प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana in Hindi (PMJAY): प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना को स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 23 सितम्बर 2018 को लागू किया गया था. इस योजना की घोषणा अरुण जेटली जी ने की थी. PM जन आरोग्य योजना India की नंबर वन स्वास्थ्य योजनाओं में से एक है. इस योजना के अंतर्गत योग्य पात्र का 5 लाख रूपये तक का फ्री इलाज किया जाएगा.

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना

क्या है PM जन आरोग्य योजना – ( Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana ) ?

इस योजना को PMJAY के नाम से भी सर्च कर सकते हैं. यह योजना देश के नागरिको को स्वास्थ्य सम्बन्धी सहायता देने के लिए चलाई गयी है. इस योजना में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत योग्य परिवर को हर साल 5 लाख रूपये तक का फ्री इलाज करवाने की आर्थिक मदद दी जाती है. यह योजना परिवार के प्रत्येक सदस्य पर लागू होती है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को जन आरोग्य कार्ड बनवाना पड़ेगा. चलिए जानते हैं कि कैसे करें जन आरोग्य योजना के लिए आवेदन ?

Online आवेदन प्रक्रिया

  • इस आवेदन के लिए जन सेवा केंद्र में जाकर एजेंट को अपना नाम बताना है.
  • एजेंट आपका नाम सरकार द्वारा भेजी गयी योजना के योग्य पात्रों की लिस्ट में आपका नाम सर्च करेगा.
  • उस लिस्ट में आपका नाम होने पर ही आपको जन आरोग्य गोल्डन कार्ड मिलेगा.
  • अब आपको अपने सभी Important Docouments जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, परिवार ID, बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और सालाना आय सर्टिफिकेट आदि एजेंट को दे देने हैं.
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा और आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दे दिया जाएगा.
  • इस प्रक्रिया में आपको 30 रूपये का खर्च लगेगा.
  • 1 – 2 सप्ताह में आपको अपना आयुष्मान भारत आरोग्य कार्ड मिल जाएगा.

जरूरी सुचना

आवेदक आरोग्य गोल्डन कार्ड के लिए सरकारी या प्राइवेट होस्पिटल में भी जा सकते है. वहाँ पर भी आपका नाम लिस्ट में देखा जाएगा. अगर आपका नाम लिस्ट में है तो सभी Important Docouments को दिखाकर आप अपना आयुष्मान कार्ड ले सकते हैं.

फायदे  ( आयुष्मान कार्ड योजना )

  • हस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के सभी मेडिकल टेस्ट का खर्च आयुष्मान कार्ड को दिखा कर फ्री में हो जाता है.
  • हस्पताल में रहने, खाने और दवाइयों पूरा खर्च फ्री होता है.
  • हस्पताल में दाखिल होने पर सारे ट्रीटमेंट और 15 दिनों तक की देखभाल का खर्च फ्री रहता है.
  • मरीज के घर आने के बाद भी दवाइयों और खाने – पीने का सारा खर्च योजना की मदद से ही होता है.

सारांश : मरीज के इलाज की शुरुआत से लेकर ठीक होने तक का सारा खर्च( मेडिकल चेकप, खाने-पीने और रहने का खर्च, ठीक होने के बाद का भी दवाइयों और खाने का सारा खर्च )   आयुष्मान कार्ड से ही होता है.

Online Hospital’s Geo Location

  • योजना के अंतर्गत आने वाले हस्पतालों की लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाकर Home Page को Open करना है.
  • यहाँ पर आपको मेनूबार में फाइंड हॉस्पिटल के Option पर Click करना है.
  • फिर आपके सामने Hospital Empanelment Module पेज Open हो जाएगा.
  • फिर आपको राज्य और जिले को Choose करके Hospital Type or Speciality को Select कर लेना है.
  • अब Map में Hospital का नाम भरें और आपके सामने हॉस्पिटल की Location खुल जाएगी.
  • इस प्रक्रिया से आप आसानी से Hospital तक पहुंच सकते हैं.

किन परिवारों के लिए है PMJAY योजना ?

  • जिन परिवारों की सालाना आय 1 लाख या उससे कम है वो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
  • यह योजना आदिवासी लोगों के लिए है.
  • इस योजना के अंतर्गत बंधुआ मजदुर, भिखारी और शारीरिक रूप से विकलांग लोग लाभ उठा सकते हैं.
  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति परिवार के लोग
  • जिस परिवार के पास उपज योग्य भूमि नही है, वह भी इस योजना का लाभ उठा सकता है.
  • मजदूरी करने वाला परिवार इस योजना का लाभ उठा सकता है.
  • आयुष्मान कार्ड से उमीदवार 5 लाख रूपये तक का फ्री इलाज करवा सकते हैं.
  • ट्रांसजेंडर भी जन आरोग्य योजना का लाभ उठा सकते हैं.
  • जिस परिवार के पास रहने के लिए सिर्फ एक ही कमरा है या फिर पक्का घर नही है, वह भी इस योजना का पात्र बन सकता है.
  • BPL राशन कार्ड वाले परिवार भी जन आरोग्य योजना में शामिल हैं.
  • जिस परिवार में 16 – 59 वर्ष तक की आयु का कोई भी पुरुष न हो यानि केवल महिलाएं और बच्चे ही रहते हों, वह भी इस योजना का योग्य पात्र है.
  • राष्ट्रिय सुरक्षा बीमा योजना के उम्मीदवार भी आयुष्मान कार्ड का लाभ उठा सकते हैं.
  • यह योजना ग्रामीण और शहरी दोनों हो क्षेत्र के योग्य पात्रों के लिए है.
  • इस योजना में वर्ष 2011 की जनगणना के हिसाब से 8 करोड़ परिवारों को लाभ मिला है.

