किसान विकास पत्र योजना – Kisan Vikas Patra

Kisan Vikas Patra Yojana (KVP) एक अच्छी बचत Yojana है. यह Yojana 115 महीने (9 वर्ष 7महीने ) की अवधि के लिए तैयार की गई है. Yojana का लाभ उठाने के लिए Applicant को डाकखाने या बैंक में जाकर Application Form लेना होगा. इस Yojana के अंतर्गत लंबे समय तक पैसा जमा रखना पड़ता है. KVP में साल 2023-2024 में 7.5% ब्याज दर तय की गयी है.

Applicant KVP में जो पैसे जमा करवाता है, अवधि पूरी होने पर डबल पैसे दिए जाते हैं.

Kisan Vikas Patra
Kisan Vikas Patra

मुख्य तथ्य

YojanaKisan Vikas Ptr (KVP)
कब शुरू हुईसाल 1988 में
देशभारत
सम्बन्धित विभाग 
मंत्रालयवित्त मंत्रालय
उद्देश्यकिसानों को बचत के रूप में अधिक फायदा पहुंचाना
लाभार्थी10 साल से अधिक आयु के बच्चे और किसान
आवेदनOnline / Offline
परिपक्वता अवधि115 महीने
योजना को कब संशोधित किया गयावर्ष 2014 में
Official Websiteebanking.indiapost.gov.in
Helpline Number1924

उद्देश्य

किसानों को पैसों की बचत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाना Yojana का मुख्य  उद्देश्य है.

इस KVP Yojana के अंतर्गत तीन प्रकार के Account Open किए जाते हैं. इस Yojana में सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि Applicant अपने विकास पत्र / किसान पत्र  को आसानी से Transfer भी करवा सकते हैं.

यह Yojana वित्त मंत्रालय द्वारा घोषित की गई है. इस Yojana का 10 साल से अधिक आयु के बच्चे भी फायदा उठा सकते हैं.

यह एक Long Term Yojana है, इसमें हम 10 सालों तक पैसे जमा करवा सकते हैं.

इस Yojana में आप Agent की Help से भी Application Form भर सकते हैं. उसके लिए आपको 1% कमीशन Agent को देना होता है. अगर आप स्वयं Application Form भरने के लिए डाकखाने या बैंक में नहीं आ पाते हैं, तो आप Agent को 20000 रूपये तक की राशि देकर अपना Form भरवा सकते हैं.

Note: 20000 से ज्यादा रुपए Agent को देना Allowed नहीं है.

लाभ एवं विशेषताएं

  • किसान विकास पत्र के अंतर्गत 115 महीने के लिए जमा किए जाते है.
  • जमा किए गए पैसे अवधि पूर्ण होने पर डबल राशि में दिए जाएंगे.
  • अगर आप किसी कारणवश Investment का समय पूरा होने पर उस राशि को निकाल नहीं पाते या भूल जाते हैं, तो आगे आने वाले समय का ब्याज उस राशि में जुड़ता जाएगा.
  • Tax में किसी Type की कोई छूट नहीं मिलती.
  • Yojana का लाभ उठाने के लिए Important Documents जैसे ; Pay Slip, ITR, Pen Card और Aadhar Card आदि.
  • Applicant अपने 10 -18 वर्ष की आयु तक के बेटे – बेटी या किसी भी Family Members के लिए इस Yojana का लाभ उठा सकते हैं.
  • 1000000 रुपए से अधिक राशि जमा करवाने के लिए आपको अपने सारे पहचान पत्र और Imortant Documents डाकखाने में जमा करवाने होंगे.
  • आवेदन करते समय ध्यान रखें कि इस Yojana के अंतर्गत दो तरह से Form भरे जाते हैं.
  • Form A  और A1
  • यदि आप डाकखाने में जाकर या किसी बैंक में जाकर Form क स्वयं भरते है तो आपको फॉर्म A लेना है.
  • और यदि आप किसी Agent की Help से Form भरवाते हैं तो आपको Form A1 लेना पड़ेगा.
  • अगर आप 50000 रूपये से अधिक डाकखाने में जमा करवाते हैं तो उसके लिए आपको पैन कार्ड और प्रमाण पत्र देना होगा.
  • Investment पर ब्याज दर उस साल के हिसाब से लगाई जाती है जिस साल Applicant ने Invest किया है.
  • इस Yojana में आप अपनी राशि को चेक, पे ऑर्डर, कैश में या फिर डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा भी जमा करवा सकते हैं.
  • KVP में आप कम से कम 1000 रूपए से शुरुआत कर सकते हैं.
  • Form को भर कर Submit करने के बाद आपको KVP प्रमाण पत्र मिल जाएगा.

किसके लिए है यह योजना

  • Applicant भारत देश का होना चाहिए.
  • Applicant उसकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होने चाहिए.
  • ट्रस्ट किसान भी इस Yojana (KVP) में आवेदन करके लाभ उठा सकते हैं.

