Search By IFSC Code: अगर आप किसी भी Bank ICICI, SBI, HDFC, Kotak Mahindra, Yes Bank, Bank of Baroda, Axis Bank etc का IFSC Code जानते हो और उसके आधार पर Bank की Details जैसेकि Branch Name, Address, IMCR Code, Contact Number etc. तो आप आसानी से इसके बारे में पता कर सकते हैं.
इसके लिए आपको निचे दिए गए TextBox में IFSC Code भरना है और Submit के Button पर Click करना है. इसके बाद उस Bank की सारी Details आपके सामने आ जाएगी.

बैंकों की पहचान करने के लिए ही IFSC Code बनाया गया. हर बैंक के लिए यह Code अलग होता है। इसकी Full Form Indian Financial System Code (IFSC) है और यह Code RBI द्वारा ही जारी किया जा सकता है.
यह 11-Digit Alphanumeric Code होता है जिसका इस्तेमाल NEFT, IMPS and RTGS द्वारा Online Fund Transfer करने के लिए किया जाता है.
IFSC Code के पहले चार शब्द सम्बंधित बैंक के नाम को दर्शाते हैं और पांचवां शब्द हमेशा ही “0” होता है. इसके बाद के सभी “6” शब्द सम्बंधित Branch के Code को दर्शाते हैं. इस प्रकार इसमें टोटल “11” शब्द ही होते हैं.
Search By IFSC Code – Frequently Asked Questions
क्या IFSC Code से Bank Branch भी Find कर सकते हैं.
जी हाँ, इससे Bank Branch और उसका पूरा Address का भी पता लगाया जा सकता है