PM Free Silai Machine Yojana 2024: Harayana में Pradhan Mantri Free Silai Machine Yojna 2024 का शुभारंभ Pradhan Mantri नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है. यह योजना देश के कुछ राज्यों में ही लागु की गयी. योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि महिलाओं को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. यह योजना श्रम विभाग द्वारा चालू की गयी है. इस योजना के अंतर्गत 20 – 40 वर्ष तक की महिला को Muft Silai Machine दी जाती है. Harayana Silai Machine Yojna 2024 के अंतर्गत 50 हजार से भी अधिक महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन दी जा चुकी है. यह योजना महिला कल्याण एवं उत्थान विभाग के अंतर्गत आयोजित की गयी है. योजना में आवेदन बिलकुल फ्री है. इसके लिए आपसे कोई राशि नही ली जाएगी.

योजना के मुख्य तथ्य
योजना | PM Free Silai Machine Yojna |
कब शुरू की गयी | |
किसके द्वारा शुरू की गयी | प्रधानमन्त्री द्वारा |
राज्य | हरियाणा |
सम्बन्धित विभाग | महिला कल्याण एवं उत्थान विभाग |
मंत्रालय का नाम | केंद्र सरकार |
मुख्य उद्देश्य | महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना |
लाभार्थी | हरियाणा की 20 – 40 वर्ष की श्रमिक महिलाएं |
फायदा | महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन मिलना |
आवेदन प्रक्रिया | Online / Offline |
Official Website | https://hrylabour.gov.in |
Helpline Number | 0172-2560015 |
Toll Free No | 1800-1802129 |
उद्देश्य
हरियाणा फ्री सिलाई मशीन योजना श्रमिक महिलाओं के लिए है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को रोजगार के लिए तैयार करके आत्मनिर्भर बनाना है, जिससे वे अपना और अपने घर का खर्च आसानी से उठा सके. इसके लिए सरकार Free Silai Machine Yojana लेकर आई है. यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में काम कर रही है. योजना का लाभ उठाने के लिए महिला को कम से कम 1 वर्ष से BOCW से जुडा हुआ होना चाहिए.
लाभ एवं विशेषताएँ
- हरियाणा फ्री सिलाई मशीन योजना 2024 श्रम विभाग द्वारा शुरू की गयी है.
- इसके अंतर्गत उन महिलाओं को फायदा मिलेगा जो कम से कम 1 वर्ष से BOCW में पंजीकृत हैं.
- श्रम विभाग पंजीकृत महिलाओं को ही सिलाई मशीन के लिए 4500 रूपये तक की मदद देती है.
- यह मदद प्राप्त करने के लिए आपको श्रम विभाग हरियाणा की Official Website पर आवेदन करना पड़ेगा.
- सिलाई मशीन देने के बाद श्रम विभाग द्वारा रोजगार भी दिया जाता है.
- हरियाणा फ्री सिलाई मशीन योजना की वजह से महिलाओं को रोजगार मिल पाया है, जिससे उनकी गरीबी दूर होने में मदद हुई है.
- यह योजना गाँव और शहरों दोनों क्षेत्रों की महिलाओं को फायदा पहुंचा रही है.
- Muft Silai Machine मिलने से महिलाएं घर बैठकर ही कपड़े सिल सकती हैं, जिससे उनको रोजगार भी मिलेगा और घर खर्च भी चलेगा.
- PM Free Silai Machine Yojna 2024 के अंर्तगत शामिल महिलाओं को सरकार भी रोजगार देने का काम करती है.
- इस योजना के कारण देश में गरीबी की दर भी कम होगी.
- यह योजना विकलांग और विधवा ओरतों के लिए भी है. वे भी इसका पूरा लाभ उठा सकती हैं.
- योजना के अंतर्गत 5 लाख से भी ज्यादा महिलाओं को सिलाई मशीन मुफ्त में दी जाएगी.
- योजना का लाभ उठाने वाली महिला को मशीन की खरीदारी की रशीद और ट्रेडमार्क से रिलेटिड जानकारियां देनी होंगी.
- इस योजना का एक महिला सिर्फ एक बार ही लाभ उठा सकती है.
किसके लिए है PM फ्री सिलाई मशीन योजना ?
