हरियाणा कौशल रोजगार निगम – Haryana Kaushal Rojgar Nigam

Haryana Kaushal Rojgar Nigam (HKRN)  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा 1 नवंबर 2021 को शुरू किया गया था.   उसके बाद Haryana Sarkar द्वारा Outsourcing निति Development Of Contractual Persons Policy 2022 बनाई गई है. इस निति के अंतर्गत जो रोजगार को 4 भागों में विभाजित किया गया है.

इन भर्तियों में हो रहे भ्रष्टाचार के कारण रोजगार मिलने में दिक्कत आ रही थी. इसलिए सरकार ने यह ठोस कदम उठाया है. Kaushal Rojgar Portal की Help से जिन नागरिकों को रोजगार मिलेगा, उन्हें EPF और ESI की Facility दी जाएगी.

Haryana Kaushal Rojgar Nigam
Haryana Kaushal Rojgar Nigam

तथ्य

YojanaHaryana Kaushal Rojgar Nigam
कब शुरू हुई1 नवंबर 2021
किसने शुरू कीहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने
सम्बन्धित विभागहरियाणा कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग
उद्देश्यभ्रष्टाचार को खत्म करके सीधी भर्ती करना
लाभार्थीहरियाणा के बेरोजगार नागरिक
राज्यहरियाणा
आवेदनOnline Process
Official Websitehkrnl.itiharyana.gov.in
Helpline Number0172404123

उद्देश्य

Haryana Kaushal Rojgar Yojana का मुख्य उद्देश्य यह है कि Haryana के नागरिकों को रोजगार के साथ-साथ सामाजिक एवं आर्थिक मदद भी मिले. हरियाणा सरकार द्वारा रोजगार के लिए Contract Base (DC Rate) पर होने वाली भर्तियों को बिना किसी झोल के यानी बिना किसी रिश्वत के करने का फैसला किया है. अब सरकार HKRN Portal (Haryana Skill Development And Industrial Training ) के द्वारा इन भर्तियों को ले रही है.  Yojana  में 18 60 वर्ष तक के व्यक्ति इस Job के लिए Apply कर सकते हैं.

DC Rate पर रोजगार लेने के लिए बहुत ही ज्यादा भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी होती थी. इन सबको बंद करने के लिए सरकार द्वारा Portal तैयार किया गया है. इस Poral के अंतर्गत बेरोजगार नागरिकों को रोजगार दिया जाता है. बिचौलियों का काम खत्म करके अब रोजगार Online ही मिल जाएगा.

लाभ एवं विशेषताएं

  • इस Yojana का सबसे बड़ा लाभ यह है कि बिचौलियों को खत्म करके सीधी Online भर्तियाँ हो रही है.
  • अब इस Portal के माध्यम से बिना किसी रिश्वत के भ्रष्टाचार के रोजगार प्राप्त होगा.
  • अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल पाएगा और बेरोजगारी दर कम होगी.
  • रोजगार मिलने के बाद उन्हें Skill Training  भी दी जाएगी.
  • आवेदन के लिए Fees भी ली जाती है, जो पद के आधार पर होता है.
  • योजना के अंतर्गत सरकारी पदों पर कच्चे कर्मचारियों की भर्ती की जाती है.                                                           
  • रोजगार के लिए Online भर्ती होने से किसी भी प्रकार का झोल होने की संभावना नहीं रहती.
  • बेरोजगार नागरिकों को रोजगार के साथ – साथ  EPF और ESI  की फैसिलिटी भी मिलेगी.
  • रोजगार की Category  को Applicant की मेरिट के आधार पर तय किया जाएगा.

किसके लिए है यह योजना

  • हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है.
  • 18 – 60 वर्ष की आयु के नागरिक आवेदन कर सकते हैं.
  • यह Yojana सभी वर्ग की जाति – जनजाति के नागरिकों के लिए है.
  • आवेदन करते समय Applicant की सभी Marksheet होनी चाहिए.
  • Qualification के हिसाब से ही Applicant को रोजगार का पद दिया जाएगा.

