PM Kisan Samman Nidhi Yojana in Hindi (PMKSN): प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुँचाने के उददेश्य से लागू की गयी है. इस योजना के अंतर्गत छोटे किसानों यानि जिन किसानों के पास दो हेक्टेयर (4.9 एकड़ ) से कम जमीन है उनको सालाना 6 हजार रुपये की मदद दी जाएगी. यह रकम साल में तीन किस्तों में दी जाएगी. हर क़िस्त 2 हजार रुपए की होती है. इस रकम का किसानों को सीधा लाभ पहुँचता है.

किसानों के बैंक खाते और जमीन के बारे में जानकारी राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार को दी जाती है. किसानों के बारे में दिए गए ब्योरे की जाँच के बाद केंद्र सरकार किसानों के बैंक खातों में रकम को सीधा जमा करवा देती है. जिससे फरोड़ होने का खतरा नहीं रहता. इस रकम का भुगतान प्रति चार माह के बाद 2 हजार रुपए की राशि देकर किया जाता है. जिससे बुवाई के समय बीज, खाद के लिए किसानों की मदद हो जाती है और किसान पर अधिक भार भी नही पड़ता.
यह योजना दिसंबर 2018 को लागू की गई है. साल 2018 के रबी सीजन में 20 हजार करोड़ रूपये का बजट पास किया गया था. लेकिन किसानों की अधिक संख्या और दिलचस्पी होने के कारण योजना का वार्षिक खर्च 75 हजार करोड़ रू का हुआ.
वर्ष 2022 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan Samman Nidhi) योजनाकी 12 किस्तें किसानों को मिल चुकी है. 11वीं क़िस्त 10 करोड़ किसानों को मिली थी. लेकिन 12वीं क़िस्त 8 करोड़ किसानों को मिली थी क्योंकि जब योजना का लाभ लेने वाले किसानों की जाँच हुई तो 2 करोड़ किसानों का नाम योजना से हटा दिया गया. क्योंकि वे इस योजना के सही पात्र नही थे. यह योजना केवल 2 हेक्टेयर जमीन वाले या इससे कम जमीन वाले किसानों के लिए ही है.
स्थापित | 1 फ़रवरी 2019 को |
देश | भारत |
प्रमुख लोग | विवेक अग्रवाल (IAS) |
मन्त्रालय | Ministry of Agriculture Farmers Welfare |
बजट | 75 हजार करोड़ रुपए (US$10.95 अरब |
जालस्थल | PM Kisan.gov.in |
योजना की घोषणा | 2019 के अंतरिम केन्द्रीय बजट के दोरान पियूष गोयल ने की थी |
सबसे पहले लागू | तेलंगाना में की गयी थी |
आवेदन कैसे करें ?
- कोमन सर्विस सेंटर (CSC सेंटर)
- प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
कोमन सर्विस सेंटर (CSC) से आवेदन कैसे करें ?
- सेंटर में किसान अपना आधार कार्ड , बैंक पास बुक और जमीन के असली दस्तावेज ले कर जायें.
- CSC संचालक को दस्तावेज देकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने को कहें.
- यह प्रक्रिया ऑनलाइन होने के कारण 10 मिनट में पूरी हो जाएगी.
किसके लिए है यह योजना ?
जिन किसानों के नाम पर खेती योग्य 2 हेक्टेयर या फिर इससे कम जमीन है, चाहे वो किसान ग्रामीण हों या शहरी वही इस योजना का पात्र है.
किसके लिए नही है यह योजना (PM Kisan Samman Nidhi) ?
सरकारी नौकरी या सरकारी नौकरी से रिटायर्ड व्यक्ति इस योजना का लाभ नही उठा सकता.
मंत्री या किसी उच्च पद पर काम करने वाला व्यक्ति भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता.
जो व्यक्ति इनकम टेक्स दे रहा है वह भी योजना का लाभ नहीं उठा सकता क्योंकि जाहिर सी बात है उसकी आय योजना के नियम के तहत अधिक है.
राज्य सरकार और केंद्र सरकार के अधीन कार्यरत व्यक्ति भी इस योजना का लाभ नही उठा सकता.
10 हजार रुपये से अधिक मासिक आय वाला व्यक्ति भी इस योजना का लाभ नही उठा सकता.
Online आवेदन कैसे करें ?
सबसे पहले PM किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की आधिकारिक वेबसाइट pmKisan.gov.in पर जा कर Archived पर Wayback Machine पर क्लिक करें. फिर Farmer Corner पर क्लिक करके New Registration पर क्लिक करें. इसके बाद आधार कार्ड नंबर भरें और फॉर्म खुल जाएगा.
फॉर्म में अपने बारे में जानकारी भरें और सब्मिट कर दें. ऐसा करके आपका आवेदन फॉर्म भर दिया जाएगा. इसके बाद आपके दस्तावेजों की जाँच के लिए आपके ब्यौरे को ब्लोक में भेज दिया जाएगा. ब्लोक में वेरीफाई होने के बाद जिला कल्याण विभाग को आपका ब्यौरा भेज दिया जाएगा. उसके बाद राज्य सरकार जाँच करके केंद्र सरकार तक आपका आवेदन पहूँचाएगी. सारी जाँच होने के बाद मिलने वाली रकम को सीधा किसान के बैंक खाते में पहूंचा दिया जाएगा.
पैसा अपने मोबाइल पर कैसे चेक करें ?
मोबाइल पर योजना की वेबसाइट pmKisan.gov.in को खोलें. Beneficiary Status पर क्लिक करें. वहाँ पर रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड डालें. इसके बाद Get data पर क्लिक करके अपनी राशि का ब्यौरा लें.
योजना की लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?
pmKisan.gov.in website पर जाकर Beneficiary List पर क्लिक करें. इसके बाद अपना राज्य, जिला, ब्लोक, गाँव/शहर सिलेक्ट करें. फिर Get Repot पर क्लिक करके अपना नाम देखें.