फ्री सोलर चूल्हा योजना 2025 – Free Solar Chulha Yojana

Free Solar Chulha Yojana 2025 in Hindi: इस योजना को लेकर सभी लोग खासकर औरतें काफी खुश हैं और इसके लिए Apply भी करना चाहते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की इस तरह की कोई भी योजना भारत सरकार द्वारा नहीं चलाई गई है. जितनी भी पोस्ट आप इधर-उधर देख रहे हैं वो सभी जाने – अनजाने में गलत Information दे रहे हैं. इसलिए आप भी सावधान हो जायें नहीं तो आपके साथ कोई Fraud यानि धोखा हो सकता है.

अब हम आपको बता दें कि इंडियन ऑयल द्वारा Indoor Solar Cooking System – सोलर नूतन चूल्हा के नाम से एक प्रोडक्ट लांच किया गया है जिसके बारे में लोगों ने व्यूज पाने के चक्कर में काफी बढ़ा – चढ़ाकर लिख दिया है. चलिए इस Product के बारे में कुछ Details भी जान लेते हैं.

Free Solar Chulha Yojana
Free Solar Chulha Yojana

तथ्य

योजना                   Indoor Solar Cooking System – सोलर नूतन चूल्हा
आवेदनOnline / Offline
Official Websiteiocl.com
Helpline Number1800 2333 555

उद्देश्य

देश के पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इस Yojana की शुरुआत की गई है. इस Chulhe की वजह से तापमान में गर्मी कम होगी और वातावरण में Pollution कम होगा.

Solar Chulha सौर ऊर्जा और बिजली दोनों के साथ चलेगा. इसके साथ हम रसोई में जो भी काम होता है वह हर तरह का काम आसानी से कर पाएंगे. गैस सिलेंडर के द्वारा चलने वाले Chulhon से बहुत ज्यादा गर्मी भी होती है. Solar Chulhe से कम गर्मी होगी.

लाभ एवं विशेषताएं

  • इस Yojana का लाभ उठाने से गैस सिलेंडर का खर्च बच जाएगा पैसों की बचत होगी.
  • तापमान में कम गर्मी होगी.
  • बिना किसी खर्च के हम प्रतिदिन का भोजन पका पाएंगे.
  • Solar Chulha सुरक्षित भी है और  
  • यह Yojana महिलाओं के लिए सहायक साबित होगी.
  • ये Solar Chulhe Single Burner, Double Burner और Hybrid Burner Verient का होता है.
  • Solar Chulhe की मदद से खराब मौसम में जैसे बारिश या धूप के मौसम में भी बैटरी की मदद से खाना पकाया जा सकता है.
  • इन चूल्हों को Use करने से पैसे की बचत होगी है.
  • इस Solar Chulhe को हम घर में एक जगह से दूसरे जगह पर आसानी से शिफ्ट कर सकते हैं.
  • Solar Chulhe की 10 सालों की गारंटी होती हैं.
  • Solar Plate की 25 सालों की गारंटी होती हैं.

Important Documents

आधार कार्डमोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटोईमेल आईडी

Online process

  • सबसे पहले आपको Indian Oil के Official Website iocl.com को Open करना है.
  • Official Website के Home Page पर आपको Application Form मिल जाएगा. जैसाकि नीचे पिक्चर में दिखाया गया है.
  • Indoor Solar Cooking System के Link पर Click करने के बाद एक Form Open हो जायेगा.
Application Form
  • अब आपके सामने एक पेज Open हो जायेगा जिसमें सोलर नूतन चूल्हे के बारे में पूरी जानकारी दी गई.
  • इस चूल्हे की बुकिंग के लिए आपको Click Here For Pre-Booking के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने एक Application Formओपन हो जायेगा.
  • इस Application Form में  Applicant का Name, Email id, State, Family Size, Contact Number, District, Number of LPG Cylinder Used For Year, Number of burners requirement, Solar Panel Space Availability, Quantity of solar cooker required, any other query आदि Fill करके Submit के Option पर Click कर दें.
Pre-Booking Form
Pre-Booking Form
  • अब आपके सामने Submitted Successfully का Message आ जाएगा.
  • अब 10 15 दिनों के अंदर – अंदर Indian Oil Company से आपको Contact किया जाएगा.
  • उसके बाद आपको Solar Chulha मिल जाएगा.

Offline Process

Offline Process के लिए अभी कोई Guide Line नही बनाई गयी है. जब भी Process Start होगा हम आप तब ही Details बता पाएँगे.

Types Of Solar Chulha

  • Single Burner Solar Cooktop :-  यह Chulha सौर ऊर्जा की Help से काम करता है. यह सौर ऊर्जा और ग्रेड बिजली से भी काम करता है.
  • Double Burner Solar Cooktop :- यह Chulha सौर ऊर्जा और ग्रेड बिजली दोनों की Help से काम करता है. यह दोनों ऊर्जाओं को एक साथ उपयोग में लेकर हाई टेंपरेचर पर काम करता है.
  • Double Burner Hybrid Cooktop :-  इस Chulhe में दो बर्नर होते हैं. एक बर्नर सौर ऊर्जा और ग्रेड बिजली पर काम करता है और दूसरा बर्नर सिर्फ ग्रेड बिजली पर ही काम करता है. यह ज्यादा देर तक और ज्यादा मात्रा में खाना पकाने में सक्षम है.

Frequently Asked Questions – Free Solar Chulha Yojana

Solar Chulhe कितने Types के होते हैं ?

Solar Chulhe तीन Type के होते हैं.

  1. Single Burner Cooktop
  2. Double Burner Cooktop
  3. Double Burner Hybrid Cooktop

Solar Nutan Chulha कहाँ मिलेगा ?

इस चूल्हे हो Indian Oil की गैस एजेंसियों के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा

Solar Nutan Chulha की कीमत कितनी है ?

आधिकारिक रूप से अभी तक इस चूल्हे का कोई भी Price नहीं बताया गया है

क्या यह चूल्हा महिलाओं को फ्री में दिया जायेगा ?

नहीं, यह चूल्हा किसी के लिए भी फ्री में उपलब्ध नहीं है.

Solar Chulha Yojana की Official Website क्या है ?

iocl.com Yojana की Official Website है.

Leave a Comment