LIC HFL Vidyadhan Scholarship: LIC ने एक New Sceam शुरू की है, जो 10 वीं और 12 वीं पास छात्रों के लिए है. इस Sceam के अंतर्गत उन छात्रों को Scholarship देने का निर्णय किया गया है, जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है. इसमें अलग-अलग Scholarship के अलग-अलग Benifits दिए गये है. जिन छात्रों ने 10 वीं और 12 वीं कक्षा पास कर ली है उनको Post- Graduation तक की Scholarship दी जाएगी. जिससे वे अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएँगे. यह Sceam लड़के और लडकियों दोनों के लिए है.

मुख्य तथ्य
योजना | LIC HFL Vidyadhan Scholarship Yojana |
किसने शुरू की | LIC Housing Finance Limited |
उद्देश्य | गरीब बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देना |
लाभ | 15000 से 25000 रुपए प्रति वर्ष |
लाभार्थी | 11वीं – Post Graduation तक के छात्र |
Apply | Online |
Official Website | buddy4study.com |
Helpline number | 011-430-92-248 |
Email id | [email protected] |
उद्देश्य
छात्रों की शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए यह Sceam चलाई गई है. इस Sceam का मुख्य उद्देश्य यह है कि जो गरीब परिवार के बच्चे होते हैं, जिनकी पारिवारिक आय बहुत कम होती है उन छात्रों को पढ़ने में सहायता मिल पाए यही इसका मुख्य उद्देश्य है. क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि पढ़ाई में अच्छे होने के बावजूद भी कई बच्चों की पढ़ाई बीच में ही छुट जाती है. जिसके कारण शिक्षा का स्तर भी निचे आ जाता है.
इस Yojana के तहत 11 वीं – Post- Graduation तक की पढ़ाई के लिए Scholarship देकर बच्चों के ऊपर से पढ़ाई के Extra Burden को कम किया है. अब वे अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएगें. पैसों की मजबूरी के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी नही पड़ेगी.
लाभ एवं विशेषताएं
- Scheme के अंतर्गत 10th पास और 12th पास लड़के और लडकियों को 15000 रूपये की सालाना Scholarship दी जाती है.
- लडकियों को प्राथमिकता दी गयी है.
- Scholarship को दो हिस्सों में दिया जाता है.
- Scholarship लेने के लिए जरूरी है कि छात्र के 10th और 12th Class में 60% से अधिक अंक आए हो.
- 10th और 12th पास छात्रों के लिए Scholarship 2 सालों तक दी जाती है.
- Graduation के छात्रों के लिए 3 साल तक Scholarship दी जाती है.
- जब तक उनकी Graduation Complete नहीं हो जाती Scholarship में हर साल 25000 रूपये दिए जाएँगे.
- Post Graduation की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए 20000 रूपये की Scholarship दी जाती है.
- Post Graduation Scholarship 2 सालों तक दी जाती है.
- आप घर बैठे Scholarship के लिए Online आवेदन कर सकते हैं.
किसके लिए है यह Scholarship Yojana
- जिस भी Student ने 10th और 12th Class में 60% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, वह इस Scholarship का लाभ उठा सकता है.
- इस Scholarship के अंतर्गत कम आय वाले परिवारों के बच्चों को शामिल किया गया है.
- यह Scholarship लड़के और लड़कियों दोनों के लिए है.
- जिस परिवार की 3 लाख 60 हजार रुपए से कम वार्षिक आय हैं, उस परिवार के छात्र ही इस Sceam में आवेदन कर सकते हैं.
- LIC Sceam के अंतर्गत Single Parent के बच्चों को, अनाथ बच्चों को और किसी सीरियस बीमारी से जूझ रहे बच्चों को और Covid से Effective बच्चों को Scholarship दी जा रही है.
- अगर आवेदन करने वाले छात्र के घर में कमाने वाले सदस्य की नौकरी पिछले 1 साल से नहीं है, तो वह छात्र भी Yojana में आवेदन कर सकता है.
- Scholarship के अंतर्गत 10वीं और 12वीं में पढ़ रहे बच्चों के लिए नहीं है. यह उन बच्चों के लिए है, जिन्होंने 11th और Graduation में Admission ले लिया है. वही Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- Scholarship देने के दौरान छात्र की Attendance Rate भी देखा जाएगा.
- उसका Discipline और 60% से अधिक अंकों की Marksheet भी देखी जाएगी.
Important Documents
Stundent का Aadhar Card | पिछली Class की Marksheet |
Annual Family Income Proof | Admission Certificate |
इस वर्ष की College की Fees की Recipt | राष्ट्रीयकृत बैंक में Stundent का Account (सरकारी बैंकों को परमिशन नहीं दी गई है) |
विकलांग और जाति प्रमाण पत्र |
Types of scholarship
- Scholarship For Class 10th Passed Student
- Scholarship For 12th Passed Student
- Scholarship For Graduation Pass Student
Scholarship For Class 10th Passed Student
- Scholarship के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 10th Class में 60% से अधिक अंक लिए हो और 11th Class में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में ही Admission लिया गया हो.
