जानें कब मिलेगी किसानो को 16वीं क़िस्त – PM Kisan Samman Nidhi Kist Kab Aayegi

PM Kisan Samman Nidhi Kist Kab Aayegi: साल 2018 के रबी सीजन में 20 हजार करोड़ रूपये का बजट पास किया गया था. लेकिन किसानों की अधिक संख्या और दिलचस्पी होने के कारण योजना का वार्षिक खर्च 75 हजार करोड़ रू का हुआ. वर्ष 2023 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15 किस्तें किसानों को मिल चुकी है. 11वीं क़िस्त 10 करोड़ किसानों को मिली थी. लेकिन 12वीं क़िस्त 8 करोड़ किसानों को मिली थी. क्योंकि जब योजना का लाभ लेने वाले किसानों की जाँच हुई तो 2 करोड़ किसानों का नाम योजना से हटा दिया गया. क्योंकि वे इस योजना के सही पात्र नही थे.

यह योजना केवल 2 हेक्टेयर जमीन वाले या इससे कम जमीन वाले किसानों के लिए ही है. 15वीं क़िस्त में 8 करोड़ से भी अधिक किसानो को 18 हजार करोड़ से भी अधिक रकम DBT की मदद से किसानो के बैंक खातों में पहुंचा दी गयी है. 16वीं क़िस्त के लिए Registration के साथ-साथ e-KYC करवाना भी जरूरी है. जिस भी किसान का e- KYC नही हुआ होगा उस किसान की अगली क़िस्त रुक सकती है.

PM Kisan Samman Nidhi Kist Kab Aayegi

योजना का मुख्य उद्देश्य

यह योजना कृषि विभाग द्वारा किसानों को आर्थिक मदद के उद्देश्य से चालू की गयी है. इस योजना के अंतर्गत छोटे किसानों को फसल की खाद, बीज, बुवाई आदि के लिए 6000 रूपये दिए जाते हैं. ये रूपये तीन बार 2-2  की किस्तों के रूप में दी जाते है. इस योजना का मकसद छोटे किसानों को मदद करके क्रषि क्षेत्र को बढ़ावा देना भी है.

योजना के कुछ मुख्य तथ्य

योजनापीएम किसान सम्मान निधी योजना
लेख16वीं क़िस्त कब मिलेगी
योजना कब शुरू की गयीवर्ष 2018 में
लाभार्थीदेश के लघु एवं सीमांत किसान 
उद्देश्यछोटे किसानों को आर्थिक रूप से मदद करना

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Update प्रक्रिया

  • किसान सम्मान निधि Update करने के लिए योजना की Official Website pm kisan.gov.in को Open करके Farmer Corner में Updation Of Self Registered Farmers पर Click  करना है.
  • फिर New Page Open हो जाएगा, जिसमें आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर Search बटन पर Click करें.
  • अब मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे आपको अपने पेज पर भर देना है.
  • फिर PM Kisan Registration Form Open हो जाएगा.
  • अब आवेदन Form में भरी गई गलत जानकारी को ठीक कर सकते हैं और Update भी कर सकते हैं.
  • अब Update के बटन पर Click करें.
  • अब यह Update Form जांच के लिए विभाग में चला जाएगा.

क्यों जरूरी है PM Kisan Online Correction ?

योजना से आर्थिक लाभ लेने के लिए आवेदन फॉर्म भरना जरूरी होता है. अगर आवेदन फार्म में त्रुटि हो तो Yojna की List में नाम नहीं आता. Yojna की List में नाम के लिए PM Kisan Correction  करना आवश्यक हो जाता है. इस Process को आवेदक PM Kisan Update प्रक्रिया से कर सकता है. Online Correction के दौरान आप Form में हुई सभी त्रुटियों जैसे Aadhar Card Number, आवेदक का नाम, Bank Account Number या फिर IFSC Code को भी ठीक कर सकता है. Form Correction होने के बाद Yojna की List में आपका नाम आ जाएगा. यह प्रक्रिया आप pmkisan.gov.in Website पर जाकर पूरी कर सकते हैं या फिर जन सेवा केंद्र (CSC सेंटर) में भी जाकर करवा सकते हैं.

किसके लिए है Name Correction  Process ?

जिन आवेदकों का नाम UIDAI के साथ डेमो प्रमाणिक के समय दर्ज नहीं हो पाए, सिर्फ वही आवेदक अपना नाम रजिस्ट्रेशन में ठीक कर सकते हैं.

इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे:-

  • योजना की Official Website पर जाकर Farmer Corner में Edit Aadhar Failure Records पर Click  करें.
  • अब new page पर Mobile Number, Registration Number, Aadhar number को भर दें.
  • अब pmKisan registration निकल कर आ जाएगा.
  • फिर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना आधार कार्ड में दिया गया नाम भर कर Update कर दे.
  • अब आपका Name Correction Process Complete हो चुका है.

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana में कुछ नाम List से क्यों हटा दिए जाते है ?

  • List में नाम न होने के कुछ कारण निचे दिए गये है, आप अच्छे से पढ़कर जाँच ले कि आप का नाम List में न होने का कोन – सा कारण है.
  • अगर आवेदन फार्म सही से न भरा गया हो तो आवेदक का नाम List से हटा दिया जाता है.
  • आवेदक की आयु और नाम आदि में गलती होने पर भी List में नाम नहीं मिलेगा.
  • Bank Account और IFSC code को गलत भर देना भी लिस्ट में नाम न होने का एक कारण होता है.
  • जिन आवेदकों ने e-KYC नहीं करवाया है, उनका नाम भी लिस्ट में नहीं मिलेगा.
  • तो जल्दी से जाकर अपना आवेदन फॉर्म चेक करें और योजना का पूरा लाभ उठाएँ.

कब मिलेगी PM Kisan Yojana की 16 वीं क़िस्त – PM Kisan Samman Nidhi Kist Kab Aayegi ?

इस योजना की क़िस्त वर्ष में तीन बार मिलती है. अब की बार की 16वीं क़िस्त साल 2024 के 28 फरवरी को जारी हो गयी है. अब 29 फरवरी को किसान अपने बैंक खातों से क़िस्त की राशि निकाल सकते है.

16वीं क़िस्त लेने के लिए क्या करना होगा ?

अगर आपको आपकी किस्त नही मिली है तो उसके लिए आपको pmkisan की Official Website पर Registration करवाना होगा. Registration के साथ-साथ e-KYC करवाना भी अनिवार्य है. आवेदक के Bank Account का Aadhar कार्ड के साथ Link जरुर होना चाहिए.

किन किसानों को नही मिलेगी 16 वीं क़िस्त ?

  • जिन किसानों का Registration सही से नही हुआ है, वे 16वीं क़िस्त के हकदार नही होंगें.
  • जिनका e – KYCनही हुआ हो.
  • जमीन के असली कागजों की फोटो कोपी जमा करवाना भी जरूरी होता है.
  • बैंक खाते का आधार सीडिंग भी जरुर करवाएं.

Leave a Comment