हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना 2025 – Happy Card Haryana Roadways

Happy Card Haryana Roadways Yojana in Hindi 2025: हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना हरियाणा सरकार द्वारा लागू की गई है. इस Yojana के अंतर्गत अंत्योदय परिवार के नागरिकों को Free में बस सेवा दी जाएगी अर्थात बस में बिना किराए के यात्रा कर पाएंगे.

Haryana सरकार के राज्य सरकार में 9 साल पूरे होने की खुशी में इस Yojana को लागू किया गया है. इसकी घोषणा 2 अक्टूबर 2023 को Haryana के Jila Karnal की गई थी. और इसकी शुरुआत 7 मार्च 2024 को पंचकूला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा की गई थी.

Happy Card Haryana
Happy Card Haryana

योजना के मुख्य तथ्य – Happy Card Haryana Roadways Yojana

योजनाहरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना
कब शुरू की गई7 मार्च 2024 को
किसने शुरू कीहरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने
राज्यहरियाणा
सम्बन्धित विभागराज्य परिवहन
उद्देश्यFree बस यात्रा की सुविधा देना
लाभार्थीराज्य के अंत्योदय परिवार
लाभ1000 किलोमीटर प्रति वर्ष Free यात्रा
Email ID[email protected]
Official Websiteebooking.hrtransport.gov.in
Helpline Number1800-180-2407

उद्देश्य

इस Yojana की घोषणा केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी ने की थी. Yojana के अंतर्गत लाभार्थी 1 साल में 1000 किलोमीटर तक की यात्रा बिल्कुल Free कर सकता है. Haryana अंत्योदय परिवार परिवहन Yojana का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य के सभी गरीब परिवारों को मदद मिले वह फ्री में यात्रा कर पाए, जिससे उन पर खर्च का अधिक भर नहीं पड़ेगा.

जब गरीब नागरिक बस से यात्रा करता है तो उसे किराया भी देना पड़ता है. Free यात्रा की मदद से उसके किराया किराए की राशि भी बच जाएगी और उसको आर्थिक मदद भी मिलेगी. आमतौर पर आदमी अपने रोजाना के काम के लिए यहां से वहां सफर करता रहता है. 1000 किलोमीटर Free यात्रा करने पर उसकी काफी पैसे की बचत होगी. जिसको वह अपने अन्य जरूरी कामों में लगा सकता है. इस Yojana का लाभ हरियाणा राज्य में ही  मिलेगा. तो Yojana का लाभ उठाने के लिए परिवहन यात्रा का कार्ड बनवाएं और Free यात्रा कीजिए.

लाभ एवं विशेषताएं

  • इस Yojana का सबसे बड़ा लाभ यह है कि अंत्योदय परिवार में शामिल व्यक्ति Free में यात्रा कर पाएगा.
  • वह 1000 किलोमीटर तक कि प्रतिवर्ष यात्रा बिल्कुल फ्री कर पाएगा.
  • इससे उनको आर्थिक मदद भी मिलेगी और पैसे में बचत भी होगी.
  • जिन व्यक्तियों की आय सालाना ₹1 लाख रूपये से कम होगी, वहीं इस Yojana का लाभ उठा पाएंगे.
  • इस Yojana का Bajat 6000 करोड रुपए है.
  • योजना के अंतर्गत 22 लाख से अधिक परिवारों को लाभ पहुंचने की कोशिश है.
  • अंत्योदय परिवार में शामिल व्यक्ति के घर में तीन सदस्य ही होने चाहिए, तभी वह Yojana का लाभ उठा सकता है.

किसके लिए है यह योजना

  • योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिक हरियाणा राज्य का होना चाहिए.
  • जिस परिवार में तीन से अधिक सदस्य है, यह योजना उन्ही परिवारों के लिए है.
  • इस योजना को Happy Yojana भी कहा जाता है.
  • इस योजना के अंतर्गत लाखों लोगों ने फायदा उठाया है.
  • जिसने परिवहन कार्ड बनवा लिया है, वही योजना का लाभ उठा सकते हैं.

Important Documents

आधार कार्डकांटेक्ट नंबर – Mobile Number
आय प्रमाण पत्रनिवास प्रमाण पत्र
परिवार पहचान पत्र

Online Process

  • सबसे पहले आपको Yojana की Official Website ebooking.hrtransport.gov.in को Open करके Home Page को Open करना है.
  • यहाँ पर आपको Apply Happy Card के Option पर Click कर देना है.
  • अब एक New Page Open हो जाएगा जहाँ पर PPP Family ID और Captcha Code भर के SEND OTP TO VERIFY के Option पर Click करें.
  • अब Next Page पर Select the Depot to Collect Card के Option में अपने जिले के Depot (Bus Stand) का नाम भर देना है.
  • वहीं पर दूसरे Option में Collection Date भर देनी है.
  • यह Date आवेदन के 15 दिन के बाद की होनी चाहिए.
  • अब निचे आपकी Family Details और Status दिखाई देंगा.
  • अगर आपका Status Eligible Show कर रहा है तो ही आप Apply कर पांएगे.
  • यहाँ आर आपको आवेदक का Name, Father’s/Husband Name, Age or Gender भर के पर Click कर देना है.
  • अब अपना Mobile No भर के Send OTP के Click To Apply Option पर Click कर देना है.
  • अब Mobile पर आए हुए OTP No को Enter OTP के Option में भर कर VERIFY पर Click कर दें.
  • VERIFY होने के बाद Mobile No के Box के सामने Tik का निशान आ जाएगा.
  • अब अपना Aadhar No और Captcha Code भर के Send OTP पर Click करना है.
  • अब फिर से Mobile पर OTP No आएगा.
  • उस OTP No को Enter OTP के Option में भर कर VERIFY पर Click कर दें.
  • अब Apply पर Click करें.
  • अब Screen पर Application has been Successfully Processed का Message दिखाई देगा.
  • यह Message आपके Mobile पर भी भेज दिया जाएगा.
  • अब Download के Option पर Click करके अपना भरा गया आवेदन पत्र Download कर लें.
  • अब 15 दिन बाद अपने Depot में जाकर अपना Happy Card ले सकते है.
  • Card लेते समय आपको अपना आवेदन पत्र, Aadhar Card और Family ID भी साथ ले जाना है.
  • आवेदन पत्र से आपका Reference Number Check करके आपके Mobile पर एक OTP भेजा जाएगा.
  • OTP Match करने के बाद आपको Card Activate करके दे दिया जाएगा.
  • Happy Card लेते समय आपको 50 रूपये Fees भी देनी होगी.

NOTE: Application Status Check करने के लिए भी इसी Process को करना होगा. वहीँ पर आपको अपना Status दिखाई दे जाएगा. कृप्या Process को ध्यानपूर्वक पढें.

Yojana में लागू होने वाला Happy Card Haryana Roadways (परिवहन पहचान पत्र) के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • Yojana का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको Happy Card के लिए Online Apply करना पड़ेगा.
  • इसके लिए हमने आपको Article में Official Website का Link दिया हुआ है.
  • अब आप Official Website पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं.
  • Online आवेदन बिल्कुल Free है, लेकिन जब आपको Card लेना होगा तब आपको अपने जिले के Bus Stand पर जाना होगा.
  • वहां पर आपके पास  Application का Reference Number जरुर होना चाहिए.
  • Bus Stand में Office में आपको ₹50 रूपये जमा करवाने होंगे, तभी आपको Happy Card मिलेगा और आप योजना का लाभ उठा पाएंगे.
  • यह Card केवल सरकारी बसों में ही लागू होगा.

Frequently Asked Questions – Happy Card Haryana Roadways Yojana

Happy Card के लिए आवेदन करने के कितने दिन बाद रोडवेज Office में जाकर Card ले सकते हैं ?

हरियाणा रोडवेज Office की तरफ से आपके Mobile पर Message भेज दिया जाएगा. Message आने के 3 – 4 दिन बाद ही आप अपने जिले के रोडवेज Office में जाकर Card ले सकते हैं.

Happy Card बनने के बाद Card लेने के लिए कोन – कोन से Documents की आवश्यकता पड़ेगी ?

रोडवेज Office से Card लेने के लिए Aplication Form में लिखा Reference Number, Family ID और Mobile पर आया हुआ OTP No सबसे जरूरी Documents है. इन Documents के बिना आपको Happy Card नही दिया जाएगा.

क्या हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन Card का कोई अन्य नाम भी है ?

जी हाँ, हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन Card को Happy Card के नाम से भी जाना जाता है.

क्या एक परिवार में एक ही Card बनेगा ?

जी नही, एक परिवार से तीन सदस्य अपना अलग-अलग CARD बनवा सकते है.

हरियाणा अंत्योदय परिवार के अंतर्गत कोन-से परिवार आते है ?

जिन परिवारों की सालाना आय 1 लाख रूपये तक हो और परिवार में केवल तिन ही सदस्य हों, वे परिवार हरियाणा अंत्योदय परिवार में आते हैं.

क्या हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना में Offline आवेदन कर सकते हैं ?

जी नही, इसके लिए आपको Online ही आवेदन करना पड़ेगा. उसके बाद ही आप Bus Depot जाकर अपना Happy Card ले सकते हैं.

Leave a Comment