- Scholarship के लिए छात्र के Annual Family Income 360000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए
Scholarship For Graduation
- Graduation में Scholarship लेने के लिए आपको मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान में Admission करवाना होगा.
- छात्र के 12th Class में कम से कम 60% अंक जरूर होने चाहिए.
- Annual Family Income 360000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
Scholarship For Post Graduation
- Post Graduation में Scholarship लेने के लिए भी आपको मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय में Admission लेना होगा.
- Post Graduation से पहले की पढ़ाई में आपके 60% अंक जरूर होने चाहिए.
- Annual Family Income 360000 रुपए से अधिक नहीं होने चाहिए.
Scholarship लेने के लिए Documents
- Student ने जिस भी Class में Admission लिया है, उसकी Admission और Fees Recipt
- Last Class Marksheet
- Student’s Attendance और Discipline Report
Online Process
- सबसे पहले आपको LIC HFL Vidyadhan Scholarship की Official Website के Home Page को Open करना है.
- अब यहाँ पर जिस भी Class के लिए Scholarship लेनी है, वहां पर Apply Now के Option पर Click करना है.
- अब login With के Page पर अपने Mobile Number और Email ID से Register कर ले.
- अब एक New Page Register With Buddy4Study का आपके सामने Open हो जाएगा.
- यहाँ पर आपको अपना First और Last Name, Mobile No, Email ID, 8 Number से ज्यादा का Password भर के Confirm Password भी भर दें.
- Confirm Password में उसी Password को दुबारा से भरना है.
- अब Register के Option पर Click कर दें.
- अब आपके Mobile पर एक OTP आएगा जिसे Enter The Correct OTP के Box में भर कर Verify OTP पर Click कर दें.
- अब Next Page में आपको जिस Class के लिए Scholarship लेनी है उसे भरें.
- अब State, Gender, Religion, Languages और Disability के बारे में भर के Update के Option पर Click कर देना है.
- अब Next Page पर Start Application के Option पर Click कर देना है.
- अब आपसे Scholarship के लिए Class, Last Class की Percentage और Annual Family Income के बारे में पूछा जाएगा.
- फिर आपको Check Your Eligible के Option पर Click करके Continue पर Click कर दें.
- अब New Page Open हो जाएगा.
- यहाँ पर Screen पर Registration में दी गयी सारी जानकारी आ जाएगी.
- अब इसी Page पर आपको अपना Mobile No, Date Of Birth, Gender, Catagory, Aadhar No, Annual Family Inacome, Disability और Parmanent Address भर के Save & Continue के Option पर Click कर दें.
- अब Screen पर आपकी Last Pass Class और Present Class के बारे में सारी Information भर देनी है.
- फिर Academic Details और Marks Details भरनी है.
- अब Save के Option पर Click कर दें.
- अब Family Members के Option पर Click करके Add Family पर Click करना है.
- अब Add Family Members में Details भर के Save पर Click कर देना है.
- अब Documents के Option पर Click करके अपना Passport Size Photo, Aadhar Card की Copy, Current Year School Fees Recipt, Current Year Addmision Proof, Family Income Proof, Last Class की Marksheet और Bank Passbook Details की Photocopy Upload करके Save & Continue पर Click कर दें.
- फिर Bank Details पर Click करके Add Bank Details के Box में अपना Name Bank Account No, IFSE Code और Bank Name भर के Save कर लें.
- अब More About Yourself के Box में पूछी गयी सारी जानकारी भर के निचे लिखी गयी बातें ध्यानपूर्वक पढ़कर उनको Tik कर दें.
- अब Preview पर Click करें.
- अब आपका Online आवेदन Complete हो चूका है.
Scholarship Result देखने के लिए Process
- Result देखने के लिए आपको LIC HFL Vidyadhan Scholarship की Official Website के Home Page को Open करना होगा.
- Home Page में सबसे उपर Results पर Click करें.
- आपको जिस भी Class की Scholarship का Result Check करना है, उसे Search में भर दें.
- जिन छात्रों का नाम Scholarship List में आया होगा, उनकी Name List निचे दिखाई दे जाएगी.
- अब यहाँ से आप Result Check कर सकते हैं.
Frequently Asked Questions – LIC HFL Vidyadhan Scholarship
Yojana के अंतर्गत कौन- कौन सी Scholarship आती हैं ?
10th, 12th और Graduation पास छात्रों के लिए Scholarship दी गई है.
आवेदन की Date कब की है ?
Last आवेदन 30 Septmber 2023 में किए गये थे. वर्ष 2024 के आवेदन अभी शुरू नही किए गये हैं.