Har Ghar Har Grahani Yojana: हरियाणा हर घर हर गृहिणी योजना को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुरू किया है. 12 अगस्त 2024 को इस Yojana की घोषणा चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के द्वारा की गई थी.
योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा हरियाणा ग्रामीण क्षेत्र को लाभ पहुंचाने के लिए 15 करोड रुपए का खर्च किया जाएगा. योजना के अंतर्गत अंत्योदय परिवारों को ₹500 रूपये में गैस सिलेंडर देने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. इस योजना को हरियाणा खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग के द्वारा चलाया गया है.
यह योजना उन परिवारों के लिए है, जिनकी Annual Family Income 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है. योजना के अंतर्गत Subsidy देने का भी प्रावधान है. इस Subsidy को सीधा Applicant के Bank Account में DBT के द्वारा Send कर दिया जाएगा.

मुख्य तथ्य
योजना | हरियाणा हर घर हर गृहिणी योजना |
कब शुरुआत हुई | 12 अगस्त 2024 |
किसने शुरू की | हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने |
सम्बन्धित विभाग | हरियाणा खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग |
मंत्रालय | Food मंत्रालय |
उद्देश्य | महिलाओं को सस्ते सिलेंडर दे कर उनकी आर्थिक मदद करना |
लाभार्थी | हरियाणा की गरीब परिवार की महिलाएं |
Official Website | epds.haryanafood.gov.in |
Helpline Number | 1800 -180 -2087 |
Email ID | [email protected] |
हर घर हर ग्रहणी रजिस्ट्रेशन नंबर | 1289989 |
उद्देश्य
इस योजना को हरियाणा गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों की महिलाओं को LPG गैस कनेक्शन दिलवा कर जीवन को आसान बनाना है. और जिनके पास LPG गैस कनेक्शन है, उन महिलाओं को सब्सिडी देना भी है.
इससे महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए और प्रदूषण को कम करने की कोशिश की गई है. महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे में खाना बनाने के कारण कई तकलीफों का सामना करना पड़ता है, उनको सांस और आँखों के रोग हो जाते है. उनके स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है. उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस योजना को चलाया है और महिला को ही सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है.
लाभ एवं विशेषताएं
- गैस चूल्हे का Use करने से Air Pollution कम होता है और Environment भी सुरक्षित रहता है.
- धुएं से छुटकारा मिलने के बाद उन्हें बीमारियों से भी राहत मिलेगी और वह एक अच्छा जीवन व्यतीत कर पाएंगी.
- हर घर हर गृहिणी योजना के अंतर्गत 50 लाख BPL परिवारों को लाभ मिलेगा.
- 50 लाख BPL परिवारों के लिए 1500 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे.
- इस Yojana से आर्थिक बचत भी होती है
- इस योजना के अंतर्गत हर महिला को जिसके नाम गैस सिलेंडर कनेक्शन है, उसे ₹500 रूपये में सिलेंडर दिया जाएगा और वह साल में 12 सिलेंडर ले सकते हैं.
- सिलेंडर की बाकि राशी को सब्सिडी के रूप में महिला के Bank Account में DBT के माध्यम से डाल दिया जाता है.
- यह योजना BPL परिवार, अंत्योदय परिवार (AAY) और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं के लिए है.
- घर के कामों में लगने वाले समय में महिलाओं के समय की बचत होती है, जिससे वह अन्य कार्य भी कर सकती है जिसे वह आत्मनिर्भर बन सकती हैं.
किसके लिए है यह योजना
- Applicant हरियाणा का निवासी होना चाहिए.
- Applicant की Annual Family Income 180000 रुपए से कम होने चाहिए.
- उसके पास BPL राशन कार्ड या फिर गुलाबी राशन कार्ड या अंत्योदय कार्ड होना चाहिए.
- इस योजना को राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए बनाया गया है.
- Family के पास गैस कनेक्शन होना चाहिए.
- हरियाणा के BPL और अंत्योदय परिवारों (AAY) के लिए इस योजना को चालू किया गया है.
- इस योजना के अंतर्गत उन्हें ₹500 रूपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा और सब्सिडी का भी प्रावधान है.
- इस योजना के अंतर्गत 50 लाख Family को लाभ मिलेगा.
- इस योजना का लाभ वही परिवार उठा पाएगा जिस परिवार में महिला के नाम पर गैस सिलेंडर की कॉपी है.
