Mobile No, Email id, आंगनवाडी का Name और आंगनवाडी के कार्यकर्ता का Name, आवेदन के पंजीकरण की Date और क्रमांक आदि भर देना है.
- अब निचे जाकर Ladli के टिकाकरण के Option पर Click करके टिकाकरण की पूरी जानकारी देनी है.
- अब परिवार की जानकारी के Option पर Click करके पूरी जानकारी दें.
- फिर Documents Upload करें के Option पर Click करके Ladli का उसके Parents के साथ वाला Photo Upload कर देना है जिसका File Size 40KB से 200KB के बिच रहना चाहिए.
- अब Choose File के Option पर Click करके सुरक्षित करें के Option पर Click करना है.

- अब Success का Message Screen पर आ जाएगा.
- यहाँ पर आवेदन नंबर भी दिखाई देगा, इस नंबर को Save कर लें.
- अब OK पर Click करें.
- अब Screen पर Application की सारी Details आ जाएंगी.
- Print के Option पर जाकर Application Details का Print Out निकाल ले.
- अब इस Print Out को आंगनवाडी में Submit करवा देना है.
- इस प्रकार आपका आवेदन Complete हो जाएगा.
Ladli Laxmi Yojana का Certificate Download Process
- सबसे पहले Applicant को Yojana की Official Website Ladlilaxmi.mp.gov.in को Open करना है.
- अब यहाँ पर प्रमाण पत्र के Option पर Click करना है.

- अब New Page Open हो जाएगा, जहाँ पर Applicant का पंजीयन क्रमांक या समग्र ID में से किसी एक को fill कर देना है.
- अब Captcha Code भर के देखें के Option पर Click करना है.

- अब Application की Details Screen पर आ जाएंगी.
- यहाँ पर स्तिथि के Option में प्रमाण पत्र देखें के Option पर Click करके Certificate Download कर लें.
- अगर प्रमाण पत्र के निचे DEO लिखा है तो इसका मतलब है की अभी आपका Certificate Available नही है.
- इसके लिए आपको कुछ समय बाद प्रयास करना चाहिए.

Ladli Laxmi Yojana e-KYC Process
- सबसे पहले Applicant को Yojana की Official Website को Open करके User Profile के Box में आवेदन क्रमांक Fill कर दें.
- अब Applicant के Registered Mobile No पर जो OTP आएगा, वही OTP Fill कर देना है.
- अब आगे बढ़ें के Option पर Click करें.
- अब Screen पर New Page Open हो जाएगा, जहाँ पर Left Side में समग्र की जानकारी अपडेट करें के Option पर Click करना है.
- अब बालिका एवं उसके माता-पिता की e-kyc की स्तिथि का Page Open हो जाएगा.
- अब यहाँ पर Applicant और उसकी Family की समग्र ID Fill कर देनी है.
- अब Search के Option पर Click करें.
- अब Screen को निचे करके देखेगें की Applicant की सारी Details आ चुकी है.
- जिस भी Family Member का e-kyc Complete हो चूका है, उसके Name के निचे Yes और जिसका e-kyc Complete नही हुआ है, उसके Name के निचे No लिखा मिलेगा.
- अब समग्र पोर्टल के Page पर समग्र profile Update करें के Box में e-kyc करें के Option पर Click करें.
- फिर एक New Page Open हो जाएगा, जहाँ Applicant को सदस्य की समग्र ID प्रविष्ट करें के Option में अपनी समग्र ID भर देनी है.
- अब Captcha Code भरकर Search के Option पर Click करना है.
- अब Mobile No Fill कर दें.
- अब आपके Mobile No पर एक OTP आएगा, जिसे OTP के Option में भर देना है.
- अब सुरक्षित करें के Option पर Click करना है.
- अब अपना Aadhar No भर दें.
- अब Mobile पर जो OTP आया है, उसे OTP के Option में भर दें.
- अब स्वीकार करें पर Click करें.
- अब Next Page पर अपनी जानकारी Fill कर देनी है और DOB से Related Document Submit कर देना है.
- अब हिंदी में अपना नाम भर देना है.
- अब अपना Mobile No भर के ग्राम पंचायत/वार्ड को अनुरोध करें के Option पर Click करना है.
- अब e-kyc Complete होने का Message आ जाएगा.
Ladli Laxmi Yojana में अपना Mobile Number Update/Linked Process
- Mobile Number Update करने के लिए आपको Ladli Laxmi Yojana की Official Website Ladlilaxmi.mp.gov.in को Open करना है.
- अब Screen पर Mobile Number Update करें के Option पर Click करना है.
- अब एक New Page Open हो जाएगा.
- यहाँ पर Applicant की संभाग, जिला, Ladli क्रमांक, Certificate जारी करने की Date, Ladli का Name, DOB, Smgra ID और Family ID भर देनी है.
- अब Ladli की जानकारी प्राप्त करें के Option पर Click कर देना है.
- अब New Page Open हो जाएगा, जहाँ पर आपको अपना Mobile Number Fill कर देना है.
- अब OTP प्राप्त करें के Option पर Click करना है.
- अब Fill किए गये Mobile No पर एक OTP आएगा, जिसे आपको Screen पर भर देना है.
- अब OTP सत्यापित करें के Option पर Click करना है.
- Click करने के बाद आपके पास Mobile Number Update Complete होने का Message आ जाएगा.
Ladli Laxmi Yojana – Frequently Asked Questions
क्या दूसरी शादी से हुई लड़कियों को भी योजना का लाभ मिलेगा ?
अगर पहली शादी से दो लड़कियां योजना का लाभ ले चुकी है तो दूसरी शादी से पैदा हुई लड़कियों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा.