आपकी बेटी हमारी बेटी योजना – Aapki Beti Hamari Beti

Aapki Beti Hamari Beti Yojana in Hindi (ABHBY): हम सब जानते हैं कि हमारा समाज पुरुष प्रधान समाज है, जिसमे लडकों को लडकियों के मुकाबले हर क्षेत्र अधिक प्रोत्साहन मिलता है. लडकियों के जन्म पर भी दुःख मनाया जाता है, इसलिए लोग उनके जन्म से पहले ही भ्रूण हत्या जैसे अपराध कर बैठते हैं. लड़कियों को प्रोत्साहन देने और भ्रूण हत्या जैसे अपराधों को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनमे से एक है आपकी बेटी हमारी बेटी योजना.

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना

क्या है आपकी बेटी हमारी बेटी योजना ( Aapki Beti Hamari Beti ) ?

लड़कियों के पालन-पोषण और शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा कईं योजनाएं चालू की गयी हैं. इस योजना का उद्देश्य लड़के और लडकियों के जन्म के अनुपात को समान लाना भी है. यह योजना वर्ष 2015 में शुरू की गयी थी. इस योजना के अंतर्गत 22 जनवरी 2015 को या फिर उसके बाद पैदा हुई लड़कियों को 21 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. यह धनराशी लडकी की आयु 18 वर्ष होने पर दी जाएगी. उसी परिवार में दूसरी लड़की का जन्म होने पर उस लड़की को 5 साल तक 5000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

किसके लिए है यह योजना ?

  • आपकी बेटी हमारी बेटी योजना ( Aapki Beti Hamari Beti ) का लाभ 22 जनवरी 2015 को या फिर उसके बाद जन्मी लड़कियों को होगा.
  • ये लड़कियां माता- पिता की पहली सन्तान होनी चाहिए.
  •  अगर उसी परिवार में दूसरी लडकी का भी जन्म होता है तो उसे भी सरकार द्वारा 5 वर्ष तक 5000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
  • यह योजना केवल हरियाणा के गरीब परिवारों की अविवाहित   लडकियों के लिए है.
  • गरीबी रेखा में आने वाले (BPL) सभी परिवार, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
  • इस योजना  में शामिल होने के लिए गर्भवती महिला को अपने नजदीकी आंगनबाड़ी में अपना पंजीकरण करवाना होगा या फिर सरल पोर्टल में भी आवेदन कर सकते हैं.

मुख्य बातें :

  • इस योजना के कारण हरियाणा राज्य में लडकियों को शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में प्रोत्साहन मिलेगा तथा लडके और लड़कियों के जन्म अनुपात में भी समानता आएगी.
  • यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जाती है.
  • इस योजना के अंतर्गत 22 जनवरी और उसके बाद जन्मी लडकियों, BPL परिवार, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को लाभ मिलेगा.
  • इस योजना के लिए सरल पोर्टल के द्वारा भी आवेदन किया जा सकता है.

फायदे और विशेषताएँ

  • सबसे पहले इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना अनिवार्य है.
  • इस योजना की मदद से लडकियों को 21 हजार रूपए की राशि दी जाएगी, जो उनके शिक्षा और विवाह आदि में काम आएगी.
  • इस धनराशि को लडकी के 18 वर्ष की होने तक भारतीय जीवन बीमा में जमा करवा दिया जाता है और लडकी के 18 वर्ष की होने पर राशि को ब्याज सहित उसके बैंक खाते में जमा करा दिया जाता है.
  • जब तक लड़की का विवाह नही हो जाता तब तक वह इस योजना का लाभ उठा सकती है.
  • अगर उसी परिवार में दूसरी लड़की का भी जन्म होता है तो उसे भी 5 वर्ष तक लगातार 5000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए लडकी का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और टिकाकरण कार्ड आदि Docouments आंगनवाडी या फिर स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी से सत्यापित करवाने होंगे.
  • यह योजना केवल हरियाणा की लडकियों के लिए है.