Important Documents

Family IDAadhar Card
Aayu Praman PatraRation card
Email IDNivas Praman Patra
Passport Size PhotoAadhar Card से Linked Mobile Number
Account NumberBank Passbook
All Mark Sheets & ExperiencesFamily Annual Income Proof

रोजगार देने वाले विभागों की List

  • पर्यटन विभाग
  • तकनीकी शिक्षा विभाग
  • माध्यमिक शिक्षा विभाग
  • ग्रामीण विकास विभाग
  • बागवानी विभाग
  • पशुपालन और डेयरी विभाग
  • शहरी स्थानीय निकाय विभाग
  • हरियाणा कौशल विकास मिशन
  • अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
  • सैनिक और अर्थ सैनिक कल्याण विभाग

Candidate Registration Online Process

  • सबसे पहले Yojana की Official Website Hkrnl.itiharyana.gov.in  के Home Page पर Candidate Registration/Login पर Click करें.
  • फिर Screen पर एक New Page Open होगा, जहां पर आपको Family ID Fill  कर देनी है.
  • अब Display Members के Option पर Click करो.
  • अब Select Member Name में उस Member का Name Select करें जिसका Registration करना है.
  • अब Get OTP Verification के Option पर Click करें.
  • अब आपके Mobile पर OTP Number आएगा,
  • अब Enter OTP के Option में OTP Fill कर दें.
  • फिर Verify OTP पर Click करें.
  • अब यहाँ पर आपको Step1 में Personal Details दी गई होगी.
  • उसके बाद आपको  Generate Registration id के Option पर Click करना है.
  • अगर आपने Registration id पहले से ही Generate कर रखी है तो फिर Confirmation के Option पर Click करना है.
  • फिर Screen पर Registration Number Generated Successfully  का  Option दिखाई देगा.
  • वहीं पर आपको  Ok  पर Click करना है.
  • OK करने के बाद Candidate Registration ID का Page Open हो जाएगा, जहां पर Step2 Education Details Fill करनी है.
  • इस Page में एजुकेशन, बोर्ड, यूनिवर्सिटी,  कोर्स नेम,  मार्कशीट, रोल नंबर, ग्रेड, मार्क्स ऑब्टेंड, टोटल मार्क्स, परसेंटेज Fill करनी है.
  • अब नीचे आकर Next के बटन पर Click करें.
  • अब Step 3 Socio Economic Criteria की Details Fill कर दे.
  • अब नीचे आकर Save करके Next के बटन पर Click करें.
  • अब Step4 में Experience Details Fill करनी है.
  • अब Make Payment पर Click कर दें.
  • अब Make Payment का Page Open हो जाएगा.
  • इस Page पर Remark में अपना Name लिख कर Pay पर Click कर दें.
  • अब निचे आकार Billing Infirmation के Box में अपना Name, Address, Zip Code, City, State Mobile Number और Email id भर दें.
  • अब आपको Payment करके Make Payment पर Click कर देना है.
  • फिर आपके पास Payment Successful का Message आएगा.
  • अब Page पर वापिस जाकर Final Submit के Option पर Click कर देना है.
  • अब आपके पास  Registration Complete का Message आ जाएगा.

HKRN Score Check करने का Process

  • सबसे पहले Hkrnl.itiharyana.gov.in   को Open करें.
  • अब यहाँ पर Candidate Registration and Login के Option पर Click कर दें.
  • अब PPP Details के Box में Family ID भर दें.
  • अब Display Members पर Click कर दें .
  • अब Applicant का Name Fill कर दें.  
  • अब Get OTP Verification के Option पर Click करें.
  • अब आपके Mobile पर OTP Number आएगा,
  • अब Enter OTP के Option में OTP Fill कर दें.
  • फिर Verify OTP पर Click करें.
  • अब Candidate Registration का Page Open हो जाएगा.
  • यहाँ पर View Profile के Option पर Click करना है.
  • अब View Profile Open हो जाएगी.
  • जहाँ पर आप अपनी Personal Details, Education Details, Experience Details, NSQF Status और Last में Score Status Check कर सकते हैं.
  • यहाँ पर आप अपने सारे Marks Check कर सकते है.

NOTE :- यहाँ पर अगर आपको अपना कोई Documents दिखाई नही दे रहा है तो उस Documents को फिर से Upload करना है.

Status Check Process

  • सबसे पहले आप Yojana की Official Website के Home Page को Open कर लें.
  • अब Job Advertisement के Option पर Click करना है.
  • फिर जिस Job के लिए Applicant ने Apply किया है, वहां पर Login के Option पर Click कर दें.
  • फिर अपना Mobile Number भर दें.
  • अब OTP भी भर दें.
  • अब Application Status के निचे Check Status पर Click कर दें.

