BHU Aadhar Card Yojana: सरकार द्वारा गांव और शहरी क्षेत्र में उलझी हुई भूमि के सुधार के लिए एक योजना बनाई गई है, जो भूमि अभी तक किसी के नाम Ragisterd नहीं है उसके बारे में समाधान निकाला जाएगा. अब उस भूमि को पंजीकृत करके एक नया ID Number दिया जाएगा. सरकार अगले 3 सालों में इस Yojana को पूरा कर देगी. इस New ID Number को ही भू आधार कार्ड (Unique Land Parcel Identification Number (ULPIN)) कहा जाएगा.

मुख्य तथ्य
Yojana | BHU Aadhar Yojana |
किसने शुरू की | केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण |
कब शुरू की | वर्ष 2008 में |
राज्य | लगभग पुरे देश में लागु है |
सम्बन्धित विभाग | |
मंत्रालय | |
उद्देश्य | उलझी हुई जमीनों को स्वामित्व देना |
लाभार्थी | सभी ग्रामीण और शहरी व्यक्ति |
Official Website | |
Helpline Number |
उद्देश्य
23 जुलाई 2024 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा फिर से इस Topic को उठाया गया था. इससे पहले इसके बारे में वर्ष 2008 में चर्चा की गयी थी. इस Topic को DILRMP के Digital India Land Record Modernization Program नाम से भी जानते हैं (DILRMP). पहले इसको राष्ट्रीय भूमि रिकॉर्ड आधुनिकीकरण कार्यक्रम (NLRMP) के नाम से जाना जाता था.
लाभ एवं विशेषताएं
- Landlord को इस Yojana के कारण अपनी भूमि की देखरेख और किसी भी तरह की घोटाले से बचाए रखने में काफी मदद मिलती है.
- इस योजना के लागू होने से भूमि के Ownership का आसानी से पता लगाया जा सकता है और इसमें किसी घोटाले की भी संभावना नहीं रहती. Ownership को जो सालाना संपत्ति कर का भुगतान करना होता था वह भी अब आसान और अनिवार्य हो गया है.
- अपनी भूमि को और Develop करने के लिए Development Plans को Approval मिलना अब और भी आसान हो गया है.
किसके लिए है यह योजना
जिन लोगों की जमीन उलझी हुई है यानि जमीन के मालिक का दावेदार कागजी तोर पर सही नही है, यह योजना उन लोगों के लिए है. वे इस Yojana की Help से अपनी जमीन की समस्या को सुलझा सकते हैं. केंद्रीकृत भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन प्रबंधन प्रणाली की मदद से Applicant अपनी भूमि के Record को आसानी से Search कर सकते हैं.
Important Documents
- Applicant का नाम
- उसके जिले, तहसील और गांव का नाम
- Bank Account Number
- भूमि का नंबर
- अगर भूमि का ट्रांसफर किसी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के पास हुआ है तो उसका नाम और उसके Transfer Documents.
- Khasra/Gata Number
क्या है भू आधार
वर्ष 2024 के बजट के अंतर्गत सरकार द्वारा अनसुलझी भूमियों के लिए भू आधार नाम की एक आईडी शुरू की गई है, जिससे यह पक्का हो जाएगा कि यह भूमि किसके नाम पर है. इस ID की मदद से भूमि स्वामित्व की समस्या को सुलझाया जाएगा. इसके अंतर्गत Bhumi Panjikaran, Bhu Naksha, Industrial Manchitra and और Mutation Record के अलावा अन्य भूमि से Related Record को भी Digital किया गया है.
भू आधार के अंतर्गत 14 अंकों का एक नंबर होता है जिसे भूमि का आईडी नंबर कहा जाता है. इस ID Number की मदद से हम उस भूमि के स्वामित्व की पहचान कर सकते हैं.
जब भूमि को पूर्ण रूप से स्वामित्व मिल जाएगा, उसके बाद वह भूमि का स्वामी उस भूमि को बेच भी सकता है और उस पर कोई घर भी बना सकता है और भूमि पर Loan भी ले सकता है.
भू आधार पंजीकरण प्रक्रिया
- Aadhar पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान GPS के द्वारा भूमि को जियो टैग किया जाता है.
- उसके बाद एक अधिकारी के द्वारा उस भूमि की लंबाई – चौड़ाई की All Details Documents में तैयार की जाती है.
- शहरी क्षेत्र में आने वाली ऐसी जमीनों को GIS Maping के साथ डिजिटल किया जाएगा.
- अब इस भूमि की पूरी Details को भूमि रिकॉर्ड पर बंधन प्रणाली में Submit कर दिया जाता है.
- अब इस भूमि का 14 अंकों का आधार नंबर तैयार किया जाएगा. और इस नंबर को रिफरेंस के लिए डिजिटल रिकॉर्ड से जोड़ दिया जाएगा.
Applicant के नाम से अपनी भूमि का Record कैसे Search करें ?
- सबसे पहले अपने State की Official Website को Open करें.
- अब यहां पर भूलेख Option पर Click करें.
- अब आपसे कुछ Details मांगी जाएगी, जिसको ध्यान पूर्वक भर देना है.
- अब Security Code और Captcha Code भी Fill कर दें.
- अब आपकी भूमि की सारी Details आपके सामने Screen पर आ जाएंगी.
- अब Download के Option पर Click करके अपनी भूमि के सारे Records को Download कर ले.
भूमि अभिलेख Search करने के लिए Official Website Links:-
State. | Land record name | Official website |
Jharkhand | jharbhoomi. | https://Jharbhoomi.nic.in |
Punjab | PLRS. | https://PLRS.org.in |
Gujarat | Any RoR | https://anyror.gujarat.gov.in |
Rajasthan | Apna katha/E-Dharti | https://apnakhata.raj.nic.in |
Tamilnadu | Patta chitta | https://services.gov.in |
Delhi | Delhi bhulekh | https://dlrc.delhigovt.nic.in |
West Bengal | Banglarbhumi | https://banglarbhumi.gov.in |
Haryana | jamabandi | jàmabandi.nic.in |
Maharashtra | Bhulekh Mahabhumi | https://bhulekh.mahaभूमी.gov.in |
Kerala | E-Rekha | http://erekha.kerala.gov.in |
Himachal Pradesh | Himbhoomi | http://admission.hp.nic.in/hibhoomi |
Uttarakhand | UK Bhulekh/Devbhoomi | http://bhulekh.uk.gov.in |
Telangana | Dharani | https://dhamani.telangana.gov.in |
Madhya Pradesh | Bhulekh MP | https://mpbhulekh.gov.in |
Chattisgarh | CG Bhuiyan | https://bhuiyan.cg.nic.in |
Odisha | Bhulekh Odisha | http://bhulekh.ori.nic.in |
Sikkim | Land Revenue and Disaster Management | www.sikkimlrdm.gov.in |
Manipur | Louchapathap | https://louchapathap.nic.in |
Uttar Pradesh | UP Bhulekh | http://upbhulekh.gov.in |
Assam | Dharitree | https://revenueassam.nic.in |
Goa | Goa Land Records | https://egov.goa.nic.in |
Karnataka | bhoomi | https://land records.karnataka.gov.in |
Bihar | Bhumi jankari | https://bhumijankari.bihar.gov.in |
Andhra Pradesh | Meebhoomi | https://meebhoomi.ap.gov.in |
Tripura | Jami Tripura | https://jami.tripura.gov.in |
What is MR ?
MR एक Mutation Report होती है जिसके अंतर्गत भूमि के विक्रेता-क्रेता तक की Details होती है, अर्थात भूमि को पहले जिसने बेचा है उसके बारे में और जिस नए व्यक्ति ने खरीदा है उसके बारे में जानकारी होती है.
What is PODI ?
जिस भूमि के एक से अधिक मालिक होते हैं, उनके भूमि के दस्तावेजों में PODI की मदद से उस भूमि का नया और पुराना सर्वेक्षण नंबर से भूमि के सभी मालिकों के बीच में भूमि को वितरित किया जाता है.
पुराने जमीनों के रिकॉर्ड को कैसे सर्च करें ?
- पुरानी जमीनों के Record को Search करने के लिए सबसे पहले आपको अपने District, Year, Village Name, Property Number, Survey Number और CTS/ Milkat/ Gat /Plot Number भर देना है.
- इसके बाद अपने सामने अपनी भूमि की सारी Details देखने के लिए Search के Option पर Click करें.
- अब आपकी Screen पर सारी Details आ जाएंगी.
Frequently Asked Questions – BHU Aadhar
क्या में दुसरे State से अपनी जमीन को चेक कर सकता हूँ ?
जी हाँ, आप कहीं से भी अपनी जमीन को अपने राज्य की Official Website की Help से चेक कर सकते हैं.