PM जन – धन योजना – Jan Dhan Yojana

PM Jan Dhan Yojana (PMJDY) की घोषणा 15 अगस्त 2014 को लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई थी. 28 अगस्त 2014 को Yojana की शुरुआत कर दी गई थी. Jan – Dhan Yojana के तहत कई Facility भी मिलती है. 26 जनवरी 2015 तक 7.5 करोड़ Applicant का Bank Account Open कर गया था. Open किए गये 60% Account ग्रामीण क्षेत्रों में और 40% Bank Account शहरी क्षेत्र के थे. इस Yojana में DBT का भी फायदा मिलता है (Direct Benefit Transfer) . Kisan Credit Card को भी Rupye Credit Card के साथ जोड़ दिया गया है.

Yojana के अंतर्गत Rupye Debit Card भी दिया जाता है. इस Card की मदद से आप किसी भी ATM में पैसे Vidroll और Purchaging कर सकते है. 2 Lakh Rupye तक का Accidental / Death Insurance भी दिया जाता है. Online Banking और Mobile Banking की भी सुविधा दी गयी है. Bank Account को सुचारू रूप से चलाने पर आप 10000 Rupye का Overdraft भी ले सकते हैं.  Bank Account  को Transfer करने की सुविधा भी दी गयी है. किसी भी सरकारी Bank में Account Open करवा सकते है.

Jan Dhan Yojana
Jan Dhan Yojana

मुख्य तथ्य

YojanaPM Jan Dhan Yojana – PMJDY
कब शुरू हुई28 August 2014
किसने शुरू कीPM नरेंद्र मोदी
देशभारत
सम्बन्धित विभाग
मंत्रालय का नाम
उद्देश्यसरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचाना
लाभार्थी18 – 65 वर्ष तक की आयु के नागरिक
Official Websitepmjdy.gov.in
Toll Free Number1800 110001 / 1800 1801111

उद्देश्य

यह Yojana PM नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गयी है. इस Yojana का मुख्य उद्देश्य 10 – 65 वर्ष तक के नागरिकों को Banking Facility प्रदान करवाना है, जिससे वे आने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके. देश के नागरिकों के पास Bank Account नही होने की वजह से सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाला पैसा नागरिकों तक नही पहुंच पाता था. इसी समस्या का समाधान निकालते हुए सरकार द्वारा Zero Balance Account Open करने की Scheme निकाली गयी.  Account Open करवाने के बाद अगर आपके Bank Account में कोई रकम नही है तो भी आपके ऊपर कोई जुरमाना नही लगाया जाएगा.

Jan – Dhan Yojana के तहत देश में बहुत सारे Zero Balance Account Open किए गये हैं. इस Account को Open करवाने के लिए आपको कोई पैसा नही देना पड़ता. न तो Account में जमा करवाने के लिए और न ही Account Open करवाने के Charge के रूप में.

लाभ एवं विशेषताएँ

  • यह Yojana केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है.
  • वर्ष 2023 में 35.9 Million Zero Balance Account Open किए गए थे.
  • Zero Balance Account खोले जाने पर वर्ष 2023 में 198844 Cror Rupye जमा किए गए थे.
  • अब 2024 में यह बढ़कर 234997 Cror Rupye हो गए है.
  • Yojana के अंतर्गत मिलने वाले बीमा से Applicant को आर्थिक मदद मिलती है.
  • इस Account में जमा राशि पर ब्याज भी मिलता है.
  • अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग ब्याज दर निर्धारित की गई है.
  • Yojana के अंतर्गत Overdraft की Facility Provide कराई गई है.
  • Overdraft की Facility का लाभ Applicant तभी उठा सकते हैं जब Applicant में 6 महीने तक Account को सुचारू रूप से चलाया हो.
  • Female का Zero Balance Account Open होने पर 5000 रूपये का Overdraft मिलता है.
  • Male के Zero Balance Account में10000 रूपये का Overdraft मिलता है.
  • Yojana से देश भर में लगभग सभी नागरिकों का एक Bachat Bank Account बन चुका है, जिसे वह सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है.
  • Bank Account को जारी रखने के लिए खाते में Amount रखने की जरूरत नहीं होती.
  • Yojana के अंतर्गत मिलने वाली Accidental Bima Rashi  100000 रूपये दी जाती है. लेकिन 28 – 8 – 2018 के बाद Open किए गए Zero Balance Account के Account Holder को Accidental Bima Rashi 200000 Rupye दी जाती है.
  • इस Yojana के अंतर्गत आप किसी भी सरकारी बैंक में या फिर बैंक मित्र आउटलेट में Account Open कर सकते हैं.