- हरियाणा मुफ्त सिलाई मशीन योजना का लाभ उठाने के लिए हरियाणा का निवासी होना अनिवर्य है.
- इस योजना में 20 वर्ष – 40 वर्ष तक की महिलाऐं ही आवेदन कर सकती हैं.
- हरियाणा के गरीब परिवार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
- जिन परिवारों की सालाना आय 1 लाख रूपये या इससे कम है वे परिवार ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
- जो महिलाऐं कम से कम 1 साल से BOCW बोर्ड में पंजीकृत है, केवल उनको ही इस योजना का लाभ मिल पाएगा.
Important Documents
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- विकलांग महिला का मेडिकल सर्टिफिकेट
- विधवा महिला का निराश्रित प्रमाण पत्र
- Email Id
Offline आवेदन
- योजना में आवेदन (How To Apply) करने के लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार की Official Website https://hrylabour.gov.in को Open करें.
- अब यहाँ से आप आवेदन फार्म (Application Form) को Download करें.
- Application Form को Download करके सही जानकारी के साथ भरें.
- आवेदन फार्म में आपको अपना नाम, पता, आधार कार्ड नम्बर और मोबाईल नम्बर आदि भरना होगा.
- फिर आपको भरे हुए फार्म के साथ अपने सभी Important Documents की फोटो कॉपी और अपना एक पासपोर्ट साइज़ फोटो को अटेच करके कार्यालय में जमा करवा देना है.
- अब Appilication Form की अधिकारी द्वारा जाँच की जाएगी.
- फिर आपको Free में सिलाई मशीन दे दी जाएगी.
Online आवेदन – (Online Registration)
- ऑनलाइन आवेदन (Online Registration Process) करने के लिए आपको हरियाणा मुफ्त सिलाई मशीन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://hrylabour.gov.in के Home Page को Open करना है.
- फिर आप ई सर्विसेज के Option पर Click करें.
- अब BOCW बोर्ड के Option पर Click करें.
- अब आपके सामने एक New Page Open हो जाएगा, जिसे अच्छे से पढ़ कर डिक्लेरेशन पर टिक करके सबमिट कर दें.
- फिर फमिली ID दर्ज करें.
- अब क्लिक हियर टू फेच फेमिली डिटेल्स के Option पर Click करें.
- अब एक नया पेज खुल जाएगा.
- यहाँ पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होंगी.
- अब सभी Important Documents को Upload करके Submit के Option पर Click करें. .
- अब Log In करें.
- अब आप Haryana Free Silai Machine Yojna में आवेदन करें के Option पर क्लिक करें.
- फिर आवेदन फार्म Open हो जाएगा, जिसमे आप पूछी गयी सभी जानकारियां भर दें.
- अब फार्म को सबमिट कर दें.
- इस प्रकार आपका आवेदन Complete हो जाएगा.
PM Free Silai Machine Yojna 2024 किन-किन राज्यों में काम कर रही है ?
फ्री सिलाई मशीन योजना अब तक देश के कुछ राज्यों में ही लागू हो पाई है. इनमें मुख्य राज्य है:
हरियाणा | महाराष्ट्र | कर्नाटक |
उत्तर प्रदेश | राजस्थान | गुजरात |
बिहार | छतीसगढ़ | मध्यप्रदेश |
Frequently Asked Questions – Pradhan Mantri Free Silai Machine Yojana Haryana
Free Silai Machine Yojana में कोन Apply कर सकता है ?
Free Silai Machine Yojana में 20-40 वर्ष तक की श्रमिक महिला आवेदन कर सकती है.
क्या PradhanMantri Free Silai Machine Yojana में Online आवेदन कर सकते हैं ?
जी हाँ, Free Silai Machine Yojana में Online आवेदन कर सकते हैं.
सिलाई मशीन के लिए Online आवेदन कैसे करें ?
Online आवेदन करने के लिए आपको योजना की Official Website https://hrylabour.gov.in पर Visit करना होगा.
क्या PM Free Silai Machine Yojana में Offline आवेदन भी कर सकते हैं ?
जी हाँ, Offline आवेदन के लिए आपको पूरी डिटेल्स आर्टिकल में दी गयी है.