क्या है UP कन्या विद्या – धन योजना ? – Kanya Vidya Dhan Yojana

Uttar Pradesh Kanya Vidya Dhan Yojana in Hindi: UP कन्या विद्या धन योजना उन लड़कियों के लिए है, जो गरीब परिवार में होने के कारण या फिर किसी भी कारण वश अपनी पढ़ाई पूरी नही कर पा रही हैं. लडकियों को शिक्षा क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिए सरकार द्वारा यह योजना चालू की गयी है. UP बोर्ड, ICSE बोर्ड, मदरसा बोर्ड और CBSE बोर्ड की लडकियों को इस योजना का लाभ मिल पाएगा. जिस परिवार की सालाना आय 48 हजार रूपये तक है, उस परिवार की बेटियां UP कन्या विद्या धन योजना का पूरा लाभ उठा सकती हैं.

Kanya Vidya Dhan Yojana
Kanya Vidya Dhan Yojana

Yojna के मुख्य तथ्य

योजनाUP कन्या विद्या धन योजना
कब शुरू की गयी
किसने शुरू कीUP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के द्वारा
राज्यउत्तर प्रदेश
सम्बन्धित विभागसामाजिक कल्याण विभाग
मंत्रालयकेंद्र और राज्य सरकार
उद्देश्य12वी पास लड़कियों की आगे की पढाई के लिए आर्थिक सहायता
लाभार्थी12वी पास लड़कियां
आवेदन प्रक्रियाOffline
लाभ30000 रुपए
आधिकारिक वेबसाइटhttps://up.gov.in/en
हेल्पलाइन नंबर

UP Kanya Vidya Dhan Yojna का उद्देश्य

यह योजना उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के द्वारा चलाई गयी है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य लडकियों को शिक्षा की ओर अग्रसर करके उनका भविष्य बेहतर बनाना है. इस योजना के अंतर्गत UP की 12 वीं पास लडकियों को जिनका मेरिट लिस्ट में नाम है, उनको 30 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. यह धन राशि सीधा उन लडकियों के बैंक खाते में पहुंच जाएगी. इस धन राशी की मदद से वे अपनी पढाई अच्छे से पूरी कर पाएंगी. यह योजना केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की लड़कियों के लिए ही है. 12वीं के बाद लडकियाँ अपनी पसंद की शिक्षा लेकर आत्मनिर्भर बन सकती हैं और अपने परिवार की भी मदद कर सकती है.

यूपी कन्या विद्या धन योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना की मदद से जो लडकियाँ 12वीं कक्षा के बाद नही पढ़ पा रही है उनको अपनी पढाई पूरी करने का एक और अवसर मिलेगा.
  • 12वीं में मेरिट लाने वाली छात्राओं को सरकार की तरफ से 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.
  • 30 हजार रूपये की धन राशि मिलने के बाद लडकियों की शिक्षा की फ़ीस की चिंता खत्म हो जाती है, जिसकी वजह से वे अपने सपने पुरे करने में सक्षम हो पाती हैं.
  • अब गरीब परिवार की लडकियाँ भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाएंगी.
  • इस योजना से देश का भविष्य उज्जवल हो सकेगा. क्योंकि “पढ़ेगा इंडिया, तभी तो बढ़ेगा इंडिया”.

किसके लिए है यूपी कन्या विद्या धन योजना ( पात्र )

  • UP Kanya Vidya Dhan Yojna केवल यूपी की छात्राओं के लिए ही है.
  • इस योजना के लिए CBSE Board, UP Board, ICSE Board और मदरसा Board से मेरिट List की लडकियाँ ही आवेदन कर सकती हैं.
  • आवेदन करने वाली छात्रा के परिवार की सालाना आय 48 हजार रूपये तक होनी चाहिए.
  • इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश की गरीबी रेखा में आने वाले परिवार ही उठा सकते हैं.

Important Documents

  • शिक्षिका का आधार कार्ड
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • शिक्षिका के परिवार का आय पत्र
  • बैंक अकाउंट डिटेल
  • पता

Offline आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सामाजिक कल्याण विभाग में जाकर आवेदन पत्र लें.
  • या फिर योजना की Official Website के Home Page पर जाकर आवेदन फार्म को Download करके उसका Print Out निकाल लें.
  • अब आवेदन पत्र को सही और पूर्ण जानकारी के साथ भर दें.
  • अब मांगे गये सभी Important Documents को Self Attest करके आवेदन पत्र के साथ Attach कर दें.
  • अब फार्म को उसी विभाग (सामाजिक कल्याण विभाग) में जमा करवा देना हैं.
  • अब फार्म जमा करवा कर रशीद भी ले लें.
  • इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है.

Note : आवेदन फार्म को बिना किसी त्रुटी के भरें नही तो आवेदन Accept नही किया जाएगा.

यूपी कन्या विद्या धन योजना की लाभार्थी सूची  

Amethi610Gaziyabad1096
Mathura1106Agra1930
Ambedkar Nagar1657हाथरस641
Ali Gadh1375Buland City1224
मैनपुरी984प्रियाग्राज3493
वदायु605कासगंज411
अमरोहा801आजमगढ़3316
ओरया856Baghpat493
Baliya2152Basti1374
बाँदा578बहराइच909
बलरामपुर340बाराबंकी963
बरेली1261भडोई905
एटा783बिजनोर1564

Frequently Asked Questions – Kanya Vidya Dhan Yojana

UP कन्या विद्या धन योजना किन लडकियों के लिए है ?

यह योजना 12 वीं में मेरिट लाने वाली लड़कियों के लिए है.

UP कन्या विद्या धन योजना में कितनी आर्थिक सहायता मिलती है ?

UP कन्या विद्या धन योजना में लडकियों को 30 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मिलती है.

UP कन्या विद्या धन योजना में आवेदन कैसे करें ?

UP कन्या विद्या धन योजना में Offline आवेदन कर सकते हैं.

कन्या विद्या धन योजना किस राज्य में चालू है?

उत्तर प्रदेश राज्य में

Leave a Comment