सुकन्या समृद्धि योजना क्या है? – Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana in Hindi (SSY): सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा “बेटी बचाओ बेटी पढाओ” अभियान के तहत बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने और उन्हें बढ़ावा देने के उद्देश्य से की थी. आप अपने घर की 0 – 10 साल तक की आयु की लड़की के लिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवा सकते हैं. जिससे लड़की की उच्च शिक्षा और विवाह के लिए मदद की जा सकती है. इस योजना के अनुसार प्रतिवर्ष जमा की जाने वाली राशि 250 रूपये – 1.5 लाख रूपये तक की होती है. इस योजना में उच्च ब्याज दर प्रदान की जाती है. जमा की गयी राशि के 50% भाग को लडकी के 18 वर्ष की होने पर निकाला जा सकता है और बाकि का 50% भाग 21 वर्ष को होने पर ही निकाला जा सकता है.

Sukanya Samriddhi Yojana
Sukanya Samriddhi Yojana

Sukanya Samriddhi Yojana की मुख्य बातें

योजनासुकन्या समृधि योजना – Sukanya Samridhi Yojana – SSY
शुरू वर्षजनवरी 2022
किसने शुरू कीभारत सरकार ने
उद्देश्यलडकियों को बढ़ावा देना
लाभार्थी0 से 10 वर्ष की लडकिया
निवेश राशिन्यूनतम 250 – अधिकतम एक लाख पचास हजार रुपये
पैसे जमा करवाने की अवधि15 वर्ष
परिपक्वता अवधि21 वर्ष
योजना फार्मकिसी भी सरकारी बैंक या डाकखाना और ऑनलाइन फार्म की भी सविधा दी गयी है
Official Websitehttps://wcd.nic.in/
HelpLine Number011-26862526
Email ID[email protected]

31 मार्च के बाद Sukanya Samriddhi Account हो सकता है बंद. जाने विस्तार से

Sukanya Samriddhi Account और Public Provident Fund को चालू रखने के लिए एक वर्ष में कम से कम 500 रूपये Account में जमा करवाने होते हैं. इसकी Last Date 31 March 2024 है. अगर आप अपने SSY Account और PPF Account को Mentain नही करते हो तो आपका Account Inactive हो जाएगा. इसे फिर से चालू करने के लिए हमे Account Holder को 50 रूपये Penlti (जुर्माना फीस) देनी होगी.

किसके लिए है यह योजना

  • यह योजना 0 – 10 साल तक की लड़कियों के लिए है.
  • आप खाता तभी खुलवा सकते हैं, अगर आप लड़की के प्राकृतिक या कानूनन माता – पिता हो.
  • यानि लड़की को जन्म देने वाले या फिर गोद लेने वाले माता – पिता.
  • जो लड़की 10 साल से बड़ी है वह इस योजना का फायदा नही उठा सकती.
  • इसके अतिरिक्त अगर पहले ही दो बेटियों का खाता इस योजना के तहत खुला हुआ है तो आप तीसरी बेटी का खाता नही खुलवा सकते.
  • लेकिन अगर दूसरी बेटी के जन्म के समय आपको जुड़वां बेटी होती है तो आप तीसरा खाता भी खुलवा सकते हैं.
  • तीनों लडकियां एक साथ पैदा हो तो भी यह नियम लागू होता है.

Important Docouments

  • बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पहचान पत्र
  • रजिस्ट्रेशन प्रूफ
  • माता- पिता का आधार – कार्ड
  • पेन कार्ड
  • लड़की का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • लड़की का बैंक खाता नंबर 
  • लड़की का आधार कार्ड