Important Documents

  • Aadhar Card
  • Voter Card
  • Pen Card
  • Passport Size Photo
  • Date Of Birth Certificate
  • Address Proof
  • Driving License
  • ITR Paper Work
  • Bank Statement
  • Pay Slip

Withdrawal Online Process

  • सबसे पहले Applicant  को Post Office ebanking Login Search करना है.
  • अब जो Link Open हो जाएगा, उस पर Click करें.
  • अब आपकी Screen पर Internet Banking का Page Open हो जाएगा.
  • अब यहाँ पर Appliciant का User ID/CIF ID भर के केप्चा कोड भर दें.
  • अब Login पर Click करें.
  • अब Login Password भर के Login पर Click कर दें.
  • अब Applicant का Account Excess हो जाएगा.
  • अब New Page Open हो जाएगा.
  • अब General Service के Option पर Click करें.
  • अब New Page पर Right Side में Service Requests के Option पर Click करना है.
  • अब फिर से Service Request पर Click करना है.
  • यहाँ पर आपको Option पर Click करने पर New Requests को Select करना  है.
  • फिर OK पर Click करें.
  • अब New Page पर Closure/Pre-Closure Of RD and TD Accounts पर Click करेंगे.
  • अब आपको Pre-Closure Of TD/RD Account में Type Of Deposit के Option में Time Deposit Fill कर देना है.
  • फिर Applicant को Deposit Account में अपना Account Fill कर देना है.
  • अब  Credit Account में Post – Office के Saving Account को Select करना है.
  • अब Submit Online पर Click कर दें.
  • फिर New Page Open हो जाएगा.
  • यहाँ पर आपको Transaction Password Fill कर देना है.
  • अब Submit के Option पर Click कर दें.
  • अब Screen पर Successfully का Message आ जाएगा.
  • Message के साथ Reference ID भी आ जाएगी.
  • आपको इस ID को Save कर लेना है.
  • अब आप Post – Office के Account भी को Check कर सकते हैं. 

Account Open Online Process

  • KVP का Online Account Open करने के लिए आपके पास Net Banking की Facility होनी अनिवार्य है.
  • सबसे पहले Applicant को Crome में ebanking.indiapost.gov.in को Open करना है.
  • फिर Department of post internet login के Option पर Click करें.
  • अब User ID और केप्चा कोड भर के Login पर Click करना है.
  • अब I Confirm पर Tick करके Login Password भर दें.
  • अब Login कर दें.
  • अब Net Banking का Page Open हो जाएगा.
  • अब General Service के Option पर Click करें.
  • अब New Page पर Right Side में Service Requests के Option पर Click करना है.
  • यहाँ पर आपको New Requests के Option पर Click करना है.
  • यहाँ पर आपको Request Type में सारी Online Facility दिखाई देंगी.
  • Account Open करने के लिए आपको Open a KVP Account पर Click करें.
  • अब एक New Page Open होगा.
  • यहाँ पर Applicant को Deposit Amount, Account Opening Date और Debit Account का Name Fill कर देना है.
  • अब I Agree पर Tick करके Submit Online पर Click कर दें.
  • अब  Confirmation Details के Option में Transaction Password Fill करके Submit पर Click कर दें.
  • अब आपका Account Open हो चूका है.

Agent की Help से Offline Process

  • Agent की Help से KVP Form भरने के लिए आपको डाकघर जाना पड़ेगा.
  • वहां पर जाकर आप Form A 1 को Agent की Help से भरेंगे.
  • अब मांगे गए सभी Important Documents को Form के साथ Attach करके डाकखाने में Submit कर दें.
  • Form और Applicant की जांच होने के बाद आपको KVP प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा.
  • इस प्रमाण पत्र को आप Online और Offline दोनों तरीकों से ले सकते हैं.

Types of KVP Accounts

एकल धारक प्रकार

एकल धारक Account में एक ही व्यक्ति को KVP प्रमाण पत्र मिलता है और वही व्यक्ति Invest किए गए Amount को प्राप्त कर पाता है.

संयुक्त ए प्रकार

संयुक्त ए प्रकार Account में दो Applicants को KVP प्रमाण पत्र दिया जाता है. Account की Maturity के समय दोनों Applicants को Invest की गई राशि मिलेगी. यदि एक धारक की Death हो जाती है, तो दूसरे व्यक्ति को सारी राशि दी जाएगी.

संयुक्त B प्रकार

संयुक्त B प्रकार के Account में दो Applicants को KVP प्रमाण पत्र मिलता है, लेकिन उसकी Invest की गयी राशि किसी एक Applicant को ही मिलेगी.

