विश्वकर्मा योजना 2024 – PM Vishwakarma Yojana in Hindi: यह Yojana प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरू की है. यह Yojana कारीगरों और शिल्पकारों के लिए बनाई गई है. Yojana की मदद से छोटे कारीगरों को आर्थिक रूप से सहायता मिलेगी. यह Yojana सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है. यह केंद्र सरकार की योजना है.
योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण देने का प्रावधान भी है. प्रशिक्षण के दौरान हर रोज 500 रूपये दिया जाएगा. कौशल प्रशिक्षण लेने के बाद 15000 रूपये Tool Kit खरीदने के लिए दिए जाएंगे. Yojana के अंतर्गत 5-7 दिनों (40 घंटे) की Traning दी जाती है.
Yojana के अंतर्गत आने वाले 18 व्यवसाय में काम कर रहे कारीगर और शिल्पकार Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं. योजना के अंतर्गत दो किस्तों में आवेदक को 300000 रूपये तक का Free Loan मिलता है.

योजना के मुख्य तथ्य
योजना | पीएम विश्वकर्म योजना 2024 |
कब शुरुआत हुई | 17 जुलाई 2023 |
किसने शुरुआत की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने |
सम्बन्धित विभाग | केंद्र सरकार |
मंत्रालय | सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय |
योजना का उद्देश्य | नये रोजगार के अवसर पैदा करना |
लाभार्थी | 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक जो स्वरोजगार से जुड़े हैं. |
Official Website | pmvishwakarma.gov.in |
Toll Free Helpline Number | 011-23061574 |
Email ID | [email protected] |
उद्देश्य
यह केंद्र सरकार की योजना है. इसका उद्देश्य कारीगर और शिल्पकारों को Free में बिना किसी गारंटी के Loan देना भी है, उस Loan से वह अपने कोशल में सुधार कर सकते हैं. और आपको जो भी उपकरण चाहिए वह ले सकते हैं. Yojana की सहायता से डिजिटल लेन-देन में भी प्रोत्साहन मिलेगा.
Yojana के अंतर्गत Loan पर ब्याज दर 5% है. Yojana के अंतर्गत आने वाले 18 व्यवसाय में काम कर रहे कारीगर और शिल्पकार Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस Yojana की लागत 13000 करोड रुपए है. योजना के अंतर्गत दो किस्तों में आवेदक को 300000 रूपये तक का Free Loan मिलता है. पहली क़िस्त 1 लाख रूपये की होती है और दूसरी क़िस्त 3 लाख रूपये की होती है.
लाभ एवं विशेषताएं
- यह Yojana सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है.
- यह एक केंद्रीय योजना है.
- Yojana की सहायता से डिजिटल लेन-देन में भी प्रोत्साहन मिलेगा.
- इस Yojana की लागत 13000 करोड रुपए है.
- इस Yojana में स्वरोजगार से जुड़े असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को (जो हाथ और औजारों से काम करते हैं) जोड़ा गया है.
- 1 वर्ष में 5 lakh आवेदन की स्वीकार किये जाएंगे.
- Yojana के अंतर्गत 18 प्रकार के व्यवसाय को जोड़ा गया है.
- Yojana के अंतर्गत कम ब्याज दर पर Loan मिलने की वजह से आप अपना स्वयं का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं.
- Traning आवेदक के District में ही होगी.
- 7 दिन की Traning के Per Day 500 रूपये के हिसाब से 3500 रूपये मिलेंगे.
- Traning पूरी होने के बाद आपको ID Card और Certificate मिलेगा.
- इस ID Card और Certificate को दिखाकर आप किसी भी Company में काम कर सकते हैं.
किसके लिए है यह योजना – PM Vishwakarma Yojana
- 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के नागरिक होने चाहिए.
- एक परिवार में से एक नागरिक ही योजना का लाभ उठा सकता है.
- आवेदक के पास विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड होना चाहिए.
- जिस व्यक्ति ने पिछले 5 वर्षों में स्वरोजगार व्यवसाय, विकास के लिए केंद्र सरकार या राज्य सरकार की इसी तरह की Loan आधारित योजनाओं जैसे PMEGP Scheme, PM Mudra Loan Yojana के अंतर्गत Loan नहीं लिया हो वही इस Yojana का लाभ उठा सकता है.
- सरकारी नौकरी वाला व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता.
- फिर जिस परिवार में किसी भी सदस्य की सरकारी नौकरी है, उस परिवार का कोई भी सदस्य इसका लाभ नहीं उठा सकता.