Revised New Nigam Wage Rates (W.E.F 1.9.2023)

 Category1  Category2  Category3  
LevelsExp. 0-5 YearExp 5-10 YearExp 10 YearExp. 0-5 YearExp 5-10 YearExp 10 YearExp. 0-5 YearExp 5-10 YearExp 10 Year
 Base RateBase Rate+10%Base Rate+20%Base RateBase Rate+10%Base Rate+20%Base RateBase Rate+10%Base Rate+20%
Level-1184002025022100162501790019500150501660018100
Level-2216502385026000194502140023350183002015022000
Level-3223002455026800201002215024150189002080022700

HKRN Salary With Catagories and Levels

District CatagoriesCategory 1Category  2Category  3
 DistrictsFaridabad , Sonipat , Panchkula , Gurugram, Delhi And Chandigarh Under Harayana SarkarPalval , Hissar , Jhajar , Karnal , Panipat , Ambala , Jind , Kurukshetra , Bhivani , Kaithal , YamunanagarMahendragarh , Dadri , Nahun , Charki , Fathebad

Salary Catagories

CATAGORYSTARTING  SALARY   FROMENDING  SALARY
CATEGORY   11752022420
CATEGORY   21545020350
CATEGORY   31433019230

HKRN Selection Criteria

Haryana Kaushal Rojgar Nigamके अंतर्गत 100 अंकों के आधार पर Selection किया जाता है.

CriteriaMarks
Annual Family Income Verification40 Marks
Age Verification10 Marks
Work Experience10 Marks
Social Economic Criteria10 Marks
Age Of Deployment10 Marks
CET Passed Applicant10 Marks
Extra Skill Qualification5 Marks
Extra Education Qualification5 Marks

Yojana के अंतर्गत की जाने वाले पदों की भर्ती

PGT TeacherTGT Teacher
Sports CoachRoadways Driver
Roadways ConductorSports Professionals
Multitasking StaffHaryana Police Driver
Group DGroup C

Category

Yojana के अंतर्गत मिलने वाले रोजगार को तीन Categorys में बांटा गया है.

Category1 :-  Annual family income के आधार पर Applicant का चयन

Annual Family IncomeMarks
180000 Rupye40 Marks
180000 – 250000 Rupye30 Marks
250000 – 400000 Rupye20 Marks
400000 Rupye तक10 Marks

Marks Based On Age

Age GroupMarks
18 – 2440 marks
24 – 3010 marks
30 – 3615 marks
36 – 4210 marks
Above 420 marks

Frequently Asked Questions – Haryana Kaushal Rojgar Nigam

Qualification के आधार पर कितने Marks दिए जाते हैं ?

Qualification के आधार पर 20 Marks मिलते हैं.

Social And Economic आधार पर Marks का कैसे चयन होता है ?

यदि Applicant Family का पहला या दूसरा बच्चा हो और उसकी आयु 15 साल की होने पर उसके पिता की मृत्यु हो जाए तो उसे 5 Marks मिलेंगे. Aplicant अगर Widow है तो भी उसे 5 Marks मिलेंगे. Applicant अगर Family का पहला या दूसरा बच्चा है और उसके पिता की मृत्यु होने पर उसके पिता की आयु 42 वर्ष से कम थी तो भी उसे 5 Marks दिए जाएँगे.

CET के Base पर कितने Marks मिलेंगे ?

CET के base पर 10 Marks मिलेंगे.

आवेदन के लिए कितनी Fees लगती है ?

Maximum 250 Rupye.

दो Applicant की बराबर योग्यता होने पर किस Applicant को Job मिलेगी ?

दोनों में से जिस Applicant की Age अधिक होगी ,उसको ही Job मिलेगी. ग्रामीण क्षेत्र के Applicant को प्राथमिकता दी जाती है. बराबर योग्यता के Applicant होने पर जिस Applicant की Annual Family Income कम है, उसे Job दी जाएगी.

1 thought on “हरियाणा कौशल रोजगार निगम – Haryana Kaushal Rojgar Nigam”

  1. Gud evening sir I already rejested my name in koshal yojana Nigam before 2 years my husband expired I have two children I requested I need this job tbankd

    Reply

Leave a Comment