KVP Account या Holders Change करवाने का Process  (Transfer Process)

  • सबसे पहले आपको Account Transfer के लिए एक Application Form B लेना है.
  • यह Application Form आपको बैंक या डाक खाने से आसानी से मिल जाएगा.
  • अब Form को सही जानकारी के साथ Fill करके उस बैंक या डाकखाने में Submit करवा दें, जहाँ आप अपना Account Transfer करना चाहते हैं.
  • Form के साथ मांगे गये सभी Important Documents की Photo Copy Attach जरुर करें.
  • Application Form पर Applicant के Signature होने आवश्यक है.
  • अगर आप अपने Account Holder का Name Change करवाना चाहते हैं तो Form में अपने New Account Holder का Name भर दें.
  • Name भरने के बाद उसके Signature करवा लें.
  • अब Form को बैंक में या डाकखाने में जमा कर दे.
  • इससे आपको बाद में पैसे निकालने में कोई मुश्किल नहीं आएगी.

KVP का Transfer किस-किस को किया जा सकता है ?

  • एक Single Or Joint Holder से दूसरे Single Or Joint Holder में KVP Account को Transfer किया जा सकता है.
  • यदि आपने KVP लेते समय सिर्फ अपना ही नाम लिखवाया है तो आप बाद में एक और Form भरकर एक दूसरा नाम भी उसमें Add करवा सकते हैं. ताकि आपके बाद उस दूसरे नाम को यह राशि मिल सके.
  • यदि KVP लेते समय Applicant ने Account Holder का नाम नहीं लिखवाया था और Applicant की मृत्यु हो जाती है तो Court के द्वारा इस Problem का Solution किया जाता है. Court जिस व्यक्ति का नाम देती है, उसी को KVP का  Amount मिलेगा.
  • अगर KVP के Applicant की अचानक से मृत्यु हो जाए और KVP की अवधि पूरी हो जाए तो उसके वारिस को ही उसका Amount दिया जाता है.

KVP की अवधि पूरी होने से पहले पैसे निकालने पर क्या लाभ और हानि होते हैं ?

  • अगर Applicant KVP करवाने के 1 साल में ही KVP के Amount को वापिस लेना चाहे तो उस Amount पर कोई ब्याज दर नहीं मिलेगी, बल्कि Applicant को Penlti भी भरनी पड़ेगी.
  • अगर Applicant 1 साल से ढाई साल तक पैसे निकालता है तो कम ब्याज दर मिलेगी.
  • KVP को जब ढाई साल हो जाएंगे, तब पैसा निकालने पर जो ब्याज प्रमाण पत्र में लिखी गई है, वही ब्याज दर Applicant को मिलेगी और कोई Penlti भी नहीं लगेगी.

किसान विकास पत्र (KVP) और फिक्स डिपॉजिट (FD) में अंतर

KVP  निवेश   1000 रुपए का न्यूनतम निवेश आवश्यक है, जबकि अधिकतम निवेश कोई लिमिट नहीं है.

FD निवेश न्यूनतम 50 रूपये अधिकतम कोई सीमा नहीं

Frequently Asked Questions – Kisan Vikas Patra

अगर प्रमाण पत्र खो जाए तो क्या करें ?

KVP के प्रमाण पत्र को आप दोबारा से ले सकते हैं. उसके लिए आपको वहीं पर (बैंक /डाकखाना) Contact करना पड़ेगा, जहां से आपको KVP का प्रमाण पत्र मिला था. इसके लिए आपको KVP प्रमाण पत्र देते समय जो Identity Slip दी गई थी, उसको आप दिखा कर अपना KVP प्रमाण पत्र दोबारा से निकलवा सकते हैं.

KVP Yojana के अंतर्गत Withdrawal Login Period Time कितना होता है ?

KVP Yojana के अंतर्गत  Withdrawal Login Period 30 months, 2 years और Six महीने का होता है.

क्या हम समय से पहले भी अपनी राशि को निकलवा सकते हैं ?

नहीं, अगर बीच में आवेदक की मृत्यु होती है तो ही राशि को निकाला जा सकता है नहीं तो इसकी परमिशन कोर्ट से लेनी पड़ती है.

अपने अकाउंट का किसी अन्य को होल्डर बनाने के लिए हमें क्या करना पड़ेगा ?

जब आप KVP Yojana में आवेदन कर रहे हैं, तब आपको KVP प्रमाण पत्र दिया जाता है. उसी समय आपको Form – C भी भरना होता है. Form – C भरने के बाद आप किसी को भी अपना होल्डर बना सकते हैं.

अगर फॉर्म – सी उस समय भरना भूल जाए या आवश्यकता महसूस नए हो तो बाद में क्या समाधान है ?

अगर आप उस समय फॉर्म – सी भरना आवश्यक नहीं मानते और बाद में आपको उसकी आवश्यकता पड़ती है, तो आपने जिस बैंक या जिस डाकघर में वह फॉर्म भरा था, वहीं पर जाकर आप अपना Form भर सकते हैं. लेकिन यह फॉर्म राशि के मैच्योर होने से पहले भरा जाएगा.

Leave a Comment