प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना – Kisan Credit Card Yojana

Kisan Credit Card Yojana in Hindi (KCC): प्रधानमन्त्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत वर्ष 1998 में की गई थी. इस योजना के अंतर्गत किसानो को क्रेडिट कार्ड दिया जाता है जिसमे उन्हें 1 लाख 60 हजार रूपये तक का लोन दिया जाएगा. लोन की मदद से किसान अपनी खेती की अच्छे से देखभाल कर सकते हैं और फसल का बीमा भी करवा सकते हैं.

इस योजना के अंतर्गत मछुआरों और पशु पालकों को भी लिया गया है. यह लोन 4% ब्याज दर पर बिना किसी गारंटी के दिया जाता है. योजना का लाभ उठाने के लिए अपने नजदीकी सरकारी बैंक में सम्पर्क कर सकते हैं. उपभोक्ता को क्रेडिट कार्ड और बैंक पासबुक दी जाएगी जिसमे उपभोक्ता की पूरी जानकारी, योजना की लिमिट और अवधि के बारे में लिखा होगा.

प्रधानमन्त्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना

ब्याज दर ( Interest Rate )

  • किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत फसल बिमा भी किया जाता है.
  • KCC की राशि पर सेविंग बैंक दर पर ब्याज भी दिया जाता है.
  •  इस योजना में उपभोक्ता को एक वर्ष में 7 फीसदी ब्याज दर बैंक को देनी होती है.
  • अगर उपभोक्ता 1 वर्ष में ही अपना लोन भर दे तो उसे ब्याज दर में 3 फीसदी की छुट और 2 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी यानि कुल छुट 5 फीसदी मिलेगी.
  • इस छुट के कारण किसान को 3 लाख रूपये तक सिर्फ 2 फीसदी ब्याज दर देनी होगी.  

प्रधानमन्त्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना – Kisan Credit Card Yojana

योजना का नामकिसान Credit Card योजना
उद्देश्यब्याज कम कर कर Loan देना
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार ने
आवेदन प्रक्रियाOnline / Offline
लाभार्थीसभी किसानो , मछुवारों व पशु पालको के लिए
Official Websitehttps://pmkisan.gov.in

फायदे

  • इस योजना का फायदा उन किसानों को भी होगा जो किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए हैं.
  • योजना की मदद से किसान अच्छे से खेती कर सकते हैं क्योंकि खाद- बीज के लिए अब पैसे की परेशानी नही होगी.
  • योजना के तहत किसानो को 1 लाख 60 हजार रूपये का लोन दिया जाता है.
  •  Kisan Credit Card Yojna के अंतर्गत 14 करोड़ से भी अधिक किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया गया है.
  • इस योजना की मदद से किसानों को कम ब्याज दर पर खेती के लिए पैसे दिए जाते हैं.
  • किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा हर बैंक में है.

योजना से जुड़े बैंकों के नाम

  • Axis Bank
  • HDFC Bank
  • ICICI Bank
  • Punjab National Bank
  • Bank Of India
  • State Bank Of India
  • Bank Of Baroda

खास बातें

  • Kisan Credit Card की मदद से किसानों को कम ब्याज दर पर खेती के लिए लोन मिल जाता है.
  • इस योजना की यह अच्छी बात है की जो किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए हैं वे भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
  • किसी भी बैंक में जाकर जरूरी दस्तावेज देकर आप फार्म भर सकते हैं.
  •  यह क्रेडिट कार्ड 5 साल के लिए होता है अगर किसी भी कारण से कार्ड बंद हो गया है तो उसे आसानी से बैंक में जाकर चालू करवा सकते हैं.
  • क्रेडिट कार्ड की मदद से किसान भाई 9% ब्याज पर 3 लाख रूपये तक का लोन ले सकते है. इस लोन पर सरकार 2% की सब्सिडी भी देगी.
  • सब्सिडी के बाद ब्याज दर 7% हो जाएगी.
  • अगर किसान लोन को 1 साल में ही चूका देता है तो 3% की छुट और मिलेगी.
  • यानि किसान को सिर्फ 4% की ब्याज दर की चुकानी होगी.
  • इस योजना की Official Website पर KCC फार्म की मदद से आप Credit Card की Limit भी बढ़वा कर कार्ड को दुबारा से शुरू करवा सकते हैं.

    Kisan Credit Card Scheme के Important Documents

  • आधार कार्ड
  • जमीन की नकल
  • पेन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

बैंक के द्वारा आवेदन करने की प्रक्रिया

  • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आपको बैंक की Official Website पर जाकर Home Page Open करना होगा.
  • अब Home Page पर आपको किसान क्रेडिट कार्ड फार्म के Option पर Click करके Apply Now के Option पर Click करना है.
  • अब आवेदन फार्म Open हो जाएगा जिसमे पूछी गयी सभी जानकारियों को फार्म में भर देना है.
  • फिर फार्म के साथ सभी Important Documents Upload कर दें.
  • अब Submit के Option पर Click कर दें.
  • अब आपका आवेदन पूरा हो चूका है.

  किन मत्स्य पालकों के लिए है क्रेडिट कार्ड योजना ?

  • संयुक्त देयता समूह
  • स्वयं सहायता समूह
  • अंतर्देशीय मत्स्य पालन
  • एक्वाकल्चर मछुआरे
  • महिला समूह
  • मछली पालक (किरायेदार, साझेदार, व्यक्तिगत और समूह में काम करने वाले मछुआरे )  

के लिए Offline आवेदन प्रक्रिया

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको सभी जरूरी Documents को लेकर बैंक जाना होगा. बैंक से योजना का आवेदन फार्म लेकर पूरी और सही जानकारी के साथ उसे भर दें. फार्म भरने के बाद मांगे गये सभी Documents उसके साथ अटेच कर दें. अब फार्म को बैंक में जमा करवा दें. अब बैंक द्वारा आवेदन फार्म की जाँच करने के बाद कुछ दिनों में ही आपका किसान क्रेडिट कार्ड आपको दे दिया जाएगा.

Online आवेदन प्रक्रिया  

  • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए Online प्रक्रिया में आपको सबसे पहले योजना की Official Website पर जाकर Home Page को Open करना होगा.
  • अब Home Page पर आपको Download KCC Form केOption पर Click करें.
  • अब आपके सामने KCC Application Form PDF Open हो जाएगी.
  • अब इस PDF को Download करें और फार्म को पूरी जानकारी के साथ भर दें.
  • अब भरे हुए फार्म के साथ सभी Important Documents को अटेच कर दें.
  • अब फार्म को अपने मनचाहे बैंक में जमा करवा दें.
  • आवेदन पत्र की जाँच हो जाने के बाद फार्म को उस बैंक में Login कर दिया जाएगा जिस बैंक में किसान सम्मान निधि योजना लागु हो रही है.
  • ऐसा करने के 15 दिनों में ही आवेदक को अपना किसान क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा.

किसान क्रेडिट कार्ड को फिर से चालू करवाने और कार्ड की लिमिट बढवाने के लिए प्रक्रिया

  • सबसे पहले योजना की Official Website पर जाकर Home Page को Open करना है.
  • अब आप फार्मर कार्नर पर जाकर KCC फार्म पर Click करें.
  • फिर KCC फार्म को Download कर लें ओए उसका Print Out निकलवा लें.
  • अब फार्म को सही जानकारी के साथ भर दें और जरूरी दस्तावेजों के साथ अटेच कर दें.
  • जिस भी बैंक में आपका खाता हो वहां फार्म को जमा करवा दें.

Leave a Comment