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना ( Aapki Beti Hamari Beti ) की Important Information

योजनाआपकी बेटी हमारी बेटी
साल2023
पात्रहरियाणा की गरीब परिवार की बेटियां
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)https://wcdhry.gov.in/
किसके द्वारा शुरू की गयीहरियाणा सरकार
उद्देश्यलड़के और लडकियों के जन्म अनुपात में समानता लाना

Important Documents

  • निवास प्रमाण पत्र ( Residence Certificate )
  • राशन कार्ड ( Ration Card )
  • पासपोट साइज़ Photo
  • लडकी का जन्म परमान पत्र ( Birth Certificate )
  • आय प्रमाण पत्र ( Income Certificate )
  • आधार कार्ड ( Aadhar Card )
  • जाति प्रमाण पत्र ( Caste Certificate )

सरल पोर्टल के द्वारा आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप सरल पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाकर Home Page Open करें.
  • यहाँ पर आपको न्यू यूजर रजिस्टर हेयर के Option पर Click करना है.
  • फिर स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म Open हो जाएगा.
  • फॉर्म में आपको अपना नाम, फ़ोन नंबर, E-mail id, केप्चा कोड और पासवर्ड भर कर फॉर्म को Submit करना होगा.
  • फॉर्म Submit करने के बाद आपको अपना Login ID, केप्चा कोड और पासवर्ड भर के Login करना होगा.
  • अब आपको आपकी बेटी हमारी बेटी योजना के Option पर Click करना होगा.
  • फिर आपके समने आवेदन फॉर्म Open हो जाएगा.
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियां भर दें. 
  • अब सभी Important Docouments को Upload करके Submit के दें.
  • इस प्रकार आपका सरल पोर्टल के माध्यम से आवेदन पूरा ही जाएगा.

Offline प्रक्रिया

  • सबसे पहले गर्भवती महिला को आंगनवाडी में अपना पंजीकरण करवाना होगा.
  •  फिर बेटी का जन्म होने पर आंगनवाडी जाकर योजना का आवेदन पत्र लेना होगा, क्योंकि बेटी के जन्म के 1 महीने के अंदर ही आवेदन फार्म Submit कर देना है.
  • इसके बाद आवेदन फार्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को भर कर मांगे गये सभी Docouments को फार्म के साथ अटेच कर देना है.
  • फार्म को तैयार करने के बाद उसे उसी आंगनवाडी केंद्र या फिर स्वास्थ्य केंद्र में भी जमा करवा सकते है.
  • इस प्रकार आपका Offline आवेदन पूर्ण ही जाएगा.

Online आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको Women And Child Development Department की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Home Page Open करना है.
  • Home Page पर आपको स्कीम्स के बटन पर Click करना है.
  • वहां पर स्कीम्स फार चिल्ड्रन पर Click करें.
  • इसके बाद आपको ABHB के Link पर Click करके आपको क्लिक हेयर फार फर्दर डिटेल्स के लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर आपको एप्लीकेशन फार्म फॉर आपकी बेटी हमारी बेटी स्कीम के लिंक पर क्लिक करना है.
  • अब स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म Open हो जाएगा जिसको आप Download करें और प्रिंट आउट निकाल लें.
  • फिर फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियां भर दें.
  • उसके बाद सारे Important Docouments फॉर्म के साथ अटेच कर दें.
  • फॉर्म तैयार करने के बाद उसे आंगनवाडी या फिर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जमा करवा दें.

Online Application Track प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सरल पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Home Page Open करना है.
  • फिर आपको ट्रेक एप्लीकेशन ऑनलाइन के Option पर Click करना है.
  • अब स्क्रीन पर एक पेज Open हो जाएगा जिसमे आपको अपने डिपार्टमेंट और सर्विस को चुनना है.
  • फिर आपको अपनी एप्लीकेशन रेफरेंस ID भरनी होगी.
  • अब आपको चेक स्टेट्स पर Click करना हिगा जिससे आपका एप्लीकेशन स्टेट्स स्क्रीन पर Open ही जाएगा.

PDF Form Download

आपकी बेटी हमारी बेटी योजना ( Aapki Beti Hamari Beti Yojana) के लिए PDF Form हिंदी में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें : डाउनलोड फॉर्म

Leave a Comment