सुकन्या समृधि योजना में निवेश करने के फायदे

  • Tax में छुट – सुकन्या समृधि योजना की धारा 80C के तहत हर एक साल में 5 लाख रूपये तक की छुट दी जाती है.
  • चक्रवृद्धि ब्याज – SSY लंबे समय तक चलने वाली योजना है. इसमें आपको वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज भी मिलता है. कम निवेश करने पर भी अच्छा रिटर्न मिलता है. जिससे आपको दुसरे बचत विकल्पों से ज्यादा लाभ मिलता है.
  • अधिक ब्याज दर – SSY में दुसरे विकल्पों जैसे PPF, FD आदि से ज्यादा ब्याज दर मिलता है SSY में मिलने वाली ब्याज दर 8.2 % है.
  • निवेश राशि का कम होना – SSY में निवेश करने की राशि का कम होना यानि 250 रूपये सालाना से लेकर 1.5 लाख तक का होने से कम से कम आय होने पर भी आप क़िस्त आसानी से भर सकते हैं.
  • 100% Money Back Policy – SSY एक सरकारी योजना है, इसलिए यह योजना 100% money back policy है.
  • खाता ट्रांसफर की सुविधा – SSY में अगर निवास स्थान बदलना पड़े तो खाते का ट्रांसफर आसानी से करवा सकते है. इसके लिए online और offline दोनों में सुविधा दी गयी है.

सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान

इस योजना में निवेश करने से पहले आपको इसकी कमियों यानि नुकसान के बारे में भी जरुर पता होना चाहिए.

लंबे समय तक पैसा फसा रहता है.

इस योजना में 21 साल तक पैसा बैंक में ही रहता है. हालांकि आपको 15 साल तक ही पैसा जमा करना होता है. जैसे की हमने पहले बताया है कि लड़की के 18 वर्ष की होने पर 50% और बाकी का 50% 21 साल के बाद मिलता है. लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में जैसे – बेटी की बीमारी या असमय मृत्यु जैसे मामलों में समय से पहले पैसे निकाले जा सकते हैं.

लिमिटेड पैसा ही जमा करवा सकते हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत सालाना 1.5 लाख रुपये तक की लिमिट होती है. अगर आपको एक वर्ष में इससे अधिक राशि जमा करवानी है, तो उसके लिए आपको दुसरे विकल्प खोजने होंगे.

समय पर राशि जमा नही करने पर पेनल्टी यानि जुर्माने का प्रावधान

इस योजना के तहत अगर आप सालाना 250 रु की राशि जमा नही कर पाते तो आपको 50 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा.

योजना को 5 साल से पहले बंद नहीं कर सकते

वैसे तो मेच्योरटी लड़की के 21 वर्ष की होने पर ही होती है. अगर कोई Emergency हो जाती है, जैसे लड़की का जानलेवा बीमारी से ग्रसित होना या असमय मृत्यु होने पर ही योजना को 5 साल से पहले बंद करवाया जा सकता है.

बेटी के सिवाय किसी को भी पैसा नही मिलेगा

इस योजना के तहत जब बेटी का Account बनवाया जाता है, तो उस पर सिर्फ बेटी का ही पूर्ण अधिकार होता है. अभिभावक यानि पैसा जमा करवाने वाले भी इस Account से पैसे नही निकाल सकते. बेटी के 18 साल की होने बाद Account पूर्ण रूप से उसके नाम हो जाता है. अगर Emergncy के समय अभिभावक को पैसे की जरूरत हो जाती है तो बेटी के हस्ताक्षर होने पर ही पैसे निकलवा सकते हैं वरना नही.

मेच्योरटी के बाद खाते का क्या करें ?

इस योजना में बेटी के 21 वर्ष की होने पर ही मेच्योरटी मिलती है. मेच्योरटी के बाद खाते को हर हाल में पैसे निकाल कर बंद करना पड़ता है. इसी Account को हम आगे नही बढ़ा सकते. इस खाते की अवधि 21 वर्ष तक की ही होती है.

ब्याज दर में अदल – बदल

RBI के नियमों के अनुसार इस योजना में हर तीन महीने के बाद ब्याज दर परिवर्तित होती रहती है. अभी इसकी ब्याज दर 7.6 % है. यह हर तीन महीने में घटती – बढती रहती है.

SSY में स्टेटमेंट Check करने की प्रक्रिया ( Online Balance Check )

  • Net Banking की Help से हम SSY में Online Balance Check कर सकते हैं.
  • इसके लिए आपको अपना Username और Password भर के Logo करना है.
  • फिर Dashboard पर आपको SSY Account Show कर दिए जाएंगे.
  • फिर Screen की Left Side पर Accounts Statement निकल आएगी.
  • अब Sukanya Account Number पर Click करें.
  • अब Screen पर Balance Show हो जाएगा.

SSY में Offline आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी बैंक या डाकखाने में जाकर योजना का आवेदन पत्र ले.
  • अब उसे आवेदन पत्र में आवेदक का नाम भर दे.
  • अब पूछी गई सभी जानकारियां जैसे; आवेदक के माता-पिता का नाम, डिपॉजिट राशि, लड़की का बर्थ सर्टिफिकेट, माता-पिता का पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, करंट और परमानेंट एड्रेस और केवाईसी डॉक्युमेंट्स जैसे; पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि भर दे.
  • सभी Documents की एक कॉपी भी आवेदक पत्र के साथ अटैच कर दें.
  • बालिका का पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर आवेदन पत्र को बैंक या डाकखाने में जमा करवा दे.

SSY में Online आवेदन प्रक्रिया

  • Online आवेदन करने के लिए आपको SSY की Official Website पर जाकर Form को Download कर लेना है.
  • Form को Download करने के बाद उसका Print Out निकलवा ले.
  • फिर उस Form को पूरी जानकारी के साथ भरकर अपने नजदीकी बैंक या डाकघर में जमा करवा दे.

Sukanya Samridhi Yojana में कितना ब्याज मिलता है

इस योजना में ब्याज दर तो अच्छी है ही इसके अलावा Tax Free भी है. इसमें जमा की गयी राशि, ब्याज और मेच्योरिटी राशि तीनों Tax Free होती हैं.

जनवरी से मार्च 2022 7.6%
अप्रैल से जून 20227.6%
जुलाई से सितंबर 20227.6%
अक्टूबर से दिसंबर 20227.6%
जनवरी से मार्च 20237.6%
अप्रैल से जून 20238%
जुलाई से सितंबर 20238%
अक्टूबर से दिसंबर 20238%
जनवरी से मार्च 20248.2%

Sukanya Smridhi Yojna में खाता ट्रांसफर के लिए Offline प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको उस बैंक या डाकघर में जाना है जहां आपका Sukanya Smridhi Account खुला हुआ है. वहां अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन फॉर्म लेना है.
  • Application Form में धारक के नाम के साथ उसमें बैंक या डाकघर का भी नाम भर दे, जहां पर आपके Account Transfer करवाना है.
  • अब पासबुक और केवाईसी डॉक्यूमेंट भी जमा करवा दे.
  • अब बैंक /डाकघर की तरफ से Yojna से Related Documents जैसे; खाते की सर्टिफाइड कॉपी, स्पेसिमेन सिगनेचर, अकाउंट ओपनिंग एप्लीकेशन आदि को उस बैंक /डाकघर में भेजा जाएगा जहां पर आप अपना Account Transfer करवाना चाहते हैं.
  • फिर SSY Account में जो भी बैलेंस रहता है, उसको चेक या डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा  Transfer किये गये Account में भेजा जाएगा.
  • अब आपका Account Transfer होने के बाद डाकघर /बैंक से आपको Notice मिल जाएगा कि आपका अकाउंट ट्रांसफर हो चुका है.
  • अब नए बैंक /डाकघर में जाकर SSY Account Opening Form जमा करवाना है.
  • इसके साथ केवाईसी डॉक्यूमेंट भी जमा करवाने हैं.
  • यह सब प्रक्रिया करने के बाद SSY Account Activate हो जाएगा और पुराना बैलेंस भी आपके Account में जमा हो जाएगा.
  • Account Transfer Application की एक फोटो कॉपी आप अपने पास भी जरूर रखें.
  • पुराने एकाउंट की पासबुक कॉपी की भी अपने पास जरूर रखें.