- 1 साल में 12 सिलेंडर दिए जाएंगे.
Important Documents
- Applicant का Aadhar Card
- Family ID Proof
- Annual Family Income
- Pen Card
- Passport Size Photo
- Gas सिलेंडर की Copy
- LPG ID, LPG Customer Number
- Mobile Number
- महिला Applicant का Bank Account Details
Online process
- सबसे पहले Applicant को Yojana की Official Website ends.haryanafood.gov.in को Open करना है.
- फिर Menu में हर घर हर गृहणी स्कीम पर Click करें.
- अब आपको Registration Form पर Click करना है.
- अब Yes के Option पर Click करें.
- अब अपनी Family ID भर दे.
- फिर आपको अपने Mobile No पर OTP आ जाएगा.
- अब उस OTP को भरकर Verify करना है.
- अब आपके सामने आपकी Family Members की List आ जाएगी उस List में से उस Lady Member का नाम Select करना है, जिसके नाम LPG गैस सिलेंडर कनेक्शन है.
- अब अपने LPG सिलेंडर कंपनी का नाम भर देना है.
- उसकी सारी Information Fill कर देनी हैं,
- फिर Submit के बटन पर Click करें.
- अब आपका Online Process Complete हो चुका है.
- Online Process Complete होने के बाद हरियाणा सरकार द्वारा आपको Contact किया जाएगा.
अपना Application Form Status कैसे चेक करें ?
- सबसे पहले Official Website ends.haryanafood.gov.in को Open करें.
- वहां पर Menu में Registration Status पर Click करें.
- अब अपनी Family ID भर के अपना Form Status चेक कर सकते हैं.
Ration Card Search Process
- सबसे पहले Yojana की Official Website को Open करें.
- वहां पर Home Page पर Citizen Corner पर Click करें.
- यहां पर आपको दो Option मिलेंगे.
- 1 राशन कार्ड खोजने का और 2 आरसी बहिष्कार कारण का.
- आपको राशन कार्ड खोजें के Option पर Click करना है.
- यहां पर आपको पीपीपी परिवार आईडी भर देनी है.
- अब कैप्चा कोड भर दे.
- फिर Get Members Details पर Click करें.
- अब आपका Process Complete हो चूका है.
आरसी बहिष्कार कारण कैसे चेक करें ?
- सबसे पहले Yojana की Official Website पर जाएं.
- वहां पर Citizen Corner पर Click करें.
- अब आपके पास दो Option आएंगे.
- उनमें से आरसी बहिष्कार कारण पर Click करें.
- अब Enter Details में पीपीपी परिवार आईडी भर दे.
- फिर कैप्चा कोड भर दे.
- अब Send OTP पर Click करें.
- अब अपना आरसी बहिष्कार कारण Check कर लें.
शिकायत कैसे करें ?
- सबसे पहले Yojana की Official Website पर जाएं.
- वहां पर Home Page पर शिकायत के Option पर Click करें.
- यहां पर Grievance Category पर Click करें.
- यहां पर अपनी Complaint Select करें.
- फिर PPP Family ID भर दे.
- अब कैप्चा कोड भी भर दे.
- अब Members Details पर Click करें.
Offline process
- Application Form भरने के लिए आपको ग्राम पंचायत, नगर परिषद, नगर पंचायत या फिर आंगनबाड़ी केंद्र जाना होगा.
- जो भी आपके नजदीक पड़ता हो आप वहीं पर जाकर Application Form ले ले.
- Application को सही से पूरी जानकारी के साथ भर दे.
- अब उसके साथ में मांगे गये Important Documents अटैच कर दें.
- साथ में Applicant का फोटो भी लगाएँ.
- जहां से भी आपने Application Form को लिया है, Form को भर के उसी कार्यालय में जमा कर दे.
- और वहां से एक रसीद ले ले.
- अब आपका Offline Application Process Complete हो चुका है.
FAQ – Har Ghar Har Grahani Yojana
क्या हरियाणा हर घर हर गृहिणी योजना केवल महिलाओं के लिए है ?
जी हाँ, हरियाणा हर घर हर गृहिणी योजना केवल गरीब परिवार की महिलाओं के लिए है.
योजना के अंतर्गत एक परिवार कितने LPG कनेक्शन ले सकता है ?
एक परिवार एक ही LPG कनेक्शन ले सकता है.