- Yojana की Official Website Pm vishwakarma.gov.in पर पंजीकरण अनिवार्य है.
- आवेदन के लिए अपने नजदीकी CSC Centre, MSME DFO और DIC ( जिला उद्योग केंद्र) में Contact करना है. इसके अलावा आप Yojana की Official Website पर भी आवेदन कर सकते हैं.
- Yojana का लाभ उठाने के लिए Mobile No Aadhar Card से Link जरुर होना चाहिए और E-KYC भी जरुर होनी चाहिए.
Important Documents
आवेदक का आधार कार्ड | मोबाइल नंबर |
बैंक डिटेल्स | राशन कार्ड |
कारीगर पंजीकरण | पैन कार्ड |
बैंक पासबुक | पासपोर्ट साइज फोटो |
निवास प्रमाण पत्र | आयु प्रमाण पत्र |
Registration Online Process (CSC Centre)
- सबसे पहले आप Yojana की Official Website pmvishwakarma.gov.inके Home Page को Open करें.
- अब Right Side में Login के Option पर Click करने पर CSC Login पर Click करें.
- CSC Login में दूसरा Option Register Artist पर Click करें.
- अब एक New Page Open हो जाएगा.
- यहाँ पर CSC Id, Password Enter करके Login कर दें.
- अब Registration Now का पेज Open हो जाएगा.
- यहाँ पर आपको No के Option पर Click करके Continue पर Click कर देना है.
- अब Aadhar Verification का Page Open हो जाएगा.
- यहाँ पर आपको Aadhar Card के Linked Mobile No और Aadhar No भर दें.
- अब Captcha Code भर के Continue के Option पर Click कर दें.
- अब Login का Page Open हो जाएगा.
- यहाँ पर आपको अपना Mobile No और Captcha Code भर के Login पर Click कर देना है.
- अब One Time Password का पेज Open हो जाएगा.
- यहाँ पर आपको Mobile में आया हुआ OTP No भरके Continue पर Click कर देना है.
- अब एक New Page Open हो जाएगा, जहाँ आपको Aadhar No भरकर निचे Tik कर दें.
- अब Verify Biometric पर Click कर दें.
- अब Aplication Complete हो चूका है.
- अब Personal Details का Page Open हो जाएगा.
- यहाँ पर आपको पूछी गयी सारी Details जैसे Marital Status, Gender, Categary आदि भर देनी है.
- अब निचे Page पर Contact Details और Family Details भर दें.
- अगर Family Details में New Member को Add करना है तो Right Side में ADD ROW पर Click कर दें.
- अब एक New ROW आ जाएगी, जिसमे आप New Member की Details भर सकते हो.
- अब Current Address में Same as Aadhar Address पर Click करके Gram Panchayt के Option पर Yes कर दें.
- अब Gram Panchayt को Select कर लें.
- अब Profession/ Trade Details में अपना Profession Select कर लें.
- अब Business Address भर के Next पर Click कर दें.
- अब Saving Bank Details में Bank Name, IFSD Code, Name Of Branch, Account Number, Confirm Account Number में फिर से अपना Account Number भर देना है.
- अब Loan के लिए Credit Support में YES भर दें.
- अब Loan Amount भर के निचे Loan Purpose भी भर दें.
- अब Digital Incentive Details में YES भर दें.
- अब UPI ID और Linked Mobile No भर के Next के Option पर Click कर दें.
- अब Marketing Support के लिए जो Support चाहिए उस Option पर Click करके NEXT पर भी Click कर लें.
- अब Declaration Details को पढ़ कर I Agree के Option पर Yes
- भर के Submit पर Click कर देना है.
- अब Application Submitted के Page पर Application No आएगा उस No को आपको Save कर लेना है.
- अब Done पर Click के दें.
- अब PM Vishwakarma Registration के Page पर वो Form दिखेगा जो आपने अभी भरा है, उस Form को Download करके अपने पास Save कर लें.
NOTE: Registration CSC Center में ही जाकर करवाना पड़ेगा. घर बैठकर Online Process का कोई प्रावधान नही है.
Online Status Check Process
- सबसे पहले आप Yojana की Official Website pmvishwakarma.gov.in के Home Page को Open करें.
- अब Right Side में Login के Option पर Click करने पर Applicant Beneficiary Login पर Click करे.
- अब Login का Page Open हो जाएगा.
- यहाँ पर आपको अपना Mobile No और Captcha Code भर के Login पर Click कर देना है.
- अब One Time Password का Page Open हो जाएगा.
- यहाँ पर आपको Mobile में आया हुआ OTP No भरके Continue पर Click कर देना है.
- अब आपके सामने Status का Page Open हो जाएगा.
- अब आप Status Check कर सकते हैं.
NOTE:Registrationकरवाने के बाद आप अपने आवेदन का Status घर बैठकर Online देख सकते हैं.
Loan के लिए Online Process
Registration करते समय ही Loan ले लिए Apply कर सकते हैं.
Traning Centre Online Selection Process
- सबसे पहले Yojana की Official Website के Home Page को Open करें.
- अब Page की Right Side में Login पर Click करने पर सबसे निचे TP/TC Login के Option पर Click करना है.
- अब login का Page Open हो जाएगा.
- यहाँ पर आप अपना User Name और Password भर के Login पर Click कर दें.
- अब Next Page पर आप ID Password और Captcha Code भर के Sign In पर Click कर दें.
- अब Next Page पर आपके सामने 2 Option आएगें.
- इन में से आपको Traning Centre के Option पर Click करना है.
- अब आपके सामने Traning Centre की List आ जाएगी.
- यहाँ पर आप अपना राज्य और जिला Select कर लें.
- अब Screen पर आपके जिले के सभी Traning Centre और उनके Contact Number भी Show हो जाएँगे.
- अब अपना Traning Centre Select कर लें.
Tool Kit के लिए Online Process
- सबसे पहले आप Yojana की Official Website pmvishwakarma.gov.in के Home Page को Open करें.
- अब Right Side में Login के Option पर Click करने पर Applicant Beneficiary Login पर Click करे.
- अब Login का Page Open हो जाएगा.
- यहाँ पर आपको अपना Mobile No और Captcha Code भर के Login पर Click कर देना है.
- अब One Time Password का Page Open हो जाएगा.
- यहाँ पर आपको Mobile में आया हुआ OTP No भरके Continue पर Click कर देना है.
- अब एक New Page Open होगा.
- Page के Left Side में 1st Option Choose Free RS.15000 ToolKit e-Voucher के Option पर Click करें.
- अब Next Page पर आपको जो भी Kit चाहिए उसे Select करके Submit कर Click कर दे.
- फिर Registration Mobile Number पर Link आ जाएगा.
- Link की Help से ToolKit की राशि आपके Bank Account में भेज दी जाएगी.
- अब Congratulation का Page Open होगा, जहाँ आपको OK पर Click कर देना है.
- अब आपका Tool Kit के लिए Online Process Complete हो चूका है.
Yojana के अंतर्गत आने वाले व्यवसाय
बढई | नाव निर्माता |
लोहार | सुनार |
मूर्तिकार | राजमिस्त्री |
टोकरी बनाने वाला | चटाई बनाने वाला |
झाड़ू बनाने वाला | गुड़िया और खिलौना निर्माता |
नाई | धोबी |
दर्जी | मछली पकड़ने के जाल बनाने वाला |
Loan के लिए बैंकों के नाम
अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक | अक्षय तृतीया ग्रामीण बैंक |
लघु वित्त बैंक | सहकारी बैंक |
गैर बैंकिंग की कंपनियां | सूक्ष्म वित्त संस्थान |
Frequently Asked Questions – PM Vishwakarma Yojana
योजना के अंतर्गत पहली किस्त में Loan की राशि कितनी मिलती है ?
यह लोन राशि 100000 रूपये की होती है.
पहली किस्त का Loan कितने समय तक चुकाना होता है ?
यह Loan राशि 18 महीने तक चुकानी होती है.
दूसरी किस्त में कितनी Loan राशि मिलती है ?
दूसरी किस्त में Loan राशि 200000 रूपये तक की होती हैं.
दूसरी क़िस्त में Loan राशि को कितने समय में भरना होता है ?
दूसरी क़िस्त में Loan राशि को 30 महीना के अंदर भर देना होता है. दूसरी Loan की किस्त उन आवेदक को ही मिलेगी जो डिजिटल लेन-देन करते हैं या जिनके पास एक Standard Loan Account या फिर जो लोग उन्नत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं.
क्या पीएम विश्वकर्मा का लाभार्थी PMEGP के लिए आवेदन कर सकता है ?
हां, लेकिन जो Loan विश्वकर्मा Yojana के लिए लिया गया है, उस Loan को चुकाने के बाद ही PMEGP Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं.
शिलाई मशिन