एक परिवार से कितने सदस्य आयुष्मान कार्ड का लाभ उठा सकते हैं ?

आयुष्मान कार्ड के योग्य परिवारों का निर्धारण सरकार द्वारा किया जाता है. जो परिवार इस योजना के पात्र बन जाते हैं उस परिवार के सभी सदस्य इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

आयुष्मान जन आरोग्य योजना में अपना नाम Online   कैसे देखें ?

  • आयुष्मान योजना में आपका नाम देखने के लिए सबसे पहले आप जन आरोग्य योजना की वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएँ, वहां पर आपको फाइंड हॉस्पिटल के Option पर क्लिक करना है.
  • फिर स्क्रीन पर एक new page open होगा, जहाँ आपको कुछ Option मिलेंगे जैसे: Find Hospital, View Map, Check Eligibility.
  • अब आपकोCheck Eligibility के Option पर क्लिक करना है.
  • अब Login का पेज खुल जाएगा जहाँ पर आपको Login करने के लिए अपना फ़ोन नंबर भरना होगा.
  • अब कैप्चा कोड बॉक्स में भरें.फिर Genenate OTP बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके मोबिल पर वन टाइम पासवर्ड मिल जाएगा.
  • अब आप अपने परिवार के योजना में शामिल होने या न होने को देख सकते हैं.

संदेश : जन आरोग्य योजना में शामिल होने के लिए किसी आवेदन की आवश्यकता नही होती क्योंकि यह पात्र लिस्ट सरकार के पास से तैयार होकर आती है और वही परिवार इस योजना का लाभ उठा पाते हैं. इस योजना में 5 लाख रूपये तक का फ्री इलाज दिया जाता है. आयुष्मान योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों की मृत्यु दर को कम करना है.

आयुष्मान योजना के अंतर्गत किन-किन बिमारियों का इलाज किया जाता है?

  • Tissue Expander ( उत्तक विस्तारक )
  • Double Valve Replacement (डबल वाल्व प्रतिस्थापन )
  • Carotid NGO Plastics (कैरोटिड एनजीओ प्लास्टिक )
  • Pulmonary Valve Replacement (पल्मोनरी वाल्व रिप्लेमेंट )
  • Prostate Cancer (प्रोस्टेट केंसर )
  • Coronary Artery Replacement By Bypass Method ( बाइपास विधि द्वारा कोरोनरी धमनी प्रतिस्थापन )
  • Skull Base Syrgery (खोपड़ी की सर्जरी )
  • Laryngopharyngectomy(    )
  • Anterior Spine Fixation(     )
  • टीवी का इलाज
  • कैंसर का इलाज
  • आंख, नाक और कान का इलाज

आयुष्मान जन आरोग्य योजना – Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana

योजनाजन आरोग्य योजना 2023 (आयुष्मान भारत योजना)
घोषणा23 सितम्बर 2018
उद्देश्यदेश के नागरिकों की मृत्यु दर को फ्री इलाज करके कम करना
फायदायोग्य परिवार को हर साल तक 5 लाख रूपये का फ्री इलाज
उमीदवारगरीबी रेखा में आने वाले परिवार
किसने शुरुआत की     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कब शुरू की गयी14 अप्रैल 2018
Official Websitehttps://pmjay.gov.in

आयुष्मान कार्ड से किन-किन बिमारियों का इलाज नही किया जाता

  • Cosmetic Procedure (कोस्मेटिक प्रक्रियाएं )
  • OPD
  • Organ Transplant (अंग प्रत्यारोपण)
  • Individual Diagnosis
  • Drug Rehabilitation
  • Fertility- related procedures (प्रजनन सम्बन्धित प्रक्रियाएँ)

विशेषताएँ

  • इस योजना की मदद से देश के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को सही और 5 लाख तक का फ्री इलाज मिलेगा.
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा चलाए गए हॉस्पिटल्स और साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी जोड़ा गया है.
  • इन हस्पतालों की संख्या 1305 है जो इस स्कीम में आते हैं.
  • जन आरोग्य योजना को 23 सितम्बर 2018 को लागु किया गया था.
  • आयुष्मान भारत योजना की मदद से 50 करोड़ लोगो को लाभ मिला है.

शहर में रहने वाले कोन से परिवार योजना के पात्र हैं ?

  • कारीगर
  • रिक्शा वाले
  • वेल्डर
  • माली
  • गार्ड
  • मशीनी और बिजली मिस्त्री
  • सफाई कर्मचारी
  • मकान मिस्त्री
  • मोची (जूते गांठने वाले)
  • पेंटर
  • प्लंबर
  • धोबी
  • लुहार
  • रेहड़ी लगाने वाले
  • पटरी पर रहने वाले

आयुष्मान कार्ड Online Download प्रक्रिया

आप आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करने पर ही कार्ड को Download कर सकते हैं. इसके लिए आपको यह प्रक्रिया करनी होगी.

  • सबसे पहले आप PM जन आरोग्य योजना सेतु की ऑफिसियल वेबसाइट setu.pmjay.gov.in को Open करें.
  • अब How To Get Ayushman Card वाले पेज को भरना है.
  • अब आप Register के Option पर Click करके पंजीकरण पूरा करें और Submit कर दें.
  • इसके बाद आपको ekyc की प्रक्रिया करके अप्रूवल के लिए वेट करें.
  • अब आपको एक नया पेज Download Ayushman Card पर क्लिक करके Download कर लेना है.

Helpline Number: 14555/ 1800111565

Leave a Comment