किसके लिए है यह योजना

  • इस योजना में 10 से 65 वर्ष की आयु तक के नागरिक लाभ उठा सकते हैं
  • जिस नागरिक का कोई पहले से Bank Account नहीं है वही Zero Balance Account Open करवा सकता है.
  • भारत का नागरिक होना अनिवार्य है.
  • जिस Applicant का Aadhar Card बना हुआ है, वही Zero Balance Account Open करवा सकता है.
  • यह Yojana Male और Female दोनों के लिए है.

Important Documents

Aadhar CardDriving Licence
PAN CardPassport Size Photo
Voter ID CardNarega Job Card

Account Opening Online Process

  • सबसे पहले आपको Crome में जाकर Jan – Dhan Account Opening Online Process Search करना है.
  • अब Bank Of Broda की Site को Open करना है.
  • यहाँ पर Accounts के Option पर जाकर View all Accounts पर Click करना है.
  • अब Screen पर PM Jan – Dhan Yojana दिखाई देगी.
  • यहाँ पर Know More के Option पर Click कर दें.
  • अब एक New Page Open होगा, जहाँ पर निचे जाकर पर Apply Now के Option पर Click करें.
  • अब Screen पर PM Jan – Dhan Yojana का Form Open हो जाएगा.
  • यहाँ पर आपको Applicant Name, Mobile No, Email id, Cite, State, Branch भर के Verification Code भर देना है.
  • अब Submit के Option पर Click कर दें.
  • अब आपकी Application Register हो चुकी है.
  • अब Bank की तरफ से आपको Contact किया जाएगा.
  • फिर आपका Zero Balance Account Open कर दिया जाएगा.

Offline Process

  • सबसे पहले Yojana की Official Website pmjdy.gov.in को Open करें.
  • यहाँ पर ई- दस्तावेज के Box में योजना विवरण के Option पर Click के दें.
  • अब Screen पर योजना का विवरण, Documents, Benefits Check कर सकते हैं.
  • यहाँ पर निचे Yojana का Form का Link दिया गया है.
  • Link पर Click करके Form को Download करके उसका Print Out निकाल लें.
  • Print Out निकाल के Form को Fill कर दें.
  • अब अपने नजदीकी Goverment Bank या Bank Mitr Outlate में जाकर जमा करवा दें.
  • अब Form को Verfiy करके Bank आपसे Contact करेगा.
  • Contact करने के बाद आपका Zero Balance Account Open कर दिया जाएगा.

Government Banks Name

Indian BankIDBI Bank
Corporation BankBank of Maharashtra
Canara BankBank of India
Bank of BarodaBhartiya State Bank
Andhra Bank Corporation BankIndian Bank
Punjab National BankCentral Bank of India
Union Bank of IndiaSyndicate Bank Allahabad Bank
Punjab and Sind Bank

निजी बैंकों के नाम

Kotak Mahindra Bank LtdING Vaishya Bank Limited
ING Vaishya Bank limitedYes Bank Limited
Indus land Bank LtdIndus Land Bank Ltd
ICICI Bank limitedICICI Bank Limited

Frequently Asked Questions – Jan Dhan Yojana

क्या एक ही बैंक में दो Account Open करवाए जा सकते हैं ?

नहीं, अगर आपका किसी भी Bank में Zero Balance Account है तो उसमें कोई दूसरा Account Open नहीं हो सकता और अगर आपका पहले से ही कोई Bachat Account है तो उसे Zero Balance Account Open करवाने के 30 दिनों के अंदर – अंदर ही पहले वाला Account बंद करवाना पड़ेगा.

क्या PM Jan Dhan Yojana के अंतर्गत संयुक्त खाता खोला जा सकता है ?

हाँ, PM Jan Dhan Yojana के अंतर्गत संयुक्त खाता खोला जा सकता है.

PM Jan Dhan Yojana के अंतर्गत बैंक अकाउंट खोलना का क्या लाभ है ?

PM Jan Dhan Yojana के अंतर्गत बैंक अकाउंट खोलने पर योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली Subsidy और DBT का पूरा लाभ मिलेगा.

Accidental Bima Rashi कैसे मिलेगी ?

Accidental Bima Rashi लेने के लिए उस Bank में जाकर जहाँ Applicant का Zero Balance Account है, वहां Form  भरना पड़ता है और उसको वहीं पर जमा करवाना पड़ता है तभी आपको Accidental Bima की रकम मिलेगी.

Leave a Comment