E- ट्रांसफर मोड (Online) से पैसे जमा करवाने की प्रक्रिया

  • वैसे तो Sukanya Smridhi Yojna में पैसे जमा करवाने के लिए कैश, चेक और डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा भी पैसे जमा करवा सकते हैं.
  • अगर आप E- Transfer Mode से पैसे जमा करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कुछ Steps Follow करने होंगे.
  • यह प्रक्रिया उन्ही बैंक /डाकखानों में काम करेगी जहां पर कोड बेंकिंग सिस्टम चालू है.
  • पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) के खाते से इस Account में पैसे Transfer कर सकते हैं.
  • अब पैसे जमा करवाने के लिए आपका Saving Account IPPB Account से Link होना चाहिए.
  • फिर आप DOP Product में जाकर SSY Account को Select करें.
  • अब Account में DOP Custmer ID भर दे.
  • अब किस्त की अवधि और अमाउंट को Select करें.
  • अब Payment Transfer होने के बाद IPPB आपको Notification भेज देगा.

E-Transfer से पैसे जमा करवाने का लाभ

E-Transfer प्रक्रिया से पैसे जमा करवाने में एक बड़ा लाभ यह है कि Deposit के दिन से ही ब्याज की गणना शुरू हो जाती है, जबकि चेक या ड्राफ्ट से जमा कराए गए पैसे खाते में क्लियर होने के बाद ही उस पर ब्याज की गणना शुरू की जाती है.

सुकन्या समृद्धि योजना ने किए गए कुछ महत्वपूर्ण बदलाव

  • पहले सुकन्या समृद्धि योजना में तीसरी बेटी का Account खुलने पर Income Tax की धारा 80 C के तहत लाभ नहीं दिया जाता था. लेकिन अब योजना में परिवर्तन होने के कारण तीसरी बेटी को भी Income Tax की धारा 80 C में जो लाभ बनता है वह जरुर दिया जाएगा.
  • इस योजना में अगर किसी वर्ष की क़िस्त (जमा की जाने वाली राशी) न भरी जाए तो न तो मिलने वाली राशि के ब्याज दर में कोई बदलाव होगा न ही आप डिफ़ॉल्टर घोषित किए जाओगे.
  • पहले लड़की के 10 वर्ष की हो जाने पर उसे खाते को पूर्ण रूप से सोंप दिया जाता था. यानि वह खाते की संचालन बन जाती थी. लेकिन अब लड़की के 18 वर्ष की होने पर ही वह खाते की संचालन बन सकती है.
  • इस Account को समय से पहले बंद करने के कारणों में भी बढ़ोतरी की गयी है. पहले लड़की की असमय मृत्यु होने पर या भयंकर बीमारी के कारण Account को बंद किया जा सकता था और दूसरा कारण यह था की अगर लड़की की विदेश में शादी हो जाती है तो भी Account को बंद कर दिया जाएगा. अब योजना में बदलाव के कारण अगर लड़की के माता – पिता की मृत्यु के होने पर भी Account को बंद किया जा सकता है.


सुकन्या समृद्धि योजना का खाता किस बैंक में खोल सकते हैं

  • भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India)
  • पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
  • इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)
  • इन्डियन बैंक (Indian Bank)
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)
  • पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank)
  • केनरा बैंक (Canara Bank)
  • बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
  • आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)
  • ऐक्सिस बैंक (Axis Bank)
  • यूको बैंक (UCO Bank)

Frequently Asked Questions – Sukanya Samridhi Yojana

धनराशि को कब निकाल सकते हैं ?

लड़की के 18 वर्ष की होने के बाद धनराशि का 50% भाग निकाला जा सकता है और बाकी का 50% भाग 21 वर्ष की होने पर ही निकाला जा सकता है. इस योजना में Income Tax की धारा 80 C के तहत छुट का भी प्रावधान है.

योजना के तहत जब बेटी का अकाउंट बनवाया जाता है तो उस पर सिर्फ बेटी का ही पूर्ण अधिकार होता है. अभिभावक यानि पैसा जमा करवाने वाले भी इस अकाउंट से पैसे नही निकाल सकते. बेटी के 18 साल की होने बाद अकाउंट पूर्ण रूप से उसके नाम हो जाता है. अगर Emergency के समय अभिभावक को पैसे की जरूरत हो जाती है तो बेटी के हस्ताक्षर होने पर ही पैसे निकलवा सकते हैं वरना नही.

खाता कहाँ खुलवा सकते हैं ?

खाता खुलवाने के लिए आप किसी भी सरकारी बैंक या डाक खाने में सम्पर्क कर सकते हैं.

पैसे कैसे जमा करवाएं ?

चेक, कैश, डिमांड ड्राप्ट और E- Transfer द्वारा.

क्या यह योजना Tax Free है ?

इस योजना में ब्याज दर तो अच्छी है ही, इसके अलावा Tax छुट के साथ रिटर्न भी Tax Free है. जमा की गयी राशि, ब्याज और मेच्योरिटी राशि तीनों Tax Free होती हैं.

एक परिवार में कितने खाते खुलवा सकते हैं ?

दो बेटियों के खाते खुलवा सकते हैं. अगर दूसरी बेटी के जन्म के समय जुड़वा बेटी होती हैं तो आप तीसरा खाता भी खुलवा सकते हैं. तीनों लड़कियों के एक साथ पैदा होने पर भी यह नियम लागू होता है.

मेच्योरटी के बाद खाते का क्या होगा ?

इस योजना में बेटी के 21 वर्ष की होने पर ही मेच्योरटी मिलती है. मेच्योरटी के बाद खाते को हर हाल में पैसे निकाल कर बंद करना पड़ता है. इसी Account को हम आगे नही बढ़ा सकते. इस खाते की अवधि 21 वर्ष तक की ही होती है.

सुकन्या समृद्धि योजना में पैसे कैसे जमा करवाए ?

इस योजना में आप मासिक या फिर वार्षिक दोनों में से कोई भी एक तरीके से पैसे जमा करवा सकते हैं. अगर आप हर महीने क़िस्त भरना चाहते हैं, तो आपको साल में 12 किस्तें भरनी होगी और अगर आप साल में क़िस्त भरना चाहते हैं, तो आपको केवल एक ही बार किस्त भरनी होगी.

घर बैठे योजना की किस्तों को जमा कैसे करवाएँ ?

ई- ट्रांसफर द्वारा.

क्या योजना की जमा राशि पर ऋण लिया जा सकता है ?

नही, योजना की जमा राशि पर ऋण नही लिया जा सकता.

क्या सुकन्या समृद्धि योजना का फार्म Online Download किया जा सकता है ?

हाँ, इस फार्म को योजना की Official Website से Online Download कर सकता है.

क्या खाता ट्रांसफर भी किया जा सकता है ?

अगर किसी कारण से आप को निवास स्थान बदलना पड़े तो आप नया निवास स्थान का पता बैंक या डाकखाने (जहाँ कंही भी आपका ssy खाता हो ) में एड्रेस प्रूफ के साथ जमा करवा कर उसी बैंक या डाकखाने की ब्रांच में अपना ssy का खाता ट्रांसफ़र करवा सकते हैं. इसके लिए आपको एक खाता ट्रांसफ़र Request Form भरना होगा.

Account Transfer Form कहाँ से मिलेगा ?

Account Transfer Form आपको Online और Offline (बैंक/डाकखाना) दोनों जगह मिल जाएंगे.